The Justpost

The Justpost the justaaj is a media independent platform that does unbiased, selfless journalism. the Just Aaj part of justaaj corporation Pvt Ltd

अलवर भरतपुर रियासतों के वारिसों ने कभी मेवात से माफी मांगना भी मुनासिब नहीं समझा सितंबर 1947 की हवा में अजीब सन्नाटा था।...
16/07/2025

अलवर भरतपुर रियासतों के वारिसों ने कभी मेवात से माफी मांगना भी मुनासिब नहीं समझा
सितंबर 1947 की हवा में अजीब सन्नाटा था। रिमझिम बरसते सावन में अलवर और भरतपुर रियासतों की ज़मीन गर्म नहीं थी, लेकिन गुस्से से भरी हुई थी। देश को आज़ादी मिल चुकी थी, लेकिन इन रियासतों में मेव मुसलमानों के लिए वह आज़ादी मौत की सजा बन चुकी थी। कोई लिखित आदेश नहीं आया, कोई सरकारी घोेषणा नहीं हुई, लेकिन गांव-गांव में यह खबर फैल चुकी थी कि "रियासत मेवो को बाहर निकाल रही है, चाहे जैसे भी हो।"

अलवर रियासत के किशनगढ़ बास में एक पुरानी हवेली थी, जहां 100 से ज़्यादा मेव औरतों और बच्चों को बंद कर दिया गया। बाहर से दरवाजे पर ताले जड़े गए, खिड़कियों पर लकड़ी ठोंकी गई, और फिर आग लगा दी गई। भीतर से रोने-चिल्लाने की आवाज़ें आईं, लेकिन किसी ने ताले नहीं तोड़े। यह घटना ‘The Statesman’ अखबार में 23 सितंबर 1947 को दर्ज हुई, और बाद में जस्टिस सिद्दीकी आयोग (1949) की रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया: “यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्याकांड था।”

इसी तरह गोठड़ा में, जो भिवाड़ी के पास है, मस्जिद में सजदे में झुके हुए लोगों को गोलियों से भून दिया गया। कोई चेतावनी नहीं, कोई मुकाबला नहीं — सिर्फ़ सीधे गोली, पीठ में, सर में, छाती में। India League Delegation की रिपोर्ट (1948) में इस बात की पुष्टि की गई कि “यह धर्म-आधारित सफ़ाया था, ना कि कोई दंगा।”

बानसूर और कठूमर क्षेत्र के गांवों में सैंकड़ों लोगों को जबरन निकाला गया। महिलाएं खेतों में भागी, लेकिन कई को वहीं पकड़ लिया गया। कुछ को मंदिरों में ले जाकर जबरन शादी की रस्में निभाईं गईं, और हिंदू नाम दे दिए गए। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी किताब ‘India Divided’ (1948) में लिखा: “यह मानवता के सबसे काले अध्यायों में से एक है, जहां महिलाओं को उनकी पहचान के साथ मारा गया।”

भरतपुर के डीग, नगर और कामां इलाकों में ट्रकों में भरकर मेव मुसलमानों को ले जाया गया। उन्हें कहा गया कि उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा, लेकिन रास्ते में ही गोली मार दी गई। शवों को पहाड़ियों और झाड़ियों में फेंक दिया गया। कोई गिनती नहीं, कोई रिकॉर्ड नहीं। गांधी जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘Harijan Weekly’ (28 सितंबर 1947) में लिखा: “अगर ये खबरें सच हैं, तो अलवर और भरतपुर को भारत का हिस्सा बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”

लेकिन उस नरसंहार की सबसे खौफनाक परत तब खुली, जब अलवर की एक पहाड़ी — आज भी खामोश खड़ी — खून से लथपथ हो गई। अलग-अलग गांवों के पांच हज़ार से ज़्यादा मेव पुरुषों को एकत्र किया गया, और कहा गया कि उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा। उन्हें एक खुले मैदान में खड़ा किया गया, और अलवर राज्य की सेना ने पूरी व्यवस्था के साथ गोली चलानी शुरू कर दी। एक कतार, फिर दूसरी, फिर तीसरी। शाम ढलते-ढलते उस पहाड़ी की ढलान लहू से लाल हो चुकी थी। किसी को कब्र नहीं मिली। सबको ज़मीन ने सीधा निगल लिया।

Muslim League के दस्तावेज़ (Vol. 5, National Archives) और Indian Relief Committee की रिपोर्ट (October 1947) में इस नरसंहार का संक्षिप्त विवरण आता है, लेकिन कोई सरकारी पुष्टि नहीं। शायद इसलिए कि इस सच्चाई का बोझ खुद सरकार भी नहीं उठा पाई।

