
31/01/2025
VVL ENTERTAINMENT OPC PVT LTD अपनी आगामी फ़िल्म -"मेरा गोपाल" का पहला पोस्टर आज मौनी अमावस्या के दिन लांच कर रही है, मुख्य अभिनेता आशीष पाण्डेय आयूष और बालीबुड के बेहतरीन कलाकारों के साथ सात गानों से सजी ये फ़िल्म पूरी तरह पारिवारिक, धार्मिक एवं मनोरंजन पूर्ण है। फ़िल्म के गाने सारे गानें रिकार्ड हो चुके हैं इन गानों को बालीबुड प्ले बैक सिंगर-मधु श्री भट्टाचार्य,शशांक रामकेवल,शिल्पा मुन्जेकर, सना अज़ीज,मोहन राठौर,शिल्पी राज,प्रतिमा पंडित,आशीष पाण्डेय आयूष, दिनेश सिंह, सोनू सागर, दुर्गेश तिवारी,संतोष यादव ने गाया है, फिल्म का मुहूर्त दशरथ गद्दी के महंत पूज्य बाबा बृजमोहन दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा हो चुका है- फ़िल्म के शूटिंग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है फ़िल्म के निर्माता - राजेन्द्र कुमार जी, डायरेक्टर सुनील पाण्डेय जी ,कथा पटकथा संवाद लेखक, कुलदीप पाण्डेय"मयंक" जी, संगीतकार- सोनू सागर जी, तथा मार्केटिंग एवं डिजीटल हेड आदर्श पाण्डेय जी है।