Priya Meghwal

Priya Meghwal Research Solar in Journalism

कल 2 अप्रैल को होने वाले ऐतिहासिक sc-st महासम्मेलन में शांति पूर्वक भाग ले ,मान सम्मान , विरोध पक्ष , से परे होकर भाग ले...
01/04/2023

कल 2 अप्रैल को होने वाले ऐतिहासिक sc-st महासम्मेलन में शांति पूर्वक भाग ले ,मान सम्मान , विरोध पक्ष , से परे होकर भाग लेवें
बेहतरीन सोच का परिचय दें
कल जयपुर में एक इतिहास बनेगा ।
महापंचायत 👍

09/03/2023

पन्नों के परे भी है एक ज़िन्दगी।
सब किरदार..किताबों में नहीं होते!!!


 #विनम्र_अपीलआदर्श स्कूल इंपल्स कोचिंग के मालिक महावीर  हुड्डा के 9 वर्षीय पुत्र का अपहरण आज सुबह सीकर से बोलेरो(टेपर छत...
04/10/2022

#विनम्र_अपील
आदर्श स्कूल इंपल्स कोचिंग के मालिक महावीर हुड्डा के 9 वर्षीय पुत्र का अपहरण आज सुबह सीकर से बोलेरो(टेपर छत) गाड़ी मैं सवार बदमाशों द्वारा किया गया है गाड़ी पिपराली रोड की ओर से झुँझनु बुहाना की तरफ़ गई है विशेष तौर से उदयपुरवाटी नीम का थाना खेतड़ी बुहाना झुँझनु क्षेत्र के लोग ध्यान दें, किसी प्रकार की मदद हो सकती है तो गाड़ी को पकड़ने में अपना सहयोग दें!

Happy birthday my dearSanchita Bashu Unofficial
12/09/2022

Happy birthday my dear
Sanchita Bashu Unofficial

एक दिन शोर होगा उसके गाँव में, किसी गरीब का लड़का अफसर बना है।
07/09/2022

एक दिन शोर होगा उसके गाँव में,
किसी गरीब का लड़का अफसर बना है।

हर वक़्त जीतने का जूनून और जज्बा कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसान बना देता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं चूरू की बिटिया रिचा...
01/09/2022

हर वक़्त जीतने का जूनून और जज्बा कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसान बना देता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं चूरू की बिटिया रिचा शेखावत ने। जिन्होंने पति व ससुर के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति के बजाय न्यायिक सेवा में जाने का सपना पूरा किया और आरजेएस में 88वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की।

मैं रिचा की मेहनत को सलाम करती हूँ, साथ ही इस सफलता की शुभकामनाओं के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।

31/08/2022

नीचता की हदें पार ऐसी घटना की विश्वास करना ही मुश्किल है कि कोई औरत भी ऐसी हैवानियत कर सकती है.....!
रांची में रिटायर्ड IAS महेश्वर पात्रा की पत्नी भाजपा नेता सीमा पात्रा ने आदिवासी महिला सुनीता खाखा को 8 साल तक अपने घर में कैद कर सूरज भी नहीं देखने दिया। सुनीता से जीभ से फर्श साफ करवाया।

पेशाब चटाया। रॉड से दांत तोड़ डाले। गर्म तबे से चेहरा जला डाला। शर्मनाक।

ऐसी खूंखार महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।


वाल्मीकि समाज की बेटी श्री सीमा बारासा सुपुत्री इन्द्रमल जी बारासा  प्रिन्सिपल शहरी जालोर हाल जालोर के जज बनने पर बहुत-ब...
30/08/2022

वाल्मीकि समाज की बेटी श्री सीमा बारासा सुपुत्री इन्द्रमल जी बारासा प्रिन्सिपल शहरी जालोर हाल जालोर के
जज बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं #जज

16/08/2022

प्रधानमंत्री मोदी जी एक तरफ कहते है बेटी बचाओ ओर दुसरी तरफ एक गुजरात मे हुए 18 साल पहले गैंगरेप मे सजा काट रहे अपराधियों को रिहा करके देश मे क्या संदेश देना चाहते है ऐसे दरिंदों को मौत की सजा होनी चाहिए लेकिन भाजपा सरकार मे वोटो की राजनीति के लिए इनको रिहा कर दिया अगर अपराधियों को ऐसे रिहा करते रहे तो देश मे बेटियों की क्या सुरक्षा है

 इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा सीएम अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा कहा, जालौर की घटना स...
15/08/2022


इस वक्त की बड़ी खबर

कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा

सीएम अशोक गहलोत को भेजा इस्तीफा

कहा, जालौर की घटना से हूं मैं बेहद दुखी

इसलिए अंतर आत्मा की बात सुनकर इस्तीफा दे रहा हूं

मेघवाल समाज के अन्य विधायकों के अंदर अपनी अंतरात्मा मर गई या अभी जिंदगी है😡

मुख्यमंत्री महादेव जी,कन्हैयालाल के परिवार को आपने 50 लाख रुपए और दो सरकारी नौकरी दी, यह सब देने से पहले आपने ट्वीट किया...
14/08/2022

मुख्यमंत्री महादेव जी,

कन्हैयालाल के परिवार को आपने 50 लाख रुपए और दो सरकारी नौकरी दी, यह सब देने से पहले आपने ट्वीट किया कन्हैयालाल के परिवार के साथ पूरी सरकार है.