और फिर था नोगावा — एक ऐसा गांव जो मुसलमानों की घनी आबादी के लिए जाना जाता था। वहां न केवल लोगों को मारा गया, बल्कि पूरे गांव को आग लगा दी गई। खेत, मस्जिद, घर — कुछ भी नहीं छोड़ा गया। गांव के कुछ लोग आज भी याद करते हैं कि “हमने खिड़कियों से बाहर आग को अंदर आते देखा। हमारी सांसें रुक चुकी थीं, और दौड़ने की कोई दिशा नहीं थी।” नोगावा का नाम आज भी मेवात के सबसे बड़े घावों में दर्ज है, लेकिन किसी इतिहास की किताब में उसका जिक्र तक नहीं।

बच्चू सिंह (भरतपुर) और महाराज तेज सिंह (अलवर) ने कभी माफ़ी नहीं मांगी। दीवान राजेंद्र प्रसाद, जिन्हें गांधी ने कड़ी आलोचना का पात्र बताया, अपने पद से हटा दिए गए लेकिन कभी अदालत में नहीं बुलाए गए। सरदार पटेल को रिपोर्ट भेजी गई, नेहरू को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन देश उस वक़्त अपने ही बंटवारे से घायल था — किसी और के घाव की मरहम बनना शायद उसके लिए संभव नहीं था।

आज जो लोग बच गए, वे चुप रह गए। उनकी ज़बानों पर डर था, उनकी आंखों में धुआं। कुछ पाकिस्तान चले गए, कुछ दिल्ली के राहत शिविरों में आकर भीख मांगते रह गए। और जो मेव आज मेवात में हैं, वो उस इतिहास को लेकर जीते हैं जिसे किसी स्कूल में नहीं पढ़ाया जाता।

कहते हैं, इंसान की सबसे बड़ी त्रासदी यह नहीं होती कि उसे मार दिया जाए,
बल्कि यह होती है कि उसके मारे जाने को कोई याद न रखे।

आज के मेवात की युवा पीढ़ी को ये तय करना हे, की 1947 जेसे हालात भविष्य मे फिर से पैदा ना हो, युवा वर्ग को दूसरे समुदाय के युवाओं के साथ प्रेम, भाईचारे वाले संबंध बनाने चाहिए, नफरती ताकत चाहे वो किसी भी धर्म से जुडी हो उनका विरोध करना हे, सांप्रदायिकता जेसी सोच से बिल्कुल दूर रहना हे और संप्रदायिक विचारधारा के लोगो से भी दूरी बनाकर रखनी हे, ताकी मेवात का आपसी प्रेम, भाईचारा, सर्वधर्म स्वभाव बरकरार रहे।
गांधी के मेवात को अहिंसा का मेवात बनाना हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।

📚 संदर्भ सूची:

1. Justice S.M. Siddiqui Commission Report, 1949

2. Harijan Weekly, 28 September 1947 (महात्मा गांधी का वक्तव्य)

3. India League Delegation Report to Mewat, 1948

4. The Statesman, 23 September 1947

5. India Divided, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, 1948
6. Muslim League Documents, Volume 5, National Archives
7. The Wire, "Forgotten Genocide: Mew Muslims of Alwar & Bharatpur", 2018
8. Indian Relief Committee Report to Prime Minister Nehru, Oct 1947
9. Eyewitness oral testimonies, documented by field researchers (2010–2018)

Content Courtesy : Shifat Khan

अफगानिस्तान कि करेंसी डॉलर के मुकाबले 1 जनवरी 2022 को 103 रुपया थी जबकि इंडिया कि 74 रुपया थी वहीं अब अफगानिस्तान कि घटक...
25/06/2025

अफगानिस्तान कि करेंसी डॉलर के मुकाबले 1 जनवरी 2022 को 103 रुपया थी जबकि इंडिया कि 74 रुपया थी वहीं अब अफगानिस्तान कि घटकर 103 से 70 पर आ गई और इंडिया कि 74 से उल्टा बढ़कर 86 रुपया पर आ गई ! मतलब बीजेपी सरकार विकास मे तालिबान से भी पीछे है ??

जयपुर, राजस्थान युवा कांग्रेस के तत्वाधान में अमर जवान ज्योति पर पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद अकारण मृत लोगों को ...
23/04/2025

