Nadeem khatta

Nadeem khatta muzaffarnagar

क्या बोलूँ नीरज.... निशब्द हूँ मैं ,धन्य हैं तुम्हारे माता पिता और देश 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Finally   🇮🇳🥇
07/08/2021

क्या बोलूँ नीरज.... निशब्द हूँ मैं ,धन्य हैं तुम्हारे माता पिता और देश 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Finally 🇮🇳🥇

14/05/2021

सबको ईद मुबारक!

सबके लिए सेहतमंद ख़ुशहाली और अमन-चैन की दुआएँ।

इंसानी मुहब्बत का चाँद हमेशा चमकता रहे!

31/08/2020

कोई  #लालू  #यादव ऐसे ही नही बन जाता,माननिय  #श्री_लालू_प्रसाद_यादव जी बारे मे एक छोटा लेख  #बिहार_में_पहली_बार1- 1977 म...
26/08/2020

कोई #लालू #यादव ऐसे ही नही बन जाता,
माननिय #श्री_लालू_प्रसाद_यादव जी बारे मे एक छोटा लेख

#बिहार_में_पहली_बार

1- 1977 में पहली बार कोई छात्र नेता जेल से हथकड़ी पहने नामांकन पत्र भरने आया और 3.75 लाख वोट से चुनाव जीतकर मात्र 29 वर्ष की उम्र में छपरा से सबसे युवा सांसद लोकसभा में पहुँचा।

2- 10 मार्च 1990 को पहली बार कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री पद का शपथ राजभवन की बजाय गाँधी मैदान में आम जनता के सामने लिया।

3- 1990 में पहली बार कोई ऐसा मुख्यमंत्री हुआ जो मुख्यमंत्री आवास और सरकारी गाड़ी छोड़कर बड़े भाई के चपरासी क्वार्टर्स में रहने और साईकिल की सवारी करने का फैसला किया।

4- पहली बार मुख्यमंत्री पद संभालने के पश्चात जनता से पहली मुलाकात में कहा- “वोट का राज मतलब छोट का राज। आप लोग मालिक हो...मालिकों पर अत्याचार नहीं चलेगा।“

5- पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने बेली रोड, अशोक राजपथ, बुद्ध मार्ग और कदमकुआँ रोड पर रिक्शा वालों, ठेला वालों और दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए तीन सौ रैन-बसेरे बनवाया।

6- पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि ‘सरकार पटना क्लब की 60 फीसदी जगह वंचित तबकों के लिए आरक्षित करेगी। डोम, चमार और उन जैसी जातियों के लोग पटना क्लब में शादी की पार्टियाँ आयोजित कर सकेंगे। वे गरीब हैं इसलिए महँगी शराब या मुर्गा-मटन का खर्च वहन नहीं कर सकते। इसलिए उनको क्लब में अपनी पार्टी में ताड़ी पीने और सुअर का गोश्त खाने की आजादी होगी।‘

7- पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अविभाजित बिहार के छः सौ ब्लॉक में मात्र एक साल में गरीबों के लिए 60,000 आवासों का निर्माण करवाया।

8- पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने पटना के राजा बाजार, शेखपुरा, लोहानीपुर, राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग जैसे सम्पन्न इलाकों में दलितों के लिए बहुमंजिला भवन बनवाया। शहरों के बाहरी हिस्सों-झुग्गियों में रहने वाले दलित परिवारों की पहचान किया और फिर उनमें से प्रत्येक परिवार को दो कमरों का अपार्टमेंट आवंटित किया।

9- पहली बार देश में गरीबों को नकद हस्तांतरण की प्रक्रिया बिहार में शुरू की गई।

10- पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने मुसहर समुदाय के बच्चों के लिए 300 विशेष विद्यालय खोलने का निर्णय लिया। साथ ही 150 ‘चरवाहा विद्यालय’ खोला गया, जहाँ मवेशी चराने वाले बच्चे अपने मवेशी साथ लेकर विद्यालय जा सकते थे, क्योंकि विद्यालय परिसर में मवेशियों को चरने की भी व्यवस्था थी। इसमें दो घंटा किताबी ज्ञान और चार घंटे कौशल ज्ञान का प्रावधान था। इन विद्यालयों में कलम, किताब और कपड़ों के साथ मिड दे मिल की भी व्यवस्था थी। दलित छात्रों को 100रु प्रतिमाह भत्ते भी तय किए गए थे। यह पूरे विश्व के लिए अनूठा विद्यालय था। अफ़सोस यह दीर्घकाल तक सफल नहीं हो सका।

11- पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने सख्ती से कहा कि- “पुलिस थाने आने वाले गरीबों को बैठने के लिए कहें। उनके साथ सम्मान के साथ पेश आएं। यदि उनकी शिकायत में दम हो तो उस पर कार्यवाई करें। यदि ऐसा न हो तो आप उचित कारण बताकर प्राथमिकी(FIR) दर्ज करने से मना कर सकते हैं। लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार न करें।

15/08/2020
बेरोजगारी, पलायन, महँगाई, जर्जर  शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, बदहाल विधि व्यवस्था,  #अनियंत्रित  #भ्रष्टाचार यही तो  #15वर...
12/08/2020

बेरोजगारी, पलायन, महँगाई, जर्जर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, बदहाल विधि व्यवस्था, #अनियंत्रित #भ्रष्टाचार यही तो #15वर्षीय उपलब्धियाँ है #सुशासन की।

सुबह होने के लिए सूरज को कुछ देर के लिए ढलना ही पड़ता है.... #अखिलेशयादव
26/07/2020

सुबह होने के लिए सूरज को कुछ देर के लिए ढलना ही पड़ता है....
#अखिलेशयादव

23/07/2020

"आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूँगा"
स्वाधीनता के लिये अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले, माँ भारती के वीर सपूत, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
स्वाधीनता के लिए उनका अमर बलिदान हमे सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

आज पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में इलाजरत 15 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार।बिहार के सुशासन बाबुओं की आँखों का पानी सुख...
17/07/2020

आज पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में इलाजरत 15 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार।

बिहार के सुशासन बाबुओं की आँखों का पानी सुख चुका है।अगर कोई बहन अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है तो ऐसी निक्कमी, नाकारा और निर्लज्ज सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। अंतरात्मा कब जागेगी?

आपके सुशासन राज में 15,662 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है। मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड को कौन भुल सकता है?


बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जाँच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए।कल्पना किजीए अगर सभी की जाँच हो जाए तो कितने संक्र...
15/07/2020

बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जाँच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए।कल्पना किजीए अगर सभी की जाँच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे?

प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं, परिवार और राज्य को सुरक्षित रखे।Virtual और Vulture के अंतर को समझे।

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायकों समेत कई बड़े नेता संक्रमित है। बीजेपी के लोग बिहार में संक्रमण फैला रहे है। इनके ऐसे नाकारा स्वास्थ्य मंत्री है कि अपने उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी कार्यालय को ही कोरोना से नहीं बचा पाए तो बिहार और आम आदमी को क्या बचाएँगे?

  को देखकर  #अमितशाह की याद आ गई उन्हें भी  #गुजरात से  #तड़ीपार किया गया था पर आज देखो वो देश के  #गृहमंत्री है।🤔🤔🤔🤔🤔
09/07/2020

को देखकर #अमितशाह की याद आ गई
उन्हें भी #गुजरात से #तड़ीपार किया गया था पर आज देखो
वो देश के #गृहमंत्री है।
🤔🤔🤔🤔🤔

18-5-2020Nadeem khatta
18/05/2020

18-5-2020
Nadeem khatta

Address

Delhi
ROORKEE.

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nadeem khatta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share