ABN Tez

ABN Tez सच आप तक

12/09/2025

बीजेपी के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने ममता सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल जैसा व्यापक विद्रोह बंगाल में भी होना चाहिए।
FIR दर्ज

12/09/2025

कटोरा रह गया बस हाथ में लेना,,
अजीब स्थिति हो गई है मेमनो की ये खुद आरजेडी के दरवाजे पर पहुंच गए हैं ढोल नगाड़ों के साथ भीख मांगने यह वही लोग हैं जो मुसलमानों को बोलते हैं आरजेडी कांग्रेस समाजवादी का दरी बिछाते हैं अब खुद ही आरजेडी का टेंट लगाने को फैलाए फिर रहे हैं । 😩😜🤔

नेपाल के हिंसक प्रदर्शन से परे एक बेहद खूबसूरत तस्वीरनेपाल में मंत्री शरद सिंह भंडारी अपनी विकलांग बीमार पत्नी को बेसहार...
11/09/2025

नेपाल के हिंसक प्रदर्शन से परे एक बेहद खूबसूरत तस्वीर
नेपाल में मंत्री शरद सिंह भंडारी अपनी विकलांग बीमार पत्नी को बेसहारा छोड़कर भाग गए

लेकिन वहां मौजूद प्रदर्शनकारी छात्र और नागरिक उनकी पत्नी को तुरंत अस्पताल ले गए और एडमिट कराया...

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौरजानलेवा हमले के केस में नगीना सपा विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर।कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर विध...
09/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर

जानलेवा हमले के केस में नगीना सपा विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर।
कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर विधायक मनोज परास को भेजा बिजनौर जेल।
सपा विधायक पर 2020 में दर्ज हुआ था जानलेवा हमले का मुकदमा।
कोर्ट में पेश न होने पर विधायक के खिलाफ जारी हुए थे गैर जमानती वारंट।
बिजनौर अपर सिविल जज कोर्ट नंबर 1 शांतुन त्यागी ने सपा विधायक को भेजा जेल।

UP क़े ज़िला सहारनपुर में छुटमलपुर में 70 वर्ष क़े आटा चक्की स्वामी अजमेर सिंह को 11 वर्ष की बालिका क़े साथ अश्लील हरकत ...
09/09/2025

UP क़े ज़िला सहारनपुर में छुटमलपुर में 70 वर्ष क़े आटा चक्की स्वामी अजमेर सिंह को 11 वर्ष की बालिका क़े साथ अश्लील हरकत करते व रेप का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। इसकी एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमे आरोपी बच्ची को बैड टच करते दिख रहा है। फिर वह बच्ची को अंदर घसीट रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

08/09/2025

नेपाल में भ्रष्ट प्रधानमंत्री के खिलाफ पब्लिक सड़क पर उतरी। नेपाल पीएम पर अपने कॉरपोरेट मित्रो को फायदा पहुंचाने का आरोप है।

बिजनौर: 15 साल के लड़के के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंचे परिजनों को दी जान से मारने की धमकीउत्तर प्रदे...
08/09/2025

बिजनौर: 15 साल के लड़के के साथ बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंचे परिजनों को दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां 15 वर्षीय किशोर के साथ एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया. परिजनों की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित 15 वर्षीय नाबालिग 6 सितंबर 2025 को सुबह करीब 11:10 बजे घर का सामान लेने के लिए निकला था. इसी दौरान मोहल्ले के ही बुजुर्ग व्यक्ति सुल्तान पुत्र अब्दुल समद ने नाबालिग बच्चे को बीड़ी पीने के बहाने अपने घर बुला लिया. आरोप है कि वहां आरोपी ने किशोर के साथ जबरन दुष्कर्म किया.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. थाना चांदपुर में मुकदमा संख्या 495/2025 धारा 352/351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी सुल्तान पुत्र अब्दुल समद, निवासी मोहल्ला पतियापाडा, कस्बा व थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया.

यूपी–औरेया पुलिस ने गोवंश चुराकर कटान को बेचने वाले 16 लोग पकड़े। 14 मृत, 48 जिंदा गोवंश मिले। रघुबीर बंजारा, हैप्पी सें...
07/09/2025

यूपी–औरेया पुलिस ने गोवंश चुराकर कटान को बेचने वाले 16 लोग पकड़े। 14 मृत, 48 जिंदा गोवंश मिले। रघुबीर बंजारा, हैप्पी सेंगर, शिवा भदौरिया, दीपक जाटव, मंजेश यादव, राहुल सिंह, राहुल चौहान, राहुल, बबलू, विक्रम, अर्जुन, कल्लू, मुकेश सहित 3 महिलाएं नैना, कल्लू, बच्चू गिरफ्तार हैं।

07/09/2025

अमेरिका ने जापान पर लगाया 15 प्रतिशत टैरिफ,
जापानी प्रधानमंत्री ने इसे अपनी नाकामी बताते हुए फौरन दे दिया इस्तीफा ।

अब हिंदू जाग गया है ,
07/09/2025

अब हिंदू जाग गया है ,

'यूपी सबसे तेज प्रगति करने वाला राज्य', UPSSC के इवेंट में बोले योगी आदित्यनाथ
07/09/2025

'यूपी सबसे तेज प्रगति करने वाला राज्य', UPSSC के इवेंट में बोले योगी आदित्यनाथ

07/09/2025

त्रिया चरित्र,,,पति को मार कर कैसे ड्रामा कर रही है
#सुल्तानपुर वासना की आग में अंधी पत्नी ने
प्रेमी संग मिलकर पति का गला रेतवा कर दहाड़े मार मार कर रो रही पत्नी ।

मगर पुलिस तो पुलिस अपनी आई पर आ जाए तो कब्र मे पड़े गड़े मुर्दे से भी सच उगलवा लेती है सुल्तानपुर ने जांच में सारी पोल पट्टी खोलकर सामने रख दी,

Address

स्ट्रीट न 10 बटला हाउस जामिया नगर नई दिल्ली
Delhi
110025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN Tez posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN Tez:

Share