Success Media News

Success Media News Success Media- A National Hindi Newspaper

सक्सेस मीडिया हिन्दी एक भारतीय प्रमुख दैनिक, क्षेत्रीय समाचार पत्र है। इसका प्रारम्भ दिल्ली राजधानी से 1 अगस्त 2015 को हुआ था। इस अख़बार का वेबसाइट successmedianews.com, 2017 में लॉन्च किया गया, जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हिंदी/अंग्रेजी समाचार वेबसाइट में से एक है।

इस समाचार पत्र में राजनीति, बॉलीवुड, खेल, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और नौकरी सं

बंधी खबरें शामिल होती हैं। इसका मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में है।

यह समाचार पत्र उत्तर भारत के अनेक नगरों सें प्रकाशित होता हैं। जिसका प्रसारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, चण्डीगढ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, कर्नाटक, झारखंड दिल्ली व जम्मू कश्मीर आदि राज्य शामिल हैं।

*लालकिला मैदान पर फिल्मी सितारों से सजेगी भव्य लव कुश रामलीला*सोमदत्त त्रिपाठी, नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला...
07/09/2025

*लालकिला मैदान पर फिल्मी सितारों से सजेगी भव्य लव कुश रामलीला*

सोमदत्त त्रिपाठी, नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कान्सीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए लीला कमेटी के प्रेसीडेन्ट श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन 22 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2025 तक होगा एवं दशहरा पर्व 02 अक्तूबर 2025 को पूरे विश्व में धूम-धाम से मनाया जायेगा ।

श्री अर्जुन कुमार ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि इस वर्ष की रामलीला कई मायनों में ऐतिहासिक, अद्भुत और भव्य होगी। देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मंच पर जीवंत करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर परम्पराओं का संगम मंच पर देखने को मिलेगा। इस बार बालिवुड के 15 नामचीन स्टार्स के साथ-साथ टीवी ओर रंगमंच 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आयेंगे।

श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि इस बार रामलीला मंचन बहुत दिव्य होगा । मंच पर मौजदू रामलीला में श्री राम, सीता जी और हनुमान जी का किरदार निभा रहें मुंबई नामचीन फिल्मस्टार किंशुक वैध, रिनी आर्या ओर मल्हार पांड्या का परिचय कराया। किंयुक वैध ने अनेकों फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अभिनय किया है कर्ण संगिनी में अर्जुन, शाका लाका बूम-बूम संजू, विष्णु पुराण में प्रहलाद में प्रखुम भूमिका निभाई। फिल्म एक्ट्रर्स, एंकर, माडल रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन मुग्गल टापर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीवी अभिनेता मल्हार पांड्या पौराणिक एवं ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाने जाते है टीवी सीरियल राधाकृष्ण में कृष्ण, वीर हनुमान में सूर्य देव सहित टीवी ओटी 'प्लेट फार्म पर दिखाये जा रहे अनेको सीरियलर्स में प्रखुख निभा रहे है।

लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव श्री सुभाष गोयल ने प्रेस वार्ता में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा इस वर्ष लीला कमेटी का पूरा ध्यान लीला मंचन को अति आधुनिक नई तकनीक, ए-आई, डिजिटल, हाईटेक, 3डी मेपिंग, विजुअल इफेक्ट, 8 ट्रेक साउथ सिस्टम 2
के माध्यम प्रस्तुत किया जायेगा। विभिन्न टीवी चैनल, यू-ट्यूब के 150 से अधिक चैनलों के माध्यम से इस बार देश विदेश के 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक रामलीला लाईव मंचन देखेंगे। श्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस बार फिल्म स्टार्स के कास्टयूम बहुत ही सुन्दर एवं भव्य तैयार किए जा रहें। रामभक्तों के लिए पंडाल को तैयार करने के लिए कलकता, मथुरा, वृदांवन, उज्जैन आदि के कारीगरों द्वारा महीनों की कड़ी मेहनत से बनाया जा रहा है। पंडाल की भव्यता, सुन्दरता की अनुभूति के साथ सभी राम भक्त रामलीला का आनन्द ले सकें, साथ ही साथ फूडकोर्ट में पुरानी दिल्ली की चाट पकौड़ी के अलावा, मथुरा, आगरा, बनारस, इंदौर, जयपुर, चेन्नई, गुजरात आदि के चट-पट्टे जायके, आकर्षक झूले भी उपलब्ध रहेंगे।

फिल्म अभिनेता किंशुक वैध ने कहा कि मैंने अनेको फिल्मों एवं टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान की विश्व विख्यात लव कुश रामलीला में प्रभु श्रीराम का किरदार करना मेरा सौभाग्य है। रिनी आर्या के अनुसार लालकिला मैदान दिल्ली में माता सीता का रोल करूंगी यह मेरे लिए बहुत चलेंजिंग है। इसके लिए मैं अभी से रिहर्सल कर रही हूँ। मल्हार पांड्या ने बताया कि मैं हनुमान जी का अट्टू भक्त हूँ यह मेरे लिए गौरव की बात है कि लव कुश रामलीला में बलशाली पवन पुत्र हनुमान का किरदार लाखों दर्शकों के सामने लाईव करूंगा ।

