CKTV India Update

CKTV India Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CKTV India Update, Media/News Company, Delhi.

27/08/2025

Priyanka Gandhi और Rebant Reddy के बिहार यात्रा पर मंत्री Jayant Raj का तंज PM मोदी के बिहार दौरा पर कर दिया खुलासा!

01/06/2025

आज मैं अपने प्रिय गुरुजी उमेश सर से मिला — वो महान शिक्षक जिन्होंने मुझे उस समय पढ़ाया, जब मेरे पास फीस देने के लिए भी कुछ नहीं था।
मेरे संघर्षों को देखकर सर ने मुझसे कभी फीस के लिए कुछ नहीं बोले, बल्कि हमेशा हौसला दिया, सही दिशा दिखाई और मेरी सबसे बड़ी ताकत बने।
आज उमेश सर डिप्टी कमिश्नर हैं, और मुझे गर्व है कि ऐसे महान गुरु ने मेरे जीवन को आकार दिया।
जब मैंने CKTV India News चैनल की शुरुआत की, तो उस सफलता के पीछे सर का आशीर्वाद, शिक्षा और प्रेरणा हमेशा साथ रही।

आज मैंने उन्हें मिठाई खिलाई — यह सिर्फ मिठाई नहीं थी, बल्कि मेरी तरफ से उनके प्रति कृतज्ञता का एक छोटा-सा प्रतीक था।

पटना के राजा बाजार, पीलर नंबर 68 के पास स्थित Career Kanchan Civil Service Academy केवल एक कोचिंग संस्थान नहीं है —
यह एक ऐसा स्थान है, जहां से सैकड़ों छात्रों ने BPSC, दरोगा और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर सफलता पाई है।

उमेश सर, आपको शत-शत नमन।
आप जैसे गुरु जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं।

 #शाहजहांपुर  :- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां 52 साल की महिला को 30 साल के यु...
21/03/2025

#शाहजहांपुर :- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां 52 साल की महिला को 30 साल के युवक से प्यार हो गया। यह रिश्ता करीब 9 साल तक चला, इस दौरान महिला ने अपने परिवार और 8 बच्चों तक को छोड़ दिया। महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है।

प्रेमी से शादी की जिद में महिला ने अपने पति से तलाक भी ले लिया, लेकिन जब वह युवक के पास निकाह की बात लेकर पहुंची, तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। इस पर महिला थाने जा पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी शादी कराई जाए, वरना वह जान दे देगी।

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह इस रिश्ते को सिर्फ "टाइम पास" समझ रहा था और उसे उम्मीद नहीं थी कि महिला इस हद तक चली जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हज़ारों किलोमीटर दूर जब कोई अपना घर लौटता है तो ख़ुशी ऐसी दिखती है.ये ख़ुशी तब और बढ़ जाती है, जब वो अपना किसी एक शहर से...
19/03/2025

हज़ारों किलोमीटर दूर जब कोई अपना घर लौटता है तो ख़ुशी ऐसी दिखती है.

ये ख़ुशी तब और बढ़ जाती है, जब वो अपना किसी एक शहर से दूसरे शहर या देश नहीं... अंतरिक्ष से धरती लौट रहा हो.

सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव यानी गुजरात के झुलासन में लोगों ने कुछ ऐसे जश्न मनाया.

धैर्य की जीत सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में थीं, लेकिन उनका मन धरती पर था। तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई।...
18/03/2025

धैर्य की जीत

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में थीं, लेकिन उनका मन धरती पर था। तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी में देरी हो गई। 9 महीने अकेले रहना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। हर दिन उन्होंने खुद को मजबूत बनाए रखा। रिसर्च जारी रखा और इंतजार किया।
धरती पर लोग उनकी बहादुरी की कहानियां सुन रहे थे। अंततः वह दिन आया, जब उनके साथी उन्हें लेने पहुंचे। उन्होंने धैर्य, साहस और आत्मविश्वास से दुनिया को सिखाया कि कठिनाइयों के आगे झुकना नहीं चाहिए। अगर मन में दृढ़ निश्चय हो, तो कुछ भी असंभव नहीं।

 ुशखबरी --  ा_में_नहीं_लगेगा_जाम_◆  तीन जोन में बांटा रूट इ रिक्सा के लिए अलग है वयवस्था....👉🏿👉🏿   ग्रीन जोन -  सीडीए बि...
18/03/2025

ुशखबरी -- ा_में_नहीं_लगेगा_जाम_
◆ तीन जोन में बांटा रूट इ रिक्सा के लिए अलग है वयवस्था....

👉🏿👉🏿 ग्रीन जोन - सीडीए बिल्डिंग, पटना जंक्शन, लोहानीपुर, खेमनीचक, अशंक राजपथ, गायधाद, खाजेकलां चौक, पटना सिटी, कंकड़बाग, कुम्हरार, गुलजारबाग, हनुमान नगर, सिधारा पुल, एतवारपुर, जीरो माइल, आइएसबीटी बैरिया, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में ग्रीन कोडिंग के जरिये ऑटो का परिचालन होगा

👉🏿👉🏿 येलो ज़ोन - राजाबाजार, आशियाना, जगदेव पथ, मल्टी लेवल पार्किंग, बोरिंग रोड पाटलिपुत्र, बांसघाट, राजपुर पुल. कुर्जी दीधा फेजर रोड, सगुना मौड़, राम नगरी, सोनपुर, हाजीपुर में येलो कोडिंग के जरिये ऑटो का परिचालन होगा.

