Gurjar Path Indian

Gurjar Path Indian Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gurjar Path Indian, Media/News Company, Delhi.

गुर्जर IPS अधिकारी POOJA AWANA
03/05/2023

गुर्जर IPS अधिकारी POOJA AWANA

RAS अधिकारी रेखा गुर्जर पूर्व SDM बानसुर को देवनारायण बोर्ड जयपुर मे राजस्थान सरकार द्वारा उप सचिव नियुक्त किए जाने पर स...
09/10/2022

RAS अधिकारी रेखा गुर्जर पूर्व SDM बानसुर को देवनारायण बोर्ड जयपुर मे राजस्थान सरकार द्वारा उप सचिव नियुक्त किए जाने पर समस्त गुर्जर बिरादरी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।💐 हम उम्मीद करते है आप अच्छे कार्य करके अपने परिवार और गुर्जर बिरादरी का मान बढ़ाएंगी।

पूर्व गुर्जर आईपीएस अधिकारी अंकल रुस्तम सिंह जी को जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं। आप एक ऐसे आईपीएस अधिकारी रहे है जिनका ...
08/10/2022

पूर्व गुर्जर आईपीएस अधिकारी अंकल रुस्तम सिंह जी को जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं। आप एक ऐसे आईपीएस अधिकारी रहे है जिनका साथी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने दिल से सम्मान किया। वर्तमान समय में कार्यरत सभी गुर्जर पुलिस अधिकारियों को इन से प्रेरणा लेनी चाहिए की आप सब का भी आपके अधीनस्थ कर्मचारी दिल से सम्मान करे।

पुरानी यादें। देश के समस्त गुर्जरों के लिए कटेहड़ा गांव की दादी प्रेरणा स्रोत हो सकती है। गुर्जर दादी मां प्रेमवती जी जब...
08/10/2022

पुरानी यादें।
देश के समस्त गुर्जरों के लिए कटेहड़ा गांव की दादी प्रेरणा स्रोत हो सकती है। गुर्जर दादी मां प्रेमवती जी जब 40 वर्ष की थी तो उनके पति का 42 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया था। लेकिन इस ग्रामीण गुर्जर महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपने खेतों में काम करके अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दिए जिनकी सहायता से इनके चारो बेटे बने गजेटेड ऑफिसर मेरी समस्त गुर्जर बिरादरी व समाज से अनुरोध है की वो अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दे जिनकी सहायता से वो अच्छे कार्य करके अपने देश व गुर्जर बिरादरी का मान सम्मान बढ़ाए।
जय भारत जय जय गुर्जर।

07/10/2022

हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है यहां सब को आजादी से जीने का हक है। मैने अपने इस जीवन के परिवार को कह दिया है की अब आपके कर्म और आपकी किस्मत ये तय करेंगे की आप सब के जीवन में सुख आयेंगे या दुख आएंगे। जब परिवार को संदेश दिया तो मेरा फर्ज बनता है की इस जीवन के समाज को भी मेरा संदेश दिया जाएं, क्योंकि अब मैं अपने नए जीवन की शुरुवात कर रहा हू अब सामाजिक और राजनीतिक जीवन अलग रहेगा। 2016 से अब तक मैने अपने गुर्जर समाज व बिरादरी के बीच सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई आज से मैने निर्णय लिया है की अब गुर्जर समाज व बिरादरी के साथ सिर्फ सामाजिक और अच्छे कार्यों के लिए ही जुड़ाव रहेगा, राजनितिक कार्यों के लिए आप सब आजाद है आप किसी भी राजनीतिक पार्टियों के साथ कार्य करे या किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं से जुड़े या उनके लिए कार्य करे ये आप खुद तय करे, आप सब आजाद है 2016 से अब तक मैं मानता हूं की सामाजिक और राजनीतिक कार्यों के लिए मैने आप सब पर कई बार दबाव डाला लेकिन आज से राजनीतिक कार्यों के लिए गुर्जर पथ की तरफ से आप सब आजाद है। और समस्त गुर्जर समाज व बिरादरी के लिए गुर्जर पथ की तरफ से आखरी राजनीतिक संदेश यही है की आप सब शिक्षा हासिल करके प्रशासन में शामिल होकर ईमानदारी से कार्य करे आप सब को वो सब मिलेगा जो आप गुर्जर समाज व बिरादरी की भलाई के लिए चाहते है।
जय भारत जय जय गुर्जर ुर्जर #गुर्जर_पथ #गुर्जर #गुर्जरसमाज #गुर्जरसरकार #गुज्जर

या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।
30/09/2022

या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।समस्त देशवासियों को महापर्व नवरात्रि की ह...
26/09/2022

या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।
समस्त देशवासियों को महापर्व नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

11/09/2022

स्कूल और कॉलेज में शिक्षा हासिल कर रहे समस्त गुर्जर भाईयों बहनों और दोस्तों वर्तमान समय में शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप अंधविश्वास को छोड़कर प्रगति के पथ पर चल सकते है और सरकारी अधिकारी बनकर ईमानदारी से कार्य करके देशहित में कार्य कर सकते है।
#गुर्जर_पथ ुर्जर
जय भारत जय जय गुर्जर।

गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत, केंद्र सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुद...
11/09/2022

गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत, केंद्र सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। यह संभवत: पहली बार है, जब क्षेत्र के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति को मनोनीत सदस्य के रूप में उच्च सदन में भेजा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (एक) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जो उसी अनुच्छेद के खंड (3) में शामिल है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मनोनित सदस्य के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुई जगह को भरने के लिए गुलाम अली को राज्यसभा के लिए नामित करती हैं।’’
इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने से पहले इस समुदाय का विधायी निकायों में बहुत कम प्रतिनिधित्व था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त कर दिया था और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। अनुच्छेद-370 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था।

इंजीनियर गुलाम अली खटाना गुर्जर को जम्मू कश्मीर राज्य से राज्यसभा सदस्य मनोनीत होने पर समस्त गुर्जर बिरादरी की तरफ से बध...
11/09/2022

इंजीनियर गुलाम अली खटाना गुर्जर को जम्मू कश्मीर राज्य से राज्यसभा सदस्य मनोनीत होने पर समस्त गुर्जर बिरादरी की तरफ से बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ।

श्रीमती सुनीता गुर्जर चिरानी को स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी जिला झुंझुनूं से छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित ह...
28/08/2022

श्रीमती सुनीता गुर्जर चिरानी को स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी जिला झुंझुनूं से छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Address

Delhi

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gurjar Path Indian posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share