Navyug Kesari

Navyug Kesari Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Navyug Kesari, Digital creator, chander vihar main Road, Delhi.

"सच्ची खबर, सही समय पर।
लोकल और राष्ट्रीय समाचार, फैक्ट-आधारित रिपोर्टिंग, और आपकी हर खबर की अपडेट।
Navyug Kesari News – जहाँ हर खबर है आपकी पहुंच पर।"
follow us Navyug Kesari
https://www.instagram.com/navyugkesarinews?igsh=MXd4anF1b2M4a2RuNw==

✨ पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत ✨लखनऊ। गुरु नानक देव जी के पवित्र उपदेशों और सिख परंपरा...
28/10/2025

✨ पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत ✨

लखनऊ। गुरु नानक देव जी के पवित्र उपदेशों और सिख परंपराओं की अमर ज्योति को जन-जन तक पहुंचाने वाली पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा का सोमवार को राजधानी लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ। यह ऐतिहासिक यात्रा दिल्ली के गुरुद्वारा मोतीबाग साहिब से प्रारंभ होकर अब बिहार के पटना स्थित गुरुद्वारा हरमिंदर साहिब तक पहुंचेगी, जहां गुरु गोविंद सिंह महाराज एवं माता साहिब कौर के पवित्र जोड़े साहिब को स्थापित किया जाएगा।

---

🌸 स्वागत समारोह में उमड़ा जनसैलाब

राजधानी लखनऊ में जब गुरु चरन यात्रा पहुंची, तो श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वयं उपस्थित होकर यात्रा का स्वागत किया। उनके साथ संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी तथा उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा भी मौजूद रहे।

स्वागत कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर, 8 नंबर चौराहा, डालीगंज पर आयोजित हुआ। यहां यात्रा संयोजक अशोक तिवारी, धनश्याम दास अग्रवाल, मनजीत सिंह तलवार, जगतार सिंह, पार्षद अभिलाषा सुदर्शन कटियार सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय और शहरवासियों ने श्रद्धापूर्वक स्वागत किया।

---

🚩 यात्रा का मार्ग और जनभागीदारी

पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा सोमवार को डालीगंज से निकलकर आईटी चौराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक, मेडिकल कॉलेज, नक्खास होते हुए अहियागंज गुरुद्वारा पहुंची।

यहां रजनीश कुमार गुप्ता, पार्षद नरेंद्र कुमार शर्मा, गिरीश गुप्ता, डॉ. गुरमीत सिंह सहित सिख समुदाय के अनेक गणमान्य लोगों एवं व्यापारियों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। रात्रि विश्राम अहियागंज गुरुद्वारा साहिब में हुआ, जहां कीर्तन दरबार और लंगर का आयोजन किया गया।

---

🕙 28 अक्टूबर का कार्यक्रम

28 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे यात्रा रकाबगंज, पंदेगंज होते हुए नाका गुरुद्वारा पहुंचेगी।
दोपहर 12:00 बजे यात्रा नाका, बांसमंडी, एपी रोड, बर्लिंगटन चौराहा होते हुए सदर गुरुद्वारा पहुंचेगी।
इसके बाद दोपहर 1:00 बजे कमांड अस्पताल, आलमबाग खालसा चौराहा, चंदरनगर गेट, मेट्रो स्टेशन आलमबाग चौराहा, संत कंवर राम मूर्ति मार्ग, कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए मानसरोवर गुरुद्वारा, आशियाना पहुंचेगी।

---

🙏 श्रद्धा और एकता का प्रतीक

यह पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरन यात्रा सिख परंपरा, गुरु महाराज की शिक्षाओं और समाज में एकता, सेवा व प्रेम के संदेश का प्रतीक है।
लखनऊ में इसका भव्य स्वागत न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण भी पेश किया।

---

#गुरुचरनयात्रा #पवित्रजोड़ा_साहिब

📜 Disclaimer: यह समाचार सामाजिक और धार्मिक महत्व की यात्रा की सार्वजनिक जानकारी पर आधारित है। Navyug Kesari किसी भी व्यक्तिगत या धार्मिक मत से संबंधित पक्ष नहीं रखता, केवल निष्पक्ष रिपोर्टिंग करता है।

Keep Supporting....
15/10/2025

Keep Supporting....

