31/03/2024
ED की जांच में जब केजरीवाल से पूछा गया की:
अरविंद ने शराब नीति की फाइल दी की नही, तो केजरीवाल का जवाब था की उसको याद नही,
अपनी फोन और लैपटॉप की पासवर्ड पूछा तो जवाब था की वो भूल गया।
अब सवाल है की
ऐसे हर बात को भूलने वाला व्यक्ति जो अपनी यादस्त खो बैठा है, उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री या अन्य जम्मेदारी पद पर बिठाना उचित होगा।
कल को देश या प्रदेश की सुरक्षा की मामला हो या फिर करोड़ों जनता की जान की मामला हो, किसी पद पर बिठाने के बाद अगर ये व्यक्ति भूल गया तो देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है और लाखों लोगों की जान जा सकती है।
इस लिए देश की सुरक्षा के लिए ऐसे व्यक्ति से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए और जनता भी ऐसे व्यक्ति की हाथ सत्ता और अपनी भविष्य ना सौंपे तो देश के लिए अच्छा होगा।
Aam Aadmi Party - Delhi Arvind Kejriwal Raghav Chadha Bhagwant Mann AAP Express Aam Aadmi Party - Punjab