कमेटी के चैयरमेन श्री पवन गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सत्यभूषन जैन ने भी प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, दिव्यांगों को सामान वितरण किया जायेगा। महिलाओं के सम्मान की कड़ी में साड़ी वितरण, स्कूली बच्चों को स्कूल बेग, स्टेशनरी आदि वितरित की जायेगी तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारा भी लगाया जायेगा। लीला स्थल लालकिला मैदान पर रामलीला से पूर्व विश्व विख्यात भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति का कार्यकम सम्पन्न होगा।

दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का सफल समापननई दिल्ली, 7 सितंबर 2025 मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट ने प्रेस क्ल...
07/09/2025

दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का सफल समापन

नई दिल्ली, 7 सितंबर 2025
मीडिया फोटो जर्नलिस्ट ट्रस्ट ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय फोटो एग्ज़िबिशन एवं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया, जिसका सफल समापन आज हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय मीडिया के 25 प्रख्यात फोटो जर्नलिस्टों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट कृतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इनमें प्रमुख रूप से –
• आकाश कुमार (संस्थापक, बीइंग हार्ट फाउंडेशन)
• मनोज जैन (निगम पार्षद)
• विपिन गोयल (बीजेपी सदस्य)
• डॉ. संजय सोलंकी (सर गंगा राम अस्पताल)
• निशी सिंह (संस्थापक, नाद फाउंडेशन)
• नित्यानंद तिवारी (सिंगर,)
• शैलेश गिरी (फिल्म पी .आर. ओ)
• परमजीत सिंह पम्मा
• नीरज ठाकुर (सेक्रेटरी जनरल)
• अभय सोपोरी (प्रसिद्ध संतूर वादक)
• रागिनी रेनू (सूफी गायिका)
• डॉ. धीरेन्द्र कुबेर (आरएमएल अस्पताल)
• दीपक तंवर (पूर्व प्रत्याशी, देवली विधान सभा)
• जी. सतेंद्र त्रिपाठी
• रविन्द्र कुमार (एग्जीक्यूटिव मेंबर, पीसीआई)
• डॉ. आमना मिर्ज़ा
आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष नवल हंस के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारी – कमर सिब्तेंन, विजय वर्मा, वसीम सरवर, हेमन्त रावत, जगजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह और कनन सरन भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन ज्यूरी मेम्बर्स – कमलजीत सिंह, सुनील मल्होत्रा, शंकर चक्रवर्ती और जी.एन. झा – द्वारा किया गया। विजेताओं को निम्नानुसार पुरस्कृत किया गया –
• प्रथम पुरस्कार : मानवेन्द्र वशिष्ठ (पीटीआई)
• द्वितीय पुरस्कार : मुकेश अग्रवाल (ट्रिब्यून)
• तृतीय पुरस्कार : विवेक निगम (अमर उजाला)

इसके अतिरिक्त पाँच फोटो जर्नलिस्टों – इम्तियाज खान, मिहिर सिंह, धुर्व कुमार, नीरज कोली और सुमित पाल – को कंसोलेशन प्राइज़ प्रदान किए गए।

सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान श्री मनोज कुमार जैन (निगम पार्षद) द्वारा प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कहा कि ऐसे सार्थक आयोजनों से न केवल कला और पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है बल्कि समाज में सकारात्मकता और जागरूकता का संचार भी होता है।

07/09/2025

06/09/2025

06/09/2025

कतिपय समाचार पत्रों में एक माह में 56 युवतियों के अपहरण के सम्बन्ध में प्रकाशित भ्रामक खबर का खण्डन करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अम्बेडकरनगर श्री केशव कुमार द्वारा दी गयी बाइट।

゚viralシ Akbarpur, Ambedkar Nagar सक्सेस मीडिया Success Media News अयोध्या दस्तक - Ayodhya Dastak आधुनिक जनतंत्र

05/09/2025

゚viralシ उत्तर प्रदेश Amity Lucknow में एक छात्र को गाड़ी में बैठाकर लगातार थप्पड़ पे थप्पड़ मारते रहें...

