KM Hindi News

KM Hindi News KM Hindi News राजनितिक, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल जगत की सभी खबरों को दिखाता है।

07/02/2025

KM Hindi News: भारत लोक शिक्षा परिषद एकल अभियान का दिल्ली के प्रैस क्लब ऑफ इंडिया में इवेंट किया गया। KM Hindi News

KM Hindi News: एकता कपूर ने चाहत पाण्डे और अविनाश मिश्रा को नागिन 7 के लिया कास्ट किया। Video Link 👇https://youtu.be/M94...
25/01/2025

KM Hindi News: एकता कपूर ने चाहत पाण्डे और अविनाश मिश्रा को नागिन 7 के लिया कास्ट किया।
Video Link 👇
https://youtu.be/M94yGaOoqak?si=H51yy0CmgcticgAM

.7_

KM Hindi News: *Game Changer* Movie Exposing vote bank and corrupt politics with top actionGame Changer, which exposes t...
11/01/2025

KM Hindi News: *Game Changer* Movie Exposing vote bank and corrupt politics with top action

Game Changer, which exposes the words and deeds of politicians who earn more than two lakhs by buying a vote for two hundred or two thousand rupees and the corrupt and big liars who get votes by giving liquor, food and much more during the election season, is a film by director Shankar, starring South superstar Ram Charan, made in a budget of more than 450 crores, which presents many serious issues with complete honesty, such as why voting is not necessary for every voter even today, politicians who get votes by showing free rosy pictures to voters, this film made on many serious issues was released today in Hindi as well as other languages ​​in about 2100 screens.

Ram Charan's last record hit film RRR came about five years ago and now Ram Charan has made a comeback with this film resting on his shoulders.
Story Plot. One

In my opinion, this is a spicy political thriller film. Whenever the angry college student Ram (Ram Charan) sees injustice or oppression happening to someone, he cannot tolerate it. Then there is no mercy for the other person. He secretly loves a girl (Kiara Advani) studying in the same college. Seeing Ram's habit of getting angry, she asks him to channelize his anger for the benefit of the society and the country's development. Then Ram becomes an IAS officer and comes back as the district collector. And from here begins a labyrinth of money, hooliganism and politics of leaders who play for free, in which the poor voter gives his vote to these leaders for a little greed and after the elections, these leaders exploit them. Ram Charan has a double role in the film. Ram Charan will be seen doing strong acting in the role of both father and son. SJ Surya's acting is commendable, there are four songs in this nearly three hours long film. You can guess the grandeur and beauty of these songs from the fact that director Shankar spent Rs 75 crores in filming these songs. Kiara Advani looks very beautiful in the film.


KM Hindi News: Canadian Man Arrested for carries Crocodiles 🐊 Skull at Delhi Airport 😱
10/01/2025

KM Hindi News: Canadian Man Arrested for carries Crocodiles 🐊 Skull at Delhi Airport 😱


KM Hindi News: दिल्ली पहुंचे आकाश कुमार मित्तल, कहा— सस्पेंस थ्रिलर है 'मनचलों की मस्ती' अभिनेता आकाश कुमार मित्तल शुक्र...
09/01/2025

KM Hindi News: दिल्ली पहुंचे आकाश कुमार मित्तल, कहा— सस्पेंस थ्रिलर है 'मनचलों की मस्ती'

अभिनेता आकाश कुमार मित्तल शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। यहां वह अपनी मूवी 'मनचलों की मस्ती' के प्रमोशन के लिए आए थे। आकाश ने कहा कि मूवी का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है।

उन्होंने बताया कि सस्पेंस थ्रिलर है, जो आखिरी तक दर्शकों को सीट से उठने नहीं देगी। इसमें सस्पेंस और ड्रामे के कॉकटेल मिलेगा। फिल्म में हर मोड़ पर एक रोमांच देखने को मिलेगा। तेजी से बदलते दृश्यों, एक भूतिया बैकग्राउंड स्कोर और रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों से भरपूर 'मनचलों की मस्ती' रोमांच से भरी कहानी है। हाल ही में 'मनचलों की मस्ती' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। दिनेश शाहदेव ने इसका निर्देशन किया था, जबकि इसके निर्माता विजय कुमार अग्रवाल हैं। संदीप स्वरांश व शाहदेव ने इसकी कहानी लिखी है।

​झारखंड के रांची के रहने वाले आकाश ने इससे पहले 'सेटलमेंट' में भी अभिनय किया था। उन्हों ने कहा कि इस मूवी में काम करना काफी चैलजिंग रहा। उनके सहायक कलाकारों में करुणा सिंह, कल्पना, साक्षी श्रेया भी शामिल हैं।

