23/10/2025
ऋषी तिवारी सिग्मा गैंग दिल्ली एनकाउंटर (Sigma Gang Delhi Encounter) दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा गैंग’ (Sigma Gang) का खात्मा हो गया। इस एनकाउंटर में गैंग का सरगना रंजन पाठक समेत चार बदमाश मारे गए। ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। यह भी पढ़े : लव कुश रामलीला कमेटी ने अभिनय सम्राट असरानी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग से लेकर पंसाली चौक के बीच हुआ। पुलिस और बदमाशों (Sigma Gang Delhi) के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें सभी चारों अपराधी ढेर हो गए।...
Sigma Gang Delhi Encounter : दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा गैं...