゚viralシ

05/09/2025

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी कार का ₹8 लाख का चालान कटने पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया ゚viralシ

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे: दिल्ली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट और डीजीएचएस संग 300...
05/09/2025

स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे: दिल्ली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट और डीजीएचएस संग 300+ प्रतिभागी शामिल

• रैली के साथ व्हीलचेयर डांस और नुक्कड़ नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

• 5 सितम्बर को स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे पर रैली, इस वर्ष का थीम— “गिरने से बचाव – स्पाइनल कॉर्ड की सुरक्षा”


• दिल्ली की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने क्रिकेट का किया शानदार प्रदर्शन किया, दिया एकजुटता का संदेश

नई दिल्ली, 5 सितम्बर 2025:
स्पाइनल कॉर्ड इंजरी डे के अवसर पर श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली ने 14 राष्ट्रीय सोसाइटियों के साथ मिलकर और भारत सरकार के डीजीएचएस (Director General of Health Services) के सहयोग से एक विशाल व्हीलचेयर रैली का आयोजन किया। इस रैली में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें 100 से ज्यादा व्हीलचेयर यूज़र्स और लगभग 200 सक्षम व्यक्ति शामिल रहे। इस पहल का उद्देश्य स्पाइनल कॉर्ड इंजरी की रोकथाम, जागरूकता बढ़ाना और प्रभावित लोगों के पुनर्वास व सामाजिक समावेशन को प्रोत्साहित करना था।


यह रैली इंटरनेशनल स्पाइनल कॉर्ड सोसाइटी (ISCoS) के सहयोग से इस वर्ष की थीम — गिरने से बचाव, स्पाइनल कॉर्ड की सुरक्षा (Fall Prevention – Spinal Cord Protection) पर केंद्रित रही। कार्यक्रम में व्हीलचेयर डांस, नुक्कड़ नाटक और व्हीलचेयर क्रिकेट जैसे सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें व्हीलचेयर पर रहने वाले व सक्षम प्रतिभागियों ने मिलकर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली के स्पाइन एवं रिहैबिलिटेशन, डॉयरेक्टर डॉ. एच.एस. छाबड़ा ने कहा कि, “स्पाइनल कॉर्ड इंजरी किसी को भी, कहीं भी हो सकती है और इसके परिणाम जीवन बदल देने वाले होते हैं। दुर्भाग्य से हमारे समाज में इसकी रोकथाम और पुनर्वास को लेकर जागरूकता बहुत कम है। आज की व्हीलचेयर रैली जैसे प्रयासों के ज़रिए हम यह मजबूत संदेश देना चाहते हैं कि स्पाइनल कॉर्ड इंजरी रोकी जा सकती है और सही देखभाल, तकनीक और सहयोग से प्रभावित व्यक्ति भी सार्थक और उत्पादक जीवन जी सकता है। हमारा ध्यान होना चाहिए गिरने से बचाव, सड़क सुरक्षा और समय पर इलाज पर, साथ ही पहले से प्रभावित लोगों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने पर।”
मेडिकल विशेषज्ञों और रिहैबिलिटेशन टीम ने जनता को स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से बचाव के उपाय, शुरुआती इलाज और उन आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी, जो प्रभावित लोगों की ज़िंदगी बदल सकती हैं। भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख नए मामले सामने आते हैं। ऐसे अभियानों का उद्देश्य सिर्फ़ चोटों की रोकथाम नहीं है, बल्कि प्रभावित व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास और उन्हें समाज में दोबारा शामिल करने को भी बढ़ावा देना है।
रैली का समापन एक इंटरैक्टिव सत्र के साथ हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और डॉक्टरों ने एडवांस व्हीलचेयर, एक्सोस्केलेटन और डिजिटल रिहैब टूल्स जैसी आधुनिक तकनीकों की स्वतंत्रता बहाल करने में भूमिका पर जोर दिया। यह आयोजन केवल एक रैली नहीं, बल्कि एक याद दिलाने वाला संदेश था कि रोकथाम, सहयोग और नवाचार की हर कोशिश स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से पीड़ित व्यक्ति की ज़िंदगी बदल सकती है।

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के बारे में
श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट पिछले 19 वर्षों से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रहा है। आज यह संस्थान दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख निजी स्वास्थ्य प्रदाताओं में से एक है और पूरे भारत में भी अपनी खास पहचान बना चुका है। वर्ष 2004 में स्थापित इस संस्थान का मूल सिद्धांत है – मरीज़ हमेशा पहले।

04/09/2025

पंजाब के मोहाली सीआईए टीम ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, 18 चोरी की लग्जरी कारें बरामद...

゚viralシ

04/09/2025

हिन्दू मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण को हटना चाहिए- मा•रघुराज प्रतापगढ़ सिंह (राजा भैया) विधायक-कुंडा, प्रतापगढ

゚viralシ

04/09/2025

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और बदमाश की मिलीभगत की सीसीटीवी वीडियो वायरल...
दरोगा और कांस्टेबल ने दबीश से पहले ही बदमाश को भगाया...
कानपुर, यूपी में पुलिस ही अपराधियों की कर रही मुखबिरी, दबिश देने से पहले अपराधी को कर रही सचेत, अपने सामने रही भगा।.

゚viralシ

वित्त मंत्री सीतारमण ने नई  (GST) कर की घोषणा की...
04/09/2025

वित्त मंत्री सीतारमण ने नई (GST) कर की घोषणा की...

Address

Delhi
110038

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Success Media News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Success Media News:

Share