
22/07/2025
लखनऊ में ओवरब्रिज का काम 8 महीने से अटका है। वजह- चार मंजिला बिल्डिंग है। जिस वक्त ब्रिज का पहला पिलर बनना शुरू हुआ, उसी वक्त 500 मीटर की दूरी पर बिल्डिंग की नींव भी रखी गई। एक ओर पुल बनता गया, दूसरी ओर बिल्डिंग भी बनती गई।