जयपुर,
राजस्थान युवा कांग्रेस के तत्वाधान में अमर जवान ज्योति पर पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद अकारण मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन रखा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया,कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सुरा,सुधींद्र मूंड,सतवीर चौधरी,प्रदेश महासचिव रवि सिंगदार,जयपुर संभाग समन्वयक प्रीति मौर्य,जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मवीर पायला,शुभम मीणा,शैलेन्द्र मीणा, एडवोकेट सुनील मीणा ,प्रदेश सचिव सद्दाम खान,युवा विधानसभा प्रभारी सिविल लाइन वंदना वर्मा,आदि मौजूद रहे
प्रीति मौर्य ने श्रद्धांजलि देने के साथ ही देश में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए कि जब भी देश में हक और अधिकार की बात होती है तो आतंकी हमला होना एक सवाल खड़े करता है प्रीति मौर्य ने सवाल किया कि जब देश में परिंदा पर नहीं मार सकता तो हथियारबंद लोग कैसे आ जाते है?आतंकी का कोई धर्म महजब नहीं होता तो धर्म का सवाल क्यों?? यह स्थिति एक नहीं बहुत सवाल खडी करती है?प्रीति मौर्य ने कहा कि अगर देश में पुलगावा ओर पहलगांव हमले के लोगों को और इस साजिश के पीछे लोगों को ऐसे ही मौत के घाट नहीं उतारा जाता राजस्थान युवा कांग्रेस ऐसे ही आवाज उठाने का काम करेगी

*Breaking*इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भारत-फ़िलिस्तीन मैत्री मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चौधरी इकरा मुनव्वर हसन व ...
05/04/2025

*Breaking*
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भारत-फ़िलिस्तीन मैत्री मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चौधरी इकरा मुनव्वर हसन व अन्य सांसदों ने भारत में नए फ़िलिस्तीनी राजदूत महामहिम अब्दुल्ला मौहम्मद ए अबुशावेश का स्वागत किया और मासूम फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहने का उनसे वादा किया।

*डीग में अवैध खनन के रोकथाम के लिए वीसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ने दिए सख़्त कार्रवाई के निर्देश* डीग, 02 अप्रैल...
03/04/2025

*डीग में अवैध खनन के रोकथाम के लिए वीसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ने दिए सख़्त कार्रवाई के निर्देश*

डीग, 02 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा बुधवार को वीसी के माध्यम से खनिज विभाग को अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण को सख़्ती से रोकने व कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री को पूर्व में अवैध खनन किए जाने की शिकायते प्राप्त हुई। शिकायतों की जांच व सत्यापन के लिए माननीय मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग को संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करने व शिकायत सही होने पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

*विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करे प्रभावी कार्रवाई*

माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में उपखंड अधिकारियों को स्थानीय सूचना तंत्र विकसित करने एवं उस तंत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही खनन गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखने और सूचनाओं को साझा करते हुए संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी, खान विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल को अवैध खनन के रोकथाम के लिए निगरानी तंत्र विकसित कर प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही गई। जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन को प्रमुखता से मॉनिटरिंग करते हुए निर्देशित किया कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

*अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध की गई 519.45 लाख रुपए की वसूली*

खनि विभाग द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के दिनांक 25 मार्च 2025 तक अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई के तहत 519.45 लाख रुपए की वसूली की गई और इस दौरान 46 प्रकरणों से संबंधित पुलिस थानों की अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम 22 गोदाम, जयपुर...
30/03/2025

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम 22 गोदाम, जयपुर स्थित बुर्ज वाली मस्जिद क्रिस्टल पाम मॉल के सामने सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में प्रदेश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की गई। यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रखा गया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, श्री नाहर सिंह जोधा, मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुसैन खान, मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री फिरोज खान, एम सादिक खान, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री सुनील यादव, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जंग बहादुर पठान, अयूब खान,आसिफ खान,प्रदेश मंत्री मुराद अली शेख, शहजाद पठान, महबूब कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जावेद कागजी,कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान, प्रदेश आई.टी. संयोजक इरशाद हसनपुरा, जयपुर शहर महामंत्री मोहम्मद परवेज खान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नुजहत परवीन, आसिफ अली, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फरमान अहमद, फरीदुदीन, मुस्ताक अहमद,जयपुर शहर जिला अध्यक्ष जफर मिर्जा, नवाब कुरैशी, रफीक शाह, बूंदू कुरैशी, आसिफ खान, फरहान नकवी, रसीद खान,और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जयपुर, केंद्र की भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक श्री अभिमन...
29/03/2025

जयपुर, केंद्र की भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया जी के तत्वाधान में 2 अप्रैल जयपुर को होने वाले राजस्थान के सबसे बड़े जॉब फेयर मेला के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर सुरा,सुधींद्र मूंड, प्रदेश संगठन मंत्री अरबाब खान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मीणा, राष्ट्रीय समन्वयक अविनाश माहला,प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, वरिष्ठ प्रदेश महासचिव जुबेर अली खान,राहुल यादव, राहुल खान,छगन लाल कुलदीप,धर्मवीर गुर्जर,रवि सिंगदार मौजूद रहे,राजस्थान युवा कांग्रेस की शक्ति सुपर शी की जयपुर संभाग समन्वयक प्रीति मौर्य के अनुसार इस जॉब फेयर में भारत वर्ष से 60 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेगी जिसमें आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं को हाथों-हाथ इंटरव्यू कर ज्वॉइन लेटर दिया जाएगा,इसके लिए राजस्थान भर से बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के साथ महिला वर्ग की भी अधिक भागेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलनमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया बड़ा ऐलाननई दिल्ली, 23 मार्च 2025दिल्ली में ...
23/03/2025

