21/09/2025
"गायें सड़क पर ट्रैफिक रोक रही हैं, जनता रोज़ परेशान है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और गोरक्षक दोनों ही नदारद। गोरक्षक चुनाव आते ही अचानक प्रकट होते हैं और वोट की राजनीति करके फिर गायब हो जाते हैं। आखिर गायें सिर्फ चुनावी नारा हैं या वास्तव में सम्मान की हकदार?"