19/07/2025
शुक्र गृह रत्न - ओपल स्टोन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नव गृह मे से एक शुक्र गृह को बहुत ही महत्वपूर्ण गृह माना गया है यह गृह सौरमंडल में सूर्य गृह के बाद सबसे ज्यादा गरम एवं चमकीला गृह है ।
रात्रि में चंद्रमा के बाद आकाश में सबसे ज्यादा चमकने वाला गृह है इसलिए बेहद चमकीला गृह होने के कारण इसको सुबह और शाम का तारा के रूप में भी जाना जाता है।
यह गृह आकार और दूरी में एवं गुरुत्वाकर्षण और संरचना में पृथ्वी गृह से मिलता जुलता होने के कारण इसको पृथ्वी का जुड़वा या बहन गृह कहा गया है ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र गृह को बहुत ही महत्वपूर्ण गृह माना गया है क्योंकि शुक्र गृह व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं इसलिए लोग अपने गृह की स्थिति जानने के लिए लोग ज्योतिषी से अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाते हैं ताकी मालूम हो सके की कुंडली में गृह कौनसी स्थिति में बैठा है।
मजबूत शुक्र गृह व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख सुविधा, मान समान एवं लोकप्रियता देता हैं ज्योतिषी आचार्यों द्वारा यह अनुभव किया गया है कि वो लोग जो देश विदेश एवं समाज में अपने अपने कार्य क्षेत्र में जिन्होंने अपना नाम रोशन किया है उन सभी का शुक्र गृह बेहद मजबूत स्थिति में देखा गया है।
कुंडली में मजबूत शुक्र गृह का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है जिससे व्यक्ति को भौतिकसुख,सौंदर्य, कलाप्रतिभा, शोहरत, भोग - विलास, विवाहिक सुख, समाज में मान समान प्राप्त करता है एवं फ़ैशन डिजाइनिंग, आर्ट एवं कला फिल्म आदि के क्षेत्र में सफलता का कारक माना गया हैं।
इसके विपरीत कुंडली में कमजोर शुक्र व्यक्ति को जीवन की सभी सुख सुविधा मान समान एवं भौतिक सुखों का आभाव कर देता हैं जिससे व्यक्ति आर्थिक तंगी एवं समाज में हीन भावना का सामना करता है।
इसलिए लोग #शुक्र गृह को मजबूत करने के लिए ज्योतिषी आचार्यों से सलाह लेते है जिन लोगों का शुक्र गृह कमजोर है उसको #शुक्रगृह मजबूत करने के लिए ज्योतिषी आचार्य द्वारा यह सलाह दी जाती है की शुक्रवार का व्रत रखने से, शुक्रवार को मा लक्ष्मी की पूजा करने से, दान करने से एवं महिलाओं का समान करने से शुक्र गृह मजबूत होता हैं।
इसके अलावा व्यक्ति #6मुखीरूद्राक्ष धारण करके शुक्र गृह को बलवान किया जा सकता है ।
ज्योतिषी आचार्यों द्वारा बहुत कम समय में कुंडली के शुक्र गृह को मजबूत करने के लिये व्यक्ति को #हीरा या #ओपल #ओपलरत्न धारणकरने की सलाह दी जाती है।
ऐसा देखा गया है कि हीरा रत्न महंगा होने के कारण लोग इस गृह को मजबूत करने के लिये ओपल रत्न को धारण करते है और ऐसा अनुभव किया गया है की लोग ओपल रत्न धारण करके बहुत कम समय में अपने कमजोर शुक्र गृह को बलवान गृह में परिवर्तित करके व्यक्ति कमजोर शुक्र गृह के लक्षणों से पीछा छुड़वा लेते है ।
ओपल धारण करने के इच्छुक लोग इस असमझ की स्थिति में रहते हैं की उनके लिए कौनसा ओपल रत्न फायदेमंद होगा क्योंकि मार्केट में ओपल स्टोन भिन्न - भिन्न प्रकार के मिलते हैं।
ओपल स्टोन दुनिया के कुछ एक देशों में पाया जाता हैं जैसे Mexico, Australia, ethopia and western US में पाया जाता हैं इनमें से ऑस्ट्रेलिया का ओपल गुणवत्ता के अनुसार सबसे अच्छा माना जाता हैं ।
ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे ज्यादा मात्रा में ओपल रत्न का उत्पादक देश है इसलिए #ओपलस्टोन ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय जेमस्टोन भी है ।
ओपल स्टोन भिन्न - भिन्न प्रकार की चमक में मिलता हैं इसलिए यह स्टोन अपनी चमक के अनुसार भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता हैं जैसे ग्रीनफायरओपलस्टोन डबल फायर ओपल रत्न सफेद ओपल रत्न लाल चमकदार ओपल रत्न ।
ऑस्ट्रेलियन ओपल स्टोन का कीमत मार्केट में साइज, चमक की गुणवत्ता के अनुसार रहता हैं
शुरुवाती कीमत ₹500 प्रति कैरेट/रती से ₹5000 पर कैरेट/रती गुणवत्ता के अनुसार रहता हैं।
शुक्र के नाम का उच्चारण मे शुक्ल से मिलता हुआ है इसलिए यह रत्न किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन अनामिका अंगुली में धारण करना बहुत ही शुभ माना गया हैं ।
वैदिक ज्योति के अनुसार वृष, तुला, मकर, कुंभ मिथुन और कन्या राशि के लोग इस रत्न को धारण कर सकते हैं।
BRIGHTNESS - BRIGHTEST IS BEST
FOR MORE INFORMATION PLEASE VISIT OUR AUSTRALIAN OPAL STONE STORE
PLEASE VISIT OUR SHOP - SUMER SINGH RASHI
RATNA AND RUDRAKSHA STORE
CHANDNI CHOWK, PATPARGANJ AND SOUTH EXTENSION PART - 2 DELHI
WHATSAPP NUMBER - +919873123421
Note - कोई भी रत्न - रुद्राक्ष धारण करने से पहले सभी जातको को किसी अच्छे अनुभवी ज्योतिष से परामर्श करना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये रत्न - रुद्राक्ष आपके लिए सही है या नही।
ओर अधिक जानकारी के लिए आप - अपनी दुकान से संपर्क कर सकते है।
सुमेर सिंह राशि रत्न एव रुद्राक्ष स्टोर
चांदनी चौक, पटपड़गंज एव साउथ एक्सटेंशन : दिल्ली
FOR MORE INFORMATIONS PLEASE VISIT :
SUMER SINGH RASHI RATNA AND RUDRAKSHA STORE :
CHANDNI CHOWK, PATPARGANJ AND SOUTH EXTENSION PART - 2
DELHI
WHATSAPP NUMBER 098731 23421