👉🏿 👉🏿 ब्लू ज़ोन - जीपीओ, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ, बिरला कॉलोनी, जगदेव पथ, पुरंदरपुर में ब्लू कोडिंग के जरिये ऑटो का परिचालन होगा.

18/03/2025

इस वीडियो को ध्यान से देखिये...तेजस्वी यादव जब कोमल पासवान के घर वीडियो कॉल किये तब कोमल की बाहन ने बताया की राजपूत सिर्फ मेरी बहन को इसलिये गाड़ी से कुचल दिया क्यों की उसके घर पर कीचड़ मिट्टी फेका जा रहा था होली खेलते समय..और लड़किओं को इतनी भद्दीभद्दी गाली दी गयी है, वीडियो मे कोमल पासवान की बहन पूरी कहानी बता रही है 🙏

राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ में, 16 साल पहले सूबेदार कंवरपाल सिंह एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। लेकिन इससे पहले उन...
17/03/2025

राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ में, 16 साल पहले सूबेदार कंवरपाल सिंह एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। लेकिन इससे पहले उनके साथियों ने उनसे एक वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए 26 फ़ौजी उनकी बेटी की शादी में पहुंचे और पिता के फ़र्ज़ निभाए। बेटी की डोली सजाने से लेकर, स्टेज पर मौजूद होने और मेहमाननवाज़ी करने तक, इन सभी सच्चे साथियों ने शादी में कई अहम रस्में निभाईं।

इस दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। पिता की जगह 26 जवान दुल्हन के साथ खड़े थे और सारी रस्में अदा कर रहे थे।

कुतिना गाँव के कंवरपाल सिंह ने 16 साल पहले अपने साथियों से कहा कि जब भी उनकी बेटी की शादी हो, उन सबको ज़रूर आना होगा, और जवानों ने उनके ना रहने के बावजूद शादी में पहुंचकर उनकी इच्छा को पूरा किया।

सभी जवान 6 मार्च को बेटी की शादी में परिवार का हिस्सा बनकर शामिल हुए। वह अपनी बेटी की तरह दुल्हन की डोली को स्टेज तक लेकर गए। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग रस्में भी निभाईं और बेटी की विदाई की।

जवानों को अकसर काफ़ी कठोर समझा जाता है, लेकिन इस वाक़ये ने साबित कर दिया कि हमारे देश के फौजी ऊपर से जितने कठोर हैं, दिल से उतने की कोमल भी! रिश्ते निभाना, दोस्त के ना होने के बाद भी दोस्ती क़ायम रखना कोई इनसे सीखे!

दोस्ती का इससे अच्छा नज़ारा और कहाँ देखने को मिलेगा?

[ Indian Army | Humanity | Motivation | Marriage | Army Jawan | Inspiring |

बेटी चाहे किसी की भी हो न्याय मिलना ही चाहिए  #गाड़ी_संभालकर_चलाए आपका एक गलती किसी के जलते दिए बुझ जाते है किसी के घर म...
17/03/2025

बेटी चाहे किसी की भी हो न्याय मिलना ही चाहिए
#गाड़ी_संभालकर_चलाए आपका एक गलती किसी के जलते दिए बुझ जाते है
किसी के घर में रंगो का त्योहार मनाया गया तो किसी के आंखे उन आसूंओं से डूब गए जो कि इस बेटी के लिए निकल रहे है #औरंगाबाद
Aurangabad police -Bihar
Reporter chitranjan kushwaha Cktv india

ये बिहार के औरंगाबाद के अनुसूचित जाति से आने वाले विनय पासवान जी की बेटी कोमल है।इसने सामंती वर्ग वाले सन्नी सिंह नाम के...
16/03/2025

ये बिहार के औरंगाबाद के अनुसूचित जाति से आने वाले विनय पासवान जी की बेटी कोमल है।

इसने सामंती वर्ग वाले सन्नी सिंह नाम के लड़के को होली के मौके पर जबरन रंग लगाने से मना कर दिया, इसके बाद सन्नी सिंह ने कोमल को गाड़ी से कुचल कर मार दिया।

सन्नी का बाप लोजपा का नेता और रफीगंज विधानसभा से भावी प्रत्याशी है।

Chirag Paswan जी इस मुद्दे पर नहीं बोलेंगे। नीतीश के ❤️ Da सुशासन में बिहार में ओबीसी एससी की जान की कोई कीमत नहीं रह गई हैं!!

मुंगेर जिले के ERSS (Dial 112) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह कर्तव्य प...
15/03/2025

मुंगेर जिले के ERSS (Dial 112) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो गए। की ओर से उन्हें #विनम्र_श्रद्धांजलि I

दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार स्व. संतोष कुमार सिंह के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।

स्व. संतोष कुमार सिंह कैमूर जिले के मोहनिया थानांतर्गत पिपरिया गांव के निवासी थे। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।

Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar Munger Police Kaimur police

जब पूरी दुनिया होली मना रहा है तब मुंगेर में एक ASI ड्यूटी निभाते हुए जान से हाथ धो बैठा … इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था वक़...
15/03/2025

जब पूरी दुनिया होली मना रहा है तब मुंगेर में एक ASI ड्यूटी निभाते हुए जान से हाथ धो बैठा … इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था वक़्त रहते घटना स्थल पर पहुँच गये थे …और अपराधियों ने इन्हें पीट पीट कर हत्या कर दी …!

ये भी किसी के बेटा किसी का बाप और किसी के पति थे ..

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CKTV India Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share