02/08/2025
दिल्ली मृतक के टी शर्ट ने पहुंचाया सलाखों के पीछे,अवैध संबंध के शक में दीवार से सर पटक पाटकर हत्या,प्रह्लादपुर में हुई सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
डीसीपी हेमंत तिवारी,एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा के नेतृत्व में सनसनी खेज मामले का खुलासा हुआ
साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर थाना इलाके में 20 दिन पहले हुई एक युवक की दीवार में सर पटक पटककर हुई हत्या का खुलासा हुआ मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान वेंकटेश उर्फ राजा और गौरव उर्फ मुल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल ऑटो, प्लास्टिक का पाईप इत्यादि बरामद कर लिया है। सबूत के रूप में और भी कई चीजों को बरामद किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को दिन में एक सूचना मिली थी, 35 साल के एक शख्स की बॉडी मिली है। काफी दिनों तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन मृतक ने जो टी शर्ट पहन रखा था वहीं टी शर्ट पहने हुआ एक आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिख गया। पुलिस ने फिर सैकड़ों की संख्या में फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाने में कामयाब हुई। और उनके ठिकाने पर छापा मारकर पकड़ा गया।
मृतक की पहचान उसके फिंगर प्रिंट की डिटेल से पता चला, जो 2009 में अंबेडकर नगर में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था। फिर उसी डिटेल के आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करके राकेश के घर पहुंची। और आगे की छानबीन को शुरू किया गया,आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वेंकटेश को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान किया और उसकी दीवार से सर पटक पटक कर हत्या कर दी Delhi Police