Praja Tantra

Praja Tantra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Praja Tantra, Media/News Company, Delhi.

बिहार, हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा मे थक चुकी राजनीति और सुस्त पड़ी पत्रकारिता कि उपज हैं प्रजा तंत्र ।।
खबर एवं चुनाव या किसी अन्य प्रचार/प्रसार के लिए कॉल कीजिए:-7982133980

अनंगपुर गांव की महिलाएं रोड पर आने को मजबूर ?चल रहा पीला पंजा ?बड़े मंत्री ने दिया झूठा भरोसा ?
01/07/2025

अनंगपुर गांव की महिलाएं रोड पर आने को मजबूर ?
चल रहा पीला पंजा ?
बड़े मंत्री ने दिया झूठा भरोसा ?

फरीदाबाद तन्नु हत्याकांड में साजिशकर्ता ननद गिरफ्तार, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने की कार्रवाई !
30/06/2025

फरीदाबाद तन्नु हत्याकांड में साजिशकर्ता ननद गिरफ्तार, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने की कार्रवाई !

27/06/2025

महिला इस्लामिक आतंकवादी ,कार से ट्रेन को उड़ाने की कोशिश करती हुई ? विडियो शेयर करें..

27/06/2025

महिला इस्लामिक आतंकवादी ,कार से ट्रेन को उड़ाने की कोशिश करती हुई ? विडियो शेयर करें

SI Ramesh chand इंचार्ज चौकी नवीन नगर द्वारा नशा के खिलाफ जागरूक अभियान चलाया गया।।श्रीमान जी आदरणीय श्री सतेन्द्र कुमार...
26/06/2025

SI Ramesh chand इंचार्ज चौकी नवीन नगर द्वारा नशा के खिलाफ जागरूक अभियान चलाया गया।।

श्रीमान जी आदरणीय श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद ,श्रीमती ऊषा कुंडू डीसीपी सेन्ट्रल , श्रीमान राजेश लोहान एसीपी सराह के दिशा निर्देशों के अनुसार श्री सत्यप्रकाश प्रबंधक अफसर थाना पल्ला के निर्देशन में आज दिनांक 26/06/2025 को नवीन नगर कॉम्प्लेक्स में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया नशे के बचाव के बारे में बताया गया व बच्चों व नवजवानों को खेल के प्रति जागरूक किया गया व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया गया व साइबर फ्रॉड होने के बाद 1930 नंबर के बारे में बतलाया गया व यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया पुलिस डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई है

निवेदक SI Ramesh chand इंचार्ज चौकी नवीन नगर

मेयर के घर के बाहर बेसहारा गायों का धरना जारी,ये धरना प्रदर्शन आश्रय स्थल ओर चारे की व्यवस्था को लेकर है,क्या इन पशुओं क...
26/06/2025

मेयर के घर के बाहर बेसहारा गायों का धरना जारी,ये धरना प्रदर्शन आश्रय स्थल ओर चारे की व्यवस्था को लेकर है,
क्या इन पशुओं को न्याय मिल पाएगा, क्या मेयर इनके लिए गौशाला ओर चारे की व्यवस्था करा पाएंगी ?

26/06/2025

SHO palla पुलिस कि धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आए टैंकर माफिया ?
शासन और प्रशाशन आखिर मौन क्यों ?

पुत्रवधू की हत्या कर, शव को गड्ढे में दबाया, थाना पल्ला की टीम ने ससुर को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि 25 अप्रैल क...
21/06/2025

पुत्रवधू की हत्या कर, शव को गड्ढे में दबाया, थाना पल्ला की टीम ने ससुर को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: बता दें कि 25 अप्रैल को रोशन नगर फरीदाबाद में रहने वाले अरूण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में एक शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी तन्नु राजपूत, 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है, जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

राजेश कुमार, एसीपी सराय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला की टीम को ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या कर जमीन में दबाने बारे संदेह हुआ, जिस पर 20 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के सामने बने गड्ढा की खुदाई कराई गई, जहां से तन्नु की नाश बरामद हुई। जिस पर मामले में हत्या, सबूत को नष्ट करने की धाराएं जोड़ी गई।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि थाना पाल्ला की टीम ने कार्यवाही करते हुए मृतका के ससुर भूप सिंह (54) वासी रोशन नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक जांच पर सामने आया कि जुन 2023 में अरूण सिंह व तन्नु की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही घर में अनबन चलती रहती थी। 21/22 अप्रैल की रात को आरोपी के घर पर उसकी बेटी व उसकी पुत्रवधू तन्नू थी। पत्नी एक शादी के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश गई हुई थी तथा बेटा अरूण सिंह रात को ड्यूटी पर गया हुआ था। उसकी बेटी खाना खाकर ग्राउंड फ्लोर पर अपने कमरे में सो गई थी तथा तन्नु भी प्रथम तल पर सोने के लिए चली गई थी। उसी रात आरोपी तन्नु के कमरे में गया, जहां पर उसने चुन्नी से पुत्रवधू तन्नू का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मकान से सामने पहले से बने गड्ढे (सोखता) में डालकर, शव को मिट्टी से दबा दिया ताकि किसी को दिखाई ना दे और फिर सुबह राजमिस्त्री को बुलाकर उस गड्ढे को पक्का करवा दिया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, अनुसंधान के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी, आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

रोज गार्डन में मिली बुजुर्ग की डेड बॉडी, अगर कोई पहचान हो सके तो जरूर कीजिएगा... पोस्ट को शेयर जरूर करें... digitechip.c...
20/06/2025

रोज गार्डन में मिली बुजुर्ग की डेड बॉडी, अगर कोई पहचान हो सके तो जरूर कीजिएगा...
पोस्ट को शेयर जरूर करें... digitechip.com

20/06/2025

दर्दनाक घटना बहु को मार कर गली में ही गाड़ दिया.JCB से खोद कर निकाली गई डेड बॉडी...रोशन नगर पल्ला थाने का मामला

फरीदाबाद वार्ड 26 के पार्क में बनने वाले शराब के ठेके को निगम ने हटाया। निगम सदस्य लाल मिश्रा ने भी किया था पार्क में शर...
20/06/2025

फरीदाबाद वार्ड 26 के पार्क में बनने वाले शराब के ठेके को निगम ने हटाया। निगम सदस्य लाल मिश्रा ने भी किया था पार्क में शराब ठेके का विरोध।।

18/06/2025

CNG के पैसे मांगने पर कार सवार गुंडों ने पंप पर सेल्समैन को बेरहमी से पीटा ।।
मामला UP में जिला बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद का है ?

Address

Delhi
110044

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Praja Tantra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Praja Tantra:

Share