Kamakhya Tv

Kamakhya Tv Kamakhya tv" ek path adhyatm ki or " Kamakhya tv

23/10/2023

सभी को नवरात्रि पर्व की नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️🙏❤️(कंजका पूजन)

विशाल सहस्र शतचंडी प्रथम  प्रारम्भ  दिवस ❤️जय श्री गुरू देव जी ❤️🙏❤️
23/02/2023

विशाल सहस्र शतचंडी प्रथम प्रारम्भ दिवस ❤️
जय श्री गुरू देव जी ❤️🙏❤️

21/02/2023

जय माँ।

और था ही क्या
मेरे पास सब्र के सिवा ...

आज वो भी गंवा बैठी हूं
माँ तेरे इन्तजार में...!!

श्री श्री सहस्त्रचंडी महायज्ञ में
आपकों जरुर आना है।

13/02/2023

जय माँ।

निमंत्रण जगदंबा भवानी को।
निमंत्रण आपको।

12/02/2023

श्री माँ कामाख्या की परम भक्त
दीदी सरिता आनंद जी के सानिध्य में
आयोजित किया जा रहा है
श्री श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ
22/02/2023 से 02/03/2023
महामाया मंदिर जी टी रोड शाहदरा दिल्ली
8700963943

11/02/2023
J̤a̤i̤ M̤a̤a̤ k̤a̤m̤a̤k̤h̤y̤a̤ ❤️❤️
11/02/2023

J̤a̤i̤ M̤a̤a̤ k̤a̤m̤a̤k̤h̤y̤a̤ ❤️❤️

श्री श्री सहस्त्र चण्डी मनोकामना सिद्धि महायज्ञ के लिए आज महामाया मंदिर के प्रांगण में दीदी जी श्री सरिता आनंद जी के सान...
11/02/2023

श्री श्री सहस्त्र चण्डी मनोकामना सिद्धि महायज्ञ के लिए आज महामाया मंदिर के प्रांगण में दीदी जी श्री सरिता आनंद जी के सानिध्य में भूमि पूजन का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से सम्पन्न हुआ l आज से ठीक 12 वें दिन Wednesday 22 February वार: बुधवार , पक्ष : शुक्ल पक्ष, की तिथि: शुक्ल द्वितीया को सहस्त्रचण्डी महा यज्ञ होने जा रहा है जिस में आप सभी आमंत्रित हैं l आप सभी से विनम्र निवेदन है कि ज़्यादा से ज़्यादा समय निकाल कर एक दिन , एक सुबह या एक शाम माँ जगदंबा के चरणों में ज़रूर बिता कर माँ जगदंबा की कृपा का सुपात्र ज़रूर बनें l इस महान सर्व मनोकामना सिद्धि महा यज्ञ में अवश्य आयें यह यज्ञ 22 फ़रवरी से 2 मार्च 9 दिन तक चलेगा l

जय मां।श्री श्री सहस्त्र चन्डी महायज्ञ अनुष्ठान..जो कि शाहदरा में पहली बार होगाजिसमे 1000 दुर्गा सप्तशती के पाठ..वैदिक व...
05/02/2023

जय मां।

श्री श्री सहस्त्र चन्डी महायज्ञ अनुष्ठान..
जो कि शाहदरा में पहली बार होगा
जिसमे 1000 दुर्गा सप्तशती के पाठ..
वैदिक विधि विधान से नौ दिनो तक किए जाएगे ..

जिसका भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त
10 फ़रवरी 2023..हस्त नक्षत्र मे
सुबह 11:00 बजे होना नियत हुआ है..

यह शुभ कार्य महामाया देवी मन्दिर ,
जी टी रोड ,शाहदरा के पवित्र स्थान पर सम्पन्न होगा ..
आप परिवार सहित आमन्त्रित है..

महायज्ञ आयोजक.. स्वयं आदिशक्ति माँ जगदंबा

30/07/2022

जय माँ।

तुम्हारे साथ कौन है,
किसने तुम्हें गिरने से बचाया था।

किसने तुम्हारे उठने में
अपना हाथ थमाया था।

कौन है जिसके पास तुम
उदास होने पर जाते हो,

कौन है जिसके सामने तुम
खुलकर के रो पाते हो।

किसने तुम्हें जब सब खत्म था
तब आकर गले लगाया था,

किसने तुम्हें पूछा
ये आंसू तेरी आंखों में कौन लाया था।

कौन है जिसके पास खुद को
तुम सहज महसूस कर पाते हो,

कौन है जिसके लिए तुम
सबसे ज्यादा ज़रूरी हो जाते हो।

मुझे तो इनके उत्तर में केवल
माँ जगदंबा ही बस दिखती हैं,
पिता श्री, महादेव क्षमा करना
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं ।

जपते रहो।
जय जय काली जय महाकाली।
जय जय काली जय महाकाली।।

27/05/2022
27/05/2022
10/02/2022

आज श्री माँ कामाख्या फाउंडेशन के सेवादारों ने, शाहदरा स्थित झुग्गियों में
माँ भगवती स्वरुप युवा लड़कियों को
रजस्वला देवी श्री श्री कामाख्या देवी जी के सम्मान में निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया।
एवं मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि

जीटी रोड शाहदरा के पास रहने वाली वंचित झुग्गी-झोपड़ी की युवा लड़कियों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दीदी सरिता आनंद जी के मार्गदर्शन में पूरा अभियान चलाया गया।
फाउंडेशन टीम ने सभी युवा कन्याओं को एक स्थान पर इकट्ठा किया और लड़कियों के साथ संवाद किया और उन्हें मासिक धर्म के बारे में समझाया, ज्योतिषाचार्या श्रीमती मानवी भाटिया जी ने युवा लड़कियों को अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने का महत्व और क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए और महिलाओं को अपने शरीर और परिवेश के बारे में क्यों पता होना चाहिए इस विषय पर शिविर में अपने विचार रखे।

श्री माँ कामाख्या फाउंडेशन टीम ने मासिक धर्म से जुड़े कई मिथकों के बारे में बात की और महिलाओं को बताया कि मासिक धर्म के विषय में अपने परिवार की बड़ी महिलाओं से बात करने में शर्म की कोई बात नहीं है
क्योंकि यह एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है। संवाद सत्र के माध्यम से महिलाओं ने पूछताछ शुरू की और उनमें जागरूकता की भावना देखी गई।

श्री माँ कामाख्या फाउंडेशन के सेवादारों
अंजना गुप्ता, माधवी पांचाल, सारिका गर्ग, अनुराधा त्यागी, ममता चंदेल, रीना सिसौदिया नीलम राघव ने मासिक धर्म संबंधी प्रश्नों को सुना और उनके उत्तर दिए और उन्हें मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को रोकने के लिए सर्वोत्तम संभव समाधान दिया और महिलाओं को प्रभावी तरीके से उनकी देखभाल करने के लिए सशक्त बनाया।

04/02/2022

❤️ जय माँ ❤️

गुरुर नहीं
माँ तुझमें

मगर
जिद्दी कमाल है तू

❤️❤️

10/11/2021

,"""सात घोड़ों के रथ पर सवार, भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार, छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार।""❤️❤️

Address

GT Road
Delhi
110032

Telephone

+919211119422

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kamakhya Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kamakhya Tv:

Share