सुंदर सिनेमैटोग्राफी और मनोरंजक कहानी दर्शकों को पूरे समय बांधे रखने का दम भरती है। आकाश ने कहा कि वे एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जो दर्शकों को अंत तक केवल अनुमान लगाने पर मजबूर करे। यही वजह रही कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में दिन—रात एक कर दिया है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को मनोरमा पिक्चर्स एंड एंटरटेनमेंट और विजय एंड टू स्टार्स एंटरटेनमेंट मिलकर लाए हैं। इस फिल्म का पूरे देश में वितरण का अधिकारी फर्स्ट फिल्म स्टूडियो एलएलपी के पास है।

KM Hindi News: धनश्री वर्मा के इन लड़को से थे अफेयर, जिस कारण हुआ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाकVideo Link 👇https://yout...
06/01/2025

KM Hindi News: धनश्री वर्मा के इन लड़को से थे अफेयर, जिस कारण हुआ क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक
Video Link 👇

https://youtu.be/Pgs5Ii3sxYg?si=_uU1cavYez2QzRy1


,

KM Hindi News:  भोजपुरी गायिका कल्पना पटोवारी का कहना है मुझे "गंदी बात" गाने के लिए नहीं "गंगास्नान" जैसे गीत के लिए या...
06/01/2025

KM Hindi News: भोजपुरी गायिका कल्पना पटोवारी का कहना है मुझे "गंदी बात" गाने के लिए नहीं "गंगास्नान" जैसे गीत के लिए याद किया जाना चाहिए

दुनिया की सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ 2025 मैं गंगा स्नान की महिमा को देखते हुए सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका कल्पना पटोवारी में अपना नया भोजपुरी अएल्बम "गंगास्नान" को दिल्ली के प्रेस क्लब में रिलीज किया। इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज एवं राष्ट्रीय नेता जयप्रकाश निषाद भी मौजूद थे कल्पना पटोवारी मूलत असम की रहने वाली है है लेकिन वह भोजपुरी में भी एक से बढ़कर एक गीत को गया है
छठ पर्व के अवसर पर इनके द्वारा गाए गए भोजपुरी गीतों ने बिहार वासियों का दिल ऐसा जीता कि उन्होंने इसे बिहार की बेटी मान लिया उसके बाद कल्पना ने भोजपुरी भाषा को ही अपना कर्म क्षेत्र मान लिया भोजपुरी में उन्होंने हर तरह के गाने गए हैं लेकिन "गंगास्नान" एल्बम उन सभी से अलग है इस बार उन्होंने साहित्य की तरफ रुख किया है और भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के गाने को अपनी आवाज दी है गंगास्नान गाना भिखारी ठाकुर के लिखे गीत है भिखारी ठाकुर के गाने बिहार में बहुत फेमस है भोजपुरी सुनने वाले और जानने वाले भिखारी ठाकुर को शेक्सपियर का दर्जा देते हैं कल्पना पटोवारी का कहना है उन्होंने हर तरह के गाने गए हैं उनके बहुत सारे गाने बहुत फेमस हुए हैं लेकिन कल्पना पटोवारी का मानना है कि मुझे उन गानों की वजह से नहीं बल्कि मुझे भिखारी ठाकुर के "गंगास्नान" गीत गाने के लिए याद किया जाए । उन्होंने बनाया कि शुरुआती दौर में उन्होंने भी पवन सिंह और बिहार के हर सिंगर के साथ हर तरह के गाने गए हैं लेकिन इस गाने के बाद उनका मानना है बिहारवासी भोजपुरी वाशी उन्हें जब याद करें तो भिखारी ठाकुर के लिखे "गंगास्नान" गीत गाने से याद करें गंगा की गंदगी पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा हम गंगा को अपनी मां मानते हैं मां चाहे जैसी भी हो हमारे लिए मां है और मां के गोद में हम कभी भी बैठ सकते हैं चाहे वह कितनी भी गंदी क्यों ना हो गंगा स्नान गाने के बारे मैं उन्होंने बताया कि इस गाने मैं संगीत लुईस बैंक्स ने दिया है इस गाने का वीडियो बनारस के मणिकर्णिका घाट पर सूट हुआ है माहाशमशान के नाम से जाने जाने वाले इस मणिकर्णिका घाट को अपने एल्बम में दिखाते हुए कल्पना पटोवारी ने एहसास करवाया है की गंगा स्नान से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं!