जातीय हिंसा के कारण मौत के आगोश में सो चुका आठ वर्षीय मासूम बच्चा इंद्रा कुमार मेघवाल के मौत की कीमत आपने 5 लाख रुपए लगाई ?

मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है एक OBC मुख्यमंत्री होने के बावजूद राजस्थान में SC ST पर अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक जातीय हिंसा झेलनी पड़ती है.

आप मुख्यमंत्री रहने योगय व्यक्ति नही हो, आपको तुरंत इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ देनी चाहिए. इस्तीफा देकर बहुजन समाज पर एहसान करें.

13/08/2022

अब हिन्दू कहा मर गए जो

बोलते थे के हिन्दू ख़तरे मे है मुस्लमान हिन्दू को मारे तो हिन्दू ख़तरे मे तब ही आता है पर जब हिंदू एक दलित को मारे तब हिन्दू खतरे से ऊपर हो जाता हैं वहां रे मेरे देश के दोगलों तुम्हारी कथनी और करनी में अंतर हम बखूबी समझते हैं हिन्दू हिन्दू का रोजना रोने वालो अब तो एक दलित के लिए बोलों उसको एक हिन्दू ने ही मारा है अब सारे हिंदू कहां मर गए है

  इंसान की कीमत भी आपने बता दी की दलित है तो 5 लाखऔर कन्हैया लाल हैं तो 50 लाख और सरकारी नौकरी
13/08/2022


इंसान की कीमत भी आपने बता दी की दलित है तो 5 लाख
और कन्हैया लाल हैं तो 50 लाख और सरकारी नौकरी

13/08/2022

#जालोर जिले के #सुराणा में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इन्द्र मेघवाल द्वारा पानी का मटका छू लेने पर जातिवादी मानसिकता वाले शिक्षक द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई करने से बच्चे इन्द्र को गंभीर चोटे लगी, अंततः आज 13 अगस्त को बच्चा अपनी जिन्दगी से जंग हार गया, शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता हैं ऐसी मानसिकता के लोग हर जगह घातक होते हैं मैं राजस्थान सरकार से आरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करती हूं।

राजकीय महाविद्यालय नोहर की पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष बहन चन्द्रकला नायक को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाऐं।🎂🎂💐💐
07/07/2022

राजकीय महाविद्यालय नोहर की पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष बहन चन्द्रकला नायक को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाऐं।
🎂🎂💐💐

21/04/2022

समाज के हर तबके की सुरक्षा उनके उत्थान और देश की प्रगति की योजनाएं बनाने से लेकर उन्हें मूर्तरूप देने में सिविल सर्विसेज का महत्वपूर्ण योगदान है।

निर्भीकता और ईमानदारी से राष्ट्र एवं समाज की सेवा करने वाले सिविल सेवा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकसेवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

 #राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना अंतर्गत सेह गांव में 100 परिवार उत्पीड़न से परेशान होकर सामुहिक पलायन किया है ...
20/04/2022

#राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना अंतर्गत सेह गांव में 100 परिवार उत्पीड़न से परेशान होकर सामुहिक पलायन किया है यह आजाद भारत की सबसे बुरी तस्वीर है। यह प्रशासन की उपस्थिति में हुआ है।

 #मृत्युभोज 😭😥मृत्युभोज जीमने (खाने) से पहले इस नन्हे से बालक पर गौर कीजिए। थाली पर बैठने से पहले इस बच्चे की मासूमियत प...
28/03/2022

#मृत्युभोज
😭😥

मृत्युभोज जीमने (खाने) से पहले इस नन्हे से बालक पर गौर कीजिए। थाली पर बैठने से पहले इस बच्चे की मासूमियत पर अपनी नजर दौड़ाइये। फिर खाने का निवाला मुँह में लिजिए फिर इस बच्चे की पांच साल बाद की तश्वीर देखिये जब यह अपनी माँ की मेहनत से तैयार की गई फसल को बेचकर आपके एक वक्त के भोजन का ब्याज चुकायेगा। स्कूल तो दूर की बात यह दिन रात खेत में धूप में पसीने से तर बतर फटे कपड़ों से शरीर को ढकते हुए आपके एक वक्त के भोजन के एक एक कोर का हिसाब करेगा। आपका एक दिन का पेट एक मासूम को जिंदगी भर भूखा रख देगा। यह बड़े अफसोस की बात है। आप खुद को पढ़ा लिखा सभ्य इंसान मानते होंगे मगर मैं आपको एक नरभक्षी दानव से भी बदतर प्राणी मानूंगी क्योंकि नरभक्षी दानव एक झटके में ही मार डालता है
दो या तीन तरह की मिठाईयां, पुड़ी, दो दो सब्जिया , आदि खा कर नहीं......
अफिम , डोडा पोस्त, बिड़ी, जर्दा लाओ तब जा के होता है मृत्युभोज
और वो ही लोग 12वे दिन तक खा-पी कर बोलेगे इन्होंने किया ही क्या सब्जी ऐसे थी मिठाई वैसे थी।

#बात_बुरी_लगे_तो_माफ़_करना

Address

Jnu
Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priya Meghwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category