Gurjar गुर्जर

Gurjar गुर्जर Gurjar

25/08/2025

निक्की ने पति विपिन को कैंची मारी गयी उसके बाद मारपीट हो गयी थी कई दिन पहले

25/08/2025

आरोपी पति विपिन के घर पहुंची Abp News की टीम गाँव के लोग बता रहे है कि विपिन शराब भी पीता था लेकिन उसने निक्की को नहीं आग लगाई.

सीरसा गाँव के निक्की वाले केस की एक कहानी ये भी बताई जा रही है ये इंस्टाग्राम बहुत घरो को बर्बाद कर रहा है खासकर गुर्जर ...
25/08/2025

सीरसा गाँव के निक्की वाले केस की एक कहानी ये भी बताई जा रही है ये इंस्टाग्राम बहुत घरो को बर्बाद कर रहा है खासकर गुर्जर समाज

- दहेज का कोई मामला नहीं
- इंस्टाग्राम चलाने को लेकर होती थी लड़ाई
- 35 लाख दहेज नहीं बल्कि निक्की के भाई ने दूसरे धर्म की लड़की से शादी की अपनी पत्नी को छोड़कर जो पैसे विपिन के पिता ने अपनी जिम्मेदारी पे देने तय किये थे उनको निक्की के पिता से माँगा जा रहा था जिसको ये दहेज बता रहे

लडके पक्ष को सामने आना चाहिए और सारी बात सबके सामने रखनी चाहिए सबूत के साथ

13/08/2025

मेरी आँखों के सामने मेरे माता पिता की हत्या हुई, जीवन मे बहुत बुरे दौर से गुजर कर यहां तक पहुंचा हूं!!

अतुल प्रधान (विधायक सरधना)

गुर्जर,भाजपा और अनंगपुर गाँव!!देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का गुर्जर बाहुल्य गाँव अनंगपुर जो कि हज़ारो वर्ष प...
02/07/2025

गुर्जर,भाजपा और अनंगपुर गाँव!!

देश की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का गुर्जर बाहुल्य गाँव अनंगपुर जो कि हज़ारो वर्ष पुराना गाँव है,समाजिक और आर्थिक रूप से बहुत मजबूत गाँव जिसमे कि फरीदाबाद के पूर्व सांसद और दिग्गज गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना,पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना और वर्तमान मे हरियाणा की समालखा से विधायक मनमोहन भड़ाना का पैतृक गाँव तो इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामजिक आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ साथ ये गाँव राजनितिक रूप से भी बहुत मजबूत रहा है!!

चूकि गाँव का बेटा अवतार भड़ाना नेता है तो ज़ब ज़ब अवतार भड़ाना लोकसभा के सांसद बने गाँव ने ज्यादातर वोट अवतार भड़ाना को ही दिया चूकि अवतार भड़ाना कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे तो गाँव की वोट कांग्रेस के लिए ही जाती रही और कांग्रेस ने भी उसका एहसान मानते हुए कभी अनंगपुर गाँव को निराश नहीं किया और गाँव का कभी अहित करना तो दूर कभी अहित करने को सोचा भी नहीं!!

अब समय बदला और अवतार भड़ाना चुनाव हार गए और भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर फ़रीदाबाद से 2014,2019,2024 से चुनाव जीतकर फरीदाबाद के सांसद बन गए गुर्जर समाज के लिहाज से देखा जाये तो इसमें कुछ भी नुकसान समाज का नहीं हुआ क्यूंकि अवतार भड़ाना हो या कृष्णपाल दोनों ही उनके समाज से है तो उनको भी इस बात की ख़ुशी रहती है कि पार्टी कोई हो लेकिन सांसद यहां हमारा ही बना है और सही भी है कि जिनको लगता था कि कांग्रेस बेकार है और भाजपा बढ़िया है उन्होंने जितना मौका अवतार भड़ाना को दिया उतना ही कृष्णपाल गुर्जर को दे दिया!!

लेकिन अब जैसे ही 2025 आयी तो भाजपा ने गुर्जरों का कर्ज और एहसान एक साथ चुकाने का मन बनाया और ये तय किया कि जो हजारों साल पुराना गाँव है उसमे लाखो करोडो रुपया लगाकर जो आलिशान घर और महल बनाये गए है उनको तोड़ा जाये और जो वोट अनंगपुर समेत पुरे लोकसभा के गुर्जर समाज ने भाजपा को दी है उसका ऋण चुका दिया जाये और आव देखा ना ताव सीधा बुलडोजर भेजकर गुर्जरों के घरो को तोड़ना शुरू कर दिया,कोई दिन ऐसा नहीं जाता ज़ब गुर्जरों के 10,20 घरो को ना तोड़ा जा रहा हो!!