13/10/2025

*मुख्य समाचार*

🔸अब खत्म पाकिस्तान’: गृहयुद्ध की आग में सुलगे लाहौर-कराची, खूनी हिंसा में 30 से अधिक लोगों की मौत

🔸अफगान तालिबान का पाकिस्तानी सेना पर जवाबी हमला, कई चौकियों पर किया कब्जा, 5 पाक सैनिकों की मौत

🔸हमास ने गाजा शांति समझौते पर दूरी बनाए रखी, ट्रंप की योजना को बताया बेतुका

🔸‘भारत के साथ सम्बन्ध सुधारो’ अमरीकी सांसदों ने ट्रम्प को लिखा पत्र!

🔸ताइवान ALERT: चीन के 7 विमान व 8 युद्धपोत ADIZ में घुसे, तइपे ने बढ़ाई सुरक्षा

🔸4 घंटे चार्ज...5 घंटे काम, आ गया ई-ट्रैक्टर, महिलाएं भी खेत में दौड़ा सकेंगी

🔸उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके पैतृक घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

🔸पीएम मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का किया उद्घाटन

🔸IMF ने पाकिस्तान से $11 अरब के ट्रेड डेटा अंतर का जवाब मांगा, तो चीन-अमेरिका के आगे हाथ फैलाया

🔸सीकर में जहर खाकर मां और-4 बच्चों ने किया सुसाइड, फ्लैट में सड़ गई लाशें

🔸प्राइवेसी के कारण भारतीय कंपनियां छोड़ रही है गूगल-माइक्रोसॉफ्ट, जोहो पर शिफ्ट हो रहे लोग

🔸'अमेरिका के लिए भारत से संबंध बेहद अहम', PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले राजदूत सर्जियो गोर

🔸उत्तराखंड में CDS ने वेटरन्स को दिया सुझाव: बोले- देश में रणनीतिक सोच की कमी, ऐसा कुछ साझा ना करें जिससे सेना की छवि खराब हो

🔸लद्दाख में प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे विपक्षी दल: कांग्रेस, माकपा, AAP, सपा और JMM ने बातचीत शुरू की, तारीख तय नहीं

🔸पवन सिंह बोले- मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा; कल PK से मिली थीं पत्नी ज्योति सिंह

🔸ओडिशा की मेडिकल छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल में सामूहिक दुष्कर्म, BJP ने ममता सरकार को घेरा, विरोध में सड़क जाम

🔸राजस्थान के अलवर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, 2 साल से PAK महिला हैंडलर के संपर्क में था आरोपी

🔸किसानों पर मौसम ने बरपा कहर : बेमौसम बारिश से सोयाबीन की 60 प्रतिशत फसल नष्ट, मुआवजे की आस बाकी

❓ क्या दिल्ली में बढ़ रहे हैं अवैध प्रवासी?🔹 PS निहाल विहार पुलिस ने पकड़े छह अफ्रीकी नागरिक🔹 वीज़ा खत्म होने के बाद भी ...
13/10/2025

❓ क्या दिल्ली में बढ़ रहे हैं अवैध प्रवासी?
🔹 PS निहाल विहार पुलिस ने पकड़े छह अफ्रीकी नागरिक
🔹 वीज़ा खत्म होने के बाद भी रह रहे थे भारत में बिना वैध दस्तावेज़
🔹 क्या अब सख्त कार्रवाई का समय आ गया है?

