
04/03/2023
आज बारियारपुर भूमियान मे लोगों को खाद्यान ना मिलने पर उनसे मिला और उन्हे सेल्समैन से खाद्यान दिलवाया और भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध किया और अधिकारियों से बात हुई और उन्होने सोमवार तक पिछले 2-3 महीने का खाद्यान्न देने का आश्वासन दिया है अगर नहीं मिलता है तो उनके हक की लड़ाई सड़को में लड़ी जायेगी ।