जिन गुर्जरों को राष्ट्रवादी बता कर इसी बड़खल विधानसभा से गुर्जर प्रत्याशी के खिलाफ वोट डलवा कर भाजपा के गैर गुर्जर को जितवा दिया गया आज ज़ब घर तोड़ने का नंबर आया तो भाजपा ने उन्ही राष्ट्रवादियों के घरो को चुना है जो भाजपा के लिए अपने ही समाज के प्रत्याशी को हराते हुए आये है इस से पहले विधानसभा चुनाव मे भी वही हुआ था और अब भी वही हुआ!!

आज ज़ब गुर्जरों को भाजपा के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है तो अपने गाँव को बचाने के लिए अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक भी भाजपा का कोई छुट्ट भैय्या नेता, मंडल का मंत्री, या बड़े मंडल का प्रभारी, कोई नेता कोई विधायक कोई सांसद या कोई मंत्री नजर नहीं आ रहा जबकि हरियाणा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है उसी भाजपा की जो गुर्जरों को चुनाव के समय राष्ट्रवादी बता कर गुर्जरों के खिलाफ वोट करवा कर अपना सांसद विधायक बनवा लेती है और गुर्जर को हरवा देती है!!

भाजपा मे गुर्जरों के विधायक सांसद मंत्री जरूर है लेकिन उनसे ज्यादा उम्मीद गाँव वाले ना रखे क्यूंकि उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो अपने आका को बोलकर इस कार्यवाही को रुकवा सके और गाँव को बर्बाद होने से बचा सके इसलिए गाँव को बचाने की लड़ाई को अगर कोई लड़ सकता है तो वो इसी अनंगपुर गाँव वाले ही लड़ सकते है!!

बशर्ते ये लड़ाई ये सोचकर ही लड़ी जाये कि ये जो आपकी बर्बादी हो रही है और ये जो घर तुड़वाये जा रहे है,आपके मान सम्मान और स्वाभिमान पे चोट की जा रही है,आपको सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक रूप से बर्बाद किया जा रहा है इसको 100 के 100% भारतीय जनता पार्टी, नायब सिंह सैनी और नरेंद्र मोदी करवा रहा है तब तो आप इस लड़ाई को लड़ भी सकते हो और 100% जीत भी सकते हो लेकिन इतने के बाद भी गाँव के अगर एक भी व्यक्ति को ये लग रहा हो कि इसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी, नायब सिंह सैनी और नरेंद्र मोदी नहीं है तो फिर आपको और आपके गाँव को उजड़ने और बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता,कोई नहीं मतलब भगवान भी नहीं!!

Copied Vipin Nagar ✍️विपिन नागर एडo

किसानो के मसीहा स्व राजेश जी पायलट साहब को पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन
11/06/2025

किसानो के मसीहा स्व राजेश जी पायलट साहब को पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन

अंग्रेजो के विरुद्ध बिगुल फूकने वाले 1857 क्रांति के जनक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर जी को क्रांति दिवस पर शत शत नमन!...
10/05/2025

अंग्रेजो के विरुद्ध बिगुल फूकने वाले 1857 क्रांति के जनक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर जी को क्रांति दिवस पर शत शत नमन!!

#धनसिंहकोतवालगुर्जर

09/05/2025

साकेत बार एसोसिएशन दिल्ली में जीत हासिल करने वाले गुर्जर केंडिडेट, अध्यक्ष और सचिव दोनों मुख्य पदों पर गुर्जरों की जीत, राजपाल कसाना अध्यक्ष, अनिल बैसोया सचिव बने!!

Sh. Rajpal Kasana ji (President)
Sh. Anil Kr. Basoya (Hony. Secretary)
Sh. Hitesh Bainsla (Ad. Sec.)
Sh. Nirdesh Bidhuri (Jt. Sec.)
Sh. Vikram Bidhuri (Member Library)
Sh. Ajay Tanwar (Sr. Member)
Sh. Puneet Basist (Member Ex.)

बधाई व शुभकामनायें

पायलट
05/05/2025

पायलट

गुर्जर समाज के मसीहा स्व कर्नल किरोडी सिंह बैंसला जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏
31/03/2025

गुर्जर समाज के मसीहा स्व कर्नल किरोडी सिंह बैंसला जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏

सोचनीय विषय
17/03/2025

सोचनीय विषय

गुर्जर समाज के सितारे भाई एडवोकेट विपिन नागर जी ( समाजवादी पार्टी )ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को शादी के बंधन मे बंधने पर...
27/02/2025

गुर्जर समाज के सितारे भाई एडवोकेट विपिन नागर जी ( समाजवादी पार्टी )ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर को शादी के बंधन मे बंधने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनायें.

Address

Ncr
Delhi
110078

Telephone

+919999999999

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gurjar गुर्जर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share