सीएम योगी ने किया ऐलान — “सरदार पटेल थे अखंड भारत के शिल्पी”लखनऊ — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभभाई प...
13/10/2025

सीएम योगी ने किया ऐलान — “सरदार पटेल थे अखंड भारत के शिल्पी”

लखनऊ — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे, बल्कि अखंड भारत के सच्चे शिल्पी भी थे। उन्होंने कहा कि जूनागढ़ और हैदराबाद के नवाबों की नहीं चलने दी, और लौह पुरुष के सामने अंततः उन्हें भी समर्पण करना पड़ा। इसी के परिणामस्वरूप ये दोनों रियासतें भारत का हिस्सा बन सकीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रतिवर्ष सरदार पटेल का जन्मदिन “रन फॉर यूनिटी” के रूप में मनाती है। गुजरात के केवड़िया में स्थापित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आज न केवल देश का गर्व है, बल्कि पर्यटन और जन आदर का बड़ा केंद्र भी बन चुका है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जयंती का पावन अवसर है, और इस अवसर पर खेल एवं युवा मंत्रालय ने एक नया पोर्टल शुरू किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया कि प्रदेश में “सरदार @150” अभियान की शुरुआत की जा रही है।

> “प्रत्येक जनपद से पाँच युवा इस अभियान में शामिल होंगे, जो केवड़िया तक की यात्रा करेंगे और मार्ग में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी सरदार पटेल के आदर्शों और एकता के संदेश से प्रेरणा ले सके।

🇮🇳 सरदार पटेल — एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रणेता।

🗳️  #बिहार_विधानसभा_चुनाव_2025 को लेकर आज भाजपा पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक स...
13/10/2025

🗳️ #बिहार_विधानसभा_चुनाव_2025 को लेकर आज भाजपा पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

👉 बैठक की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी ने की,
और इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। 🇮🇳

💬 बैठक में बिहार के विकास, सुशासन और मजबूत एनडीए सरकार के संकल्प को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
भाजपा और एनडीए गठबंधन एक बार फिर बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा। 💪

🧭 लक्ष्य स्पष्ट है — बिहार में विकास, विश्वास और सुशासन की सरकार दोबारा!

🔸
🔸
🔸
🔸
🔸
🔸

🚨 सराहनीय कार्य — मुज़फ्फरनगर पुलिस 🚨थाना खतौली पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर अरशद पुत्र बसारत अली (निवासी सरधना, ...
13/10/2025

🚨 सराहनीय कार्य — मुज़फ्फरनगर पुलिस 🚨

थाना खतौली पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर अरशद पुत्र बसारत अली (निवासी सरधना, मेरठ) को घायल कर गिरफ्तार किया।

चोरी की ईको गाड़ी (UP14 FE 5408) व अवैध तमंचा बरामद।

यह कार्रवाई एसएसपी श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई।
अभियुक्त पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

📍

Jaha khodoge wahi Khuda hai.....
12/10/2025

Jaha khodoge wahi Khuda hai.....

12/10/2025

"पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर अफगान तालिबान का हमला, 15 पाक सैनिकों की मौत"
#सीमा_हमला #तालिबान_हमला #हादसा #सैन्यहानि

Navyug Kesari

12/10/2025

बागपत तिहरा हत्याकांड का खुलासा — मस्जिद में पढ़ने वाले दो नाबालिग निकले कातिल।पिटाई का बदला लेने के लिए हाथोंडे से पीटकर की मौलवी की पत्नी और बेटियों की हत्या

#बागपत #तिह्रहत्याकांड #मौलवीहत्या #क्राइमन्यूज़ #उत्तरप्रदेश #नाबालिगकातिल #हिंसाकांड #लोकलन्यूज़ #सच्चीकहानी

🚨 वाराणसी में नागा साधु का तांडव!कालभैरव चौकी इंचार्ज भी साधु के उग्र नशे से भयभीत, बुलेट और चाबी वहीं छोड़ भागे। सड़क प...
12/10/2025

🚨 वाराणसी में नागा साधु का तांडव!
कालभैरव चौकी इंचार्ज भी साधु के उग्र नशे से भयभीत, बुलेट और चाबी वहीं छोड़ भागे। सड़क पर लेटे साधु ने वाहनों और राहगीरों को किया परेशान! 🛑

#वाराणसी #नागासाधु #तांडव #पुलिसभी_हैरान

Address

Chander Vihar Main Road
Delhi
110041

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navyug Kesari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navyug Kesari:

Share