Perfect 24 News

Perfect 24 News सच का साथी, जो सच वही खबर
परफेक्ट खबरों

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं!वंदे मातरम! जय हिंद!
15/08/2025

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं!

वंदे मातरम! जय हिंद!

खदही पंचायत मुखिया शाह आलम द्वारा किया गया पुलिया मरार्मत भोरे/गोपालगंजपंचायत राज खदही के वार्ड संख्या 01 अंतर्गत खजुराह...
09/08/2025

खदही पंचायत मुखिया शाह आलम द्वारा किया गया पुलिया मरार्मत

भोरे/गोपालगंज
पंचायत राज खदही के वार्ड संख्या 01 अंतर्गत खजुराहा पांडे गाँव में स्थित एक महत्वपूर्ण पुलिया बीते कई महीनों से टूटी पड़ी थीं लेकिन जब इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो स्थानीय मुखिया द्वारा तुरंत सरहनीय कदम उठाकर उसका मरम्त करवाया गया !!
#अरूणसिंहभोरेसे
#भोरे
#गोपालगंज
#बिहार

08/08/2025

खगड़िया - डीएसपी संजीव सिंह के खगड़िया आवास पर स्पेशल विजिलेंस युनिट की टीम की छापेमारी, बलुआही के एनएच 31 के पास स्थित घर पर छापेमारी, पूर्व में खगड़िया थाना प्रभारी रह चुके है संजीव सिंह।
आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना, खगड़िया और जहानाबाद में डीएसपी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

08/08/2025

छपरा: जिले के 19 बिल्डरों पर एक करोड़ 35 लाख का लगा जुर्माना, रेरा बिहार ने लगाया जुर्माना, ग्राहकों से बड़े पैमाने पर की जा रही थी धोखाधड़ी, बगैर निबंधन बेचे जा रहे थे फ्लैट और प्लॉट, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा उठाए गए कदम के बाद हुई कार्रवाई।

08/08/2025

गोपालगंज- जिले के तीन थानाध्यक्ष बदले गए। सिधवलिया माधोपुर और फुलवरिया थानाध्यक्ष बदले गए। शमशाद रजा फुलवरिया के नए थानाध्यक्ष बने। डीआईजी नीलेश कुमार के अनुमोदन के बाद एसपी ने की पोस्टिंग।

खदही पंचायत की पुलिया महीनों से टूटी, मौत को दावत दे रही है यह पुलिया,खजुराहा पांडे के लोग रोज़ खतरे के साये में सफ़र कर...
07/08/2025

खदही पंचायत की पुलिया महीनों से टूटी, मौत को दावत दे रही है यह पुलिया,

खजुराहा पांडे के लोग रोज़ खतरे के साये में सफ़र करने को मजबूर

भोरे/गोपालगंज
पंचायत राज खदही के वार्ड संख्या 01 अंतर्गत खजुराहा पांडे गाँव में स्थित एक महत्वपूर्ण पुलिया बीते कई महीनों से टूटी पड़ी है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने सुध नहीं ली है। यह पुलिया चंद वर्ष पहले स्थानीय मुखिया शाह आलम द्वारा बनवाई गई थी, जिसे उस समय 'विकास की मिसाल' बताया गया था। लेकिन आज उसी पुलिया की हालत देखकर ग्रामीणों के मन में डर समाया हुआ है। पुलिया के सरिए बाहर झांक रहे हैं, सीमेंट पूरी तरह से उखड़ चुका है और बारिश के मौसम में फिसलने का ख़तरा कई गुना बढ़ गया है। इसके बावजूद ग्रामीणों को रोज़ इसी जर्जर पुलिया से होकर स्कूल, अस्पताल, खेत और बाजार जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि
हर बार चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे होते हैं, लेकिन अब जब पुलिया मरम्मत की ज़रूरत है, तो कोई नेता या अधिकारी झाँकने तक नहीं आया। हमारी ज़िंदगी अब भगवान भरोसे है। जनता का सवाल है आख़िर कब तक जान को जोखिम में डालकर गुजरना होगा? क्या किसी हादसे का इंतज़ार है?
पुलिया के टूटने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहनों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन इसकी कोई ठोस रिपोर्ट प्रशासन के पास नहीं है। या फिर वह नज़रअंदाज़ की जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुलिया की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि किसी अनहोनी से पहले समस्या का समाधान हो सके।
#अरूणसिंहभोरेसे
#भोरे
#गोपालगंज
#बिहार

14/07/2025

सिपाही भर्ती परीक्षा संबंधित जानकारी देते जिला पदाधिकारी गोपालगंज

21/03/2025

गोपालगंज में भावुक कर देने वाला पल। भोरे के राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक अशोक श्रीवास्तव जी सेवानिवृत हो गए। शिक्षक के विदाई समारोह के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र /छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगे ..!!

10/03/2025

तनिष्क शोरूम से दिनदहाड़े 25 करोड रुपए के ज्वेलरी लूट ले गए हथियार बंद लुटेरे
बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम से 25 करोड रुपए के ज्वेलरी लूट ले गए लुटेरे । खबरों के अनुसार यह घटना सोमवार को सुबह 10:30 बजे शोरूम खुलने के बाद हुई, जब नकाब और हेलमेट से चेहरे ढके आठ से नौ लुटेरे दुकान में घुस गए, सीसीटीवी फुटेज में हथियार बंद लुटेरे ग्राहकों और तनिष्क कर्मचारियों को कतार में खड़ा करते और उन्हें हाथ ऊपर रखने के लिए कहते नजर आ रहे हैं, लुटेरे शोकेस बॉक्स में रखे सोने की ज्वेलरी को बैग में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है की लुटेरों का एक समूह कैमरा में कैद हो गया बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए।

10/03/2025

गोपालगंज: रामनगर में आयोजित श्री हनुमंत कथा का हुआ समापन, बागेश्वर बाबा के एक झलक पाने को बेताब दिखे श्रद्धालु

09/03/2025

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की खबर अफवाह

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की खबर को गोपालगंज पुलिस ने अफवाह बताया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर में चल रही हनुमंत कथा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

📢 सच जानें, अफवाहों से बचें!

09/03/2025

गोपालगंज - बारात में नर्तकी के साथ हर्ष फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल। वायरल वीडियो में युवक पिस्टल लहराते फायरिंग करते हुए नर्तकी के साथ डांस करते हुए आ रहा है नजर। सिवान जिले से भोरे थाना क्षेत्र में आया था बारात। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा, जांच कर होगी कार्रवाई। युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस। भोरे थाना क्षेत्र के डोमनपुर पंचायत के खरपकवा शर्मा टोला गांव का मामला।

Address

Delhi
110002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Perfect 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Perfect 24 News:

Share