
27/02/2024
इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन 'गगनयान' के
चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम सामने आ गए हैं. इनके नाम हैं ग्रुप
कैप्टन प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्ण और विंग
कमांडर सुभांशु शुक्ला. पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन
गगनयान के इन चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स
पहनाए हैं. इन चारों की रूस में ट्रेनिंग हो चुकी है. फिलहाल
ये सभी बेंगलुरू में एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग कर
रहे हैं.