KM Hindi News: RIP Ex Prime Minister Manmohan Singh Ji 🙏      🙏💐
26/12/2024

KM Hindi News: RIP Ex Prime Minister Manmohan Singh Ji 🙏

🙏💐

KM Hindi News: YO YO Honey Singh ने बादशाह और दलजीत दोसंज के गानों में बंदूक चलाने को बताया गलतVideo Link 👇https://youtu...
19/12/2024

KM Hindi News: YO YO Honey Singh ने बादशाह और दलजीत दोसंज के गानों में बंदूक चलाने को बताया गलत
Video Link 👇
https://youtu.be/4DF4KEjRI8Y?si=Jx_0OKubnOgE7Bca


*IC 814: कंधार हाइजैक ने मैचबॉक्स को बड़े सपने देखने और ऊँचा उड़ने के लिए प्रेरित किया*IC 814: कंधार हाइजैक, एक ऐसा ड्रा...
19/12/2024

*IC 814: कंधार हाइजैक ने मैचबॉक्स को बड़े सपने देखने और ऊँचा उड़ने के लिए प्रेरित किया*

IC 814: कंधार हाइजैक, एक ऐसा ड्रामा जो पाँच हवाई अड्डों, पाँच देशों, सात दिनों, 188 जानों और एक अरब भारतीय दिलों में फैला हुआ था, ने दुनिया भर में दर्शकों का प्यार हासिल किया। यह तीन हफ्तों तक वैश्विक टॉप 10 चार्ट्स में और भारतीय टॉप 10 चार्ट्स में 11 हफ्तों तक बना रहा।

"कहानी कहने की एक मास्टर क्लास," IC 814: कंधार हाइजैक गूगल पर शीर्ष खोजों में से एक था। सीरीज के बारे में बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा, "स्क्रीन पर कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाना मेरे लिए एक सम्मान की बात थी। अनुभव सर ने भारतीय सिनेमा के दिग्गजों को इस ऐतिहासिक घटना को फिर से बताने के लिए एकत्र किया। मैं इस मैटचबॉक्स शो को अपने जीवनभर का मान सम्मान मानूंगा."

मैचबॉक्स शॉट्स के निर्माता संजय राउत्रे ने कहा, "यह वास्तव में दिल छू लेने वाली बात है कि IC 814: कंधार हाइजैक को वैश्विक दर्शकों से जो प्यार मिला है."

दिसंबर 2024 भारतीय विमानन इतिहास के सबसे दर्दनाक हाइजैकिंग की 25वीं वर्षगांठ को चिह्नित करता है। एक शो जिसे शोध, लेखन और निर्माण में छह साल लगे, IC 814: कंधार हाइजैक कैप्टन देवी शरण और श्रीनजॉय चौधरी की पुस्तक *Flight into Fear: The Captain’s Story* का रूपांतरण है।

मैचबॉक्स शॉट्स के तीन साझेदार वैश्विक दर्शकों के साथ गूंजने वाली असाधारण कहानियाँ बताने के अपने संकल्प में एकजुट हैं। वे अपनी परियोजनाओं के लिए सबसे अच्छे टीमों का निर्माण करते हैं, अपनी टीमों का पूरा समर्थन करते हैं, और मैटचबॉक्स शॉट्स को कहानीकारों के लिए एक आदर्श घर बनाते हैं। इस प्रोडक्शन हाउस के पास कई आशाजनक प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनमें हंसल मेहता, नवदीप सिंह, जसमीत रीं, सुदीप शर्मा, योगेश चांडेकर और वसन बाला जैसे प्रसिद्ध निर्माता शामिल हैं।

मैचबॉक्स शॉट्स की निर्माता सरिता पाटिल ने कहा, "वास्तविक जीवन की कहानियाँ, जिन्हें प्रामाणिक रूप से, बारीकी से ध्यान रखते हुए बताया जाता है, दुनिया में गूंजती हैं। यह संभव नहीं होता अगर नेटफ्लिक्स ने मैटचबॉक्स पर विश्वास नहीं किया होता और अनुभव सिन्हा की रचनात्मक नेतृत्व नहीं होती। एक बड़ा धन्यवाद!"

KM Hindi News: Pushpa 2 Film के Actor Allu Arjun को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार। संध्या थिएटर में भगदड़ पर मामला...
13/12/2024

KM Hindi News: Pushpa 2 Film के Actor Allu Arjun को चिक्कड़पल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार। संध्या थिएटर में भगदड़ पर मामला दर्ज । Video Viral.
Video Link Link 👇
https://youtu.be/65RPUCwrJ4k?si=hhOt4jRE0Y-dsEub


, alluarjunarrestvideo,

Address

Patparganj
Delhi
121005

Telephone

+917838034245

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KM Hindi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KM Hindi News:

Share