Success Media News

Success Media News Success Media- A National Hindi Newspaper

सक्सेस मीडिया हिन्दी एक भारतीय प्रमुख दैनिक, क्षेत्रीय समाचार पत्र है। इसका प्रारम्भ दिल्ली राजधानी से 1 अगस्त 2015 को हुआ था। इस अख़बार का वेबसाइट successmedianews.com, 2017 में लॉन्च किया गया, जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हिंदी/अंग्रेजी समाचार वेबसाइट में से एक है।

इस समाचार पत्र में राजनीति, बॉलीवुड, खेल, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और नौकरी सं

बंधी खबरें शामिल होती हैं। इसका मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में है।

यह समाचार पत्र उत्तर भारत के अनेक नगरों सें प्रकाशित होता हैं। जिसका प्रसारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, चण्डीगढ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, कर्नाटक, झारखंड दिल्ली व जम्मू कश्मीर आदि राज्य शामिल हैं।

10/06/2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाह की गिरफ्तारी के बाद बहन ने कहा, ''हमारे भाई को बचा लो...''

10/06/2025

I got over 13,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

10/06/2025

मेघालय मर्डर केस पर राजा रघुवंशी के भाई ने कहा, "अभी सोनम को दोष नहीं दिया जा सकता..."

09/06/2025

राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम को गिरफ्तार करने के लिए मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंची Success Media News अयोध्या दस्तक - Ayodhya Dastak Junctiontime Adhunik Jantantra - आधुनिक जनतंत्र संस्कृत संज्ञान - Sanskrit Sangyan

 #अलीगढ़ में, 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को सरकारी रेलवे पुलिस ने यात्रा टिकट परीक्षक के रूप में पहचान छिपाने...
09/06/2025

#अलीगढ़ में, 40 वर्षीय देवेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को सरकारी रेलवे पुलिस ने यात्रा टिकट परीक्षक के रूप में पहचान छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

09/06/2025

फिल्मी स्टाइल मे स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को किया सस्पेंड

Success Media News *ब्यावर से जल संरक्षण का बिगुल* *उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पौधारोपण व इनोवेटिव स्टार्टअप का स...
06/06/2025

Success Media News

*ब्यावर से जल संरक्षण का बिगुल*
*उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पौधारोपण व इनोवेटिव स्टार्टअप का समर्थन*

विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के पावन अवसर पर अजमेर संभाग में 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन-अभियान' का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं ब्यावर प्रभारी मंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में ब्यावर जिला कलेक्ट्रेट से हुआ।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर कहा,
"राजस्थान में जल संरक्षण कोई विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन और घटते भूजल स्तर के संकट से निपटने के लिए हमें जन सहयोग से बड़ा अभियान चलाना होगा।"

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह अभियान 5 जून से 20 जून तक राज्यभर में चलेगा।

इस कार्यक्रम में ब्यावर निवासी कार्तिकेय देवड़ा द्वारा बनाए गए प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पर्यावरण अनुकूल थैलों का विशेष प्रदर्शन हुआ। उपमुख्यमंत्री ने इस स्टार्टअप को "पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल" बताते हुए इसे राज्य सरकार का समर्थन देने की बात कही।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर हरित संदेश दिया तथा सभी नागरिकों से अधिकाधिक वृक्षारोपण व जल बचत का संकल्प लेने की अपील की।

कार्यक्रम में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी सिंह, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, तथा प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा,
"ब्यावर से मेरा पुराना नाता है।मैं यहाँ सांसदरही हुँ। यहां की ऊर्जा और नवाचार देखकर गर्व होता है। ‘वंदे गंगा’ अभियान पूरे राजस्थान में हरित चेतना और जल संरक्षण की नई क्रांति लाएगा।"
पानी बचाओ – भविष्य बचाओ। क्योंकि हर बूंद की कीमत है – हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।
゚viralシ

जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुरभूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक जयपुर, 05 जून। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्ष...
06/06/2025

जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर

भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक

जयपुर, 05 जून। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 211वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक नवीन राजकीय आईटीआई विद्याधर नगर हेतू 10 हजार व.मी. निःशुल्क भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ग्राम सांगानेर में खुली जेल परिसर हेतु केन्द्रीय कारागृह जयपुर को कुल क्षेत्रफल 14940 व.मी. भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
ग्राम सांगानेर तहसील सांगानेर जिला जयपुर के खसरा नं. 4586 रकबा 6.2500 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि में से शमशान हेतु 0.0800 हैक्टेयर भ्ूामि आवंटन का निर्णय लिया गया।

निजी खातेदारी की आवासीय योजना नारायण विहार ’’के’’ ब्लॉक में आरक्षित 3711.11 वर्ग गज भूमि सैटेलाईट अस्पताल हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा आमेर क्षेत्र में सीवरेज लाईन डालने हेतु सीवेज पम्पिंग स्टेशन निर्माण हेतु 500 व.मी. भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।

बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार राज. राज्य वि.वि.निगम लि. (विद्युत ग्रिड सब स्टेशन) हेतु ग्राम गुवारडी के खसरा नं. 213 रकबा 0.4000 है. भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुसार कार्यालय अधिशाषी अभियंता (प.व.स.) जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. जमवारामगढ (विद्युत ग्रिड सब स्टेशन) हेतु ग्राम नारदपुरा में 2500 व.मी. भूमि आवंटन करने का अनुमोदन किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर-प्रथम द्वारा जयपुर शहर के पुराने एवं जब्त मोटर वाहनों की पार्किंग (सीजर यार्ड) हेतु 3000 व.मी. भूमि का उपयोग किये जाने हेतु एम.ओ.यू. करने का निर्णय लिया गया।
ग्राम पंचायत चतरपुरा तहसील आमेर के ग्राम चतरपुरा के खसरा नं. 372 रकबा 3.93 हैक्टेयर में से 1000 व.मी. भूमि सार्वजनिक पुस्तकालय हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
ग्राम सांचोती तहसील कालवाड में 10,000.00 व.मी. भूमि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था झोटवाडा, जयपुर को भूमि का आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
कार्यालय उपनिदेशक, राज. बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, हरमाड़ा, जयपुर को जविप्रा की अनुमोदित बढारणा योजना में सुविधा क्षेत्र हेतु आरक्षित भूमि में से 4000 वर्ग मीटर भ्ूामि आवंटन करने बाबत।

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, राज. सरकार की बैठक कार्यवाही विवरण क्रमांक प. 1(161)नविवि/जयपुर/2024 दिनांक 08.11.2024 की पालना में जयपुर विकास प्राधिकरण के स्वामित्व की भूमि राजस्व ग्राम दौलतपुरा, तहसील आमेर के खसरा नं. 1391 रकबा 51.58 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि में से 14.32 हैक्टेयर भूमि वन विभाग आवंटन करने एवं वन विभाग के स्वामित्व की भूमि ग्राम आमेर तह. आमेर के खसरा नं. 5622 रकबा 14.32 है. किस्म गै.मु पहाड़ उपायुक्त जोन- 2 के क्षेत्राधिकार की भूमि वायुसैना को दी जानी है। उक्त भूमि के बदले वायुसेना स्टेशन के स्वामित्व की भूमि जो आमेर रोड टी प्वाईन्ट से वाई फॉर्क (जयगढ व नाहरगढ फोर्ट की ओर जाने वाली सड़क) तक जाती है का जयपुर विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरण करने का निर्णय लिया गया।

सीएचसी से नवसृजित सैटेलाईट चिकित्सालय एवं ट्रोमा सेन्टर हरमाडा, जयपुर को 4043.94 व. मी. भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त जोन-पीआरएन (दक्षिण-प्रथम) के क्षेत्राधिकार में स्थित 6डी इंजीनियर्स योजना ई ब्लॉक के सुविधा क्षेत्र (1388.09 व.ग.) की भूमि का आवंटन 33/11 के.वी. स्टेशन करने का निर्णय लिया गया।

जविप्रा की योजना वेस्ट-वे हाईट्स में सुविधा क्षेत्र की 3000 वर्गमीटर भूमि को राईजिंग राजस्थान के अर्न्तगत (एम.ओ.यू नं. 11308 दिनांक 01.02.2025) अनुष्ठान संस्थान खाटूश्यामजी को मल्टीस्पेसिएलिटी अस्पताल हेतु आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
ग्राम अजयराजपुरा तहसील सांगानेर, जिला जयपुर में 5000 वर्गमीटर भूमि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।
ग्राम बगरूकलां तहसील सांगानेर जिला जयपुर में 2000 वर्गमीटर भूमि जयपुर शहर में पुराने एवं जब्त मोटर वाहनों की पार्किंग हेतु भूमि का उपयोग किये जाने हेतु एम.ओ.यू. करने का निर्णय लिया गया।
केसर ग्रीन योजना में सुविधा क्षेत्र हेतु आरक्षित 1891.64 वर्गमीटर भूमि प्रस्तावित पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी, जयपुर दक्षिण के प्रशासनिक व आवासीय भवन हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जयपुर को विश्वविद्यालय स्थापना हेतु जविप्रा स्वामित्व की भूमि ग्राम खेड़ाजगन्नाथपुरा तह. चाकसू में 10.25 हैक्टेयर में से सड़क से प्रभावित भूमि को छोड़ते हुए शेष भूमि का (60मीटर सड़क पर) आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।

゚viralシ

04/06/2025

पुलिस स्टेशन मे पहुंचा और बोला कोई कान मे बोलता है

01/06/2025

Address

Delhi
110038

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Success Media News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Success Media News:

Share