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, 23 मार्च 2025

दिल्ली में 17 मार्च को हुए सफल प्रदर्शन के बाद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।
बोर्ड के प्रवक्ता और वक्फ विधेयक के खिलाफ गठित एक्शन कमेटी के संयोजक डॉ. एस.क्यू.आर. इलियास ने मुस्लिम संगठनों, सिविल सोसाइटी आंदोलनों, दलित, आदिवासी, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अल्लाह की मदद और इन सभी वर्गों के सहयोग के बिना दिल्ली का ऐतिहासिक प्रदर्शन संभव नहीं था।” उन्होंने विपक्षी दलों और उन सांसदों का भी आभार जताया जिन्होंने न केवल बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिया, बल्कि वक्फ संशोधन विधेयक को पूरी तरह खारिज कर दिया।
बोर्ड की ओर से गठित 31 सदस्यीय एक्शन कमेटी ने निर्णय लिया है कि यह विधेयक न केवल विवादास्पद और पक्षपातपूर्ण है, बल्कि अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए बेहद हानिकारक भी है। अतः इसके खिलाफ संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक माध्यमों से राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

आंदोलन के पहले चरण के तहत 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के समक्ष बड़े पैमाने पर विरोध-धरनों का आयोजन किया जाएगा। इन धरनों में AIMPLB की केंद्रीय नेतृत्व टीम, विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। साथ ही सिविल सोसाइटी, अल्पसंख्यक समुदायों के प्रमुख प्रतिनिधि, तथा दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्गों के नेता भी इन आंदोलनों में भाग लेंगे।

बोर्ड ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सांसदों को भी इन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया है। यद्यपि संसद सत्र के चलते अधिकतर दलों ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है, फिर भी बोर्ड का प्रयास है कि कम से कम संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के विपक्षी सदस्य इन धरनों में शामिल हों।

पटना के कार्यक्रम में जदयू, राजद, कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं, जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, को आमंत्रित किया गया है। वहीं आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी और वाम मोर्चे की पार्टियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।

प्रवक्ता डॉ. इलियास ने कहा कि इन दोनों धरनों के माध्यम से बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को एक स्पष्ट संदेश देना है—या तो वे इस विधेयक से अपना समर्थन वापस लें, या फिर हमारे समर्थन से वंचित हो जाएं।

डॉ. इलियास के अनुसार, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस आंदोलन के लिए एक विस्तृत और चरणबद्ध योजना तैयार की है। इसके तहत देश के प्रत्येक राज्य की राजधानी में विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मलेरकोटला (पंजाब) और रांची में बड़े स्तर पर जनसभाएं होंगी। इसके साथ ही सिट-इन धरने और मानव श्रृंखलाएं भी बनाई जाएंगी।

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान को व्यापक प्रचार दिया जाएगा। 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर हैशटैग अभियान चलाए जाएंगे। हर प्रमुख शहर और जिला मुख्यालय में धरने, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शन आयोजित होंगे, और ज़िलाधिकारियों व कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

✍️जारीकर्ता
डॉ. मुहम्मद वक़ारुद्दीन लतीफ़ी
ऑफिस सेक्रेटरी

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठकअवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, क्या जमीन लेवल पर दिखेगी क...
17/03/2025

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, क्या जमीन लेवल पर दिखेगी कार्यवाही ?
क्या दलालो की होंगी दलाली बंद ??
डीग, 17 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने वन विभाग, पुलिस, खनिज एवं परिवहन विभाग के जांच दलों द्वारा जिले में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन की जानकारी लेते हुए कहा कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नूँह जिला प्रमुख को अयोग्य घोषित करने का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसलाचंडीगढ़, 17 मार्च 2025: पंजाब एवं हरिया...
17/03/2025

नूँह जिला प्रमुख को अयोग्य घोषित करने का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

चंडीगढ़, 17 मार्च 2025: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज एक महत्वपूर्ण फैसले में नूँह के जिला प्रमुख जान मोहम्मद को अयोग्य घोषित कर दिया और उन्हें पद से हटाने का आदेश दिया। यह फैसला अधिवक्ता मोहम्मद अरशद के माध्यम से यहूदा मोहम्मद द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आया, जिनमें जान मोहम्मद की नियुक्ति/चुनाव की वैधता को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि उनकी नियुक्ति हरियाणा विलेज कॉमन लैंड (रेगुलेशन) एक्ट, 1961 की धारा 13C और 13D का उल्लंघन करती है।
याचिका में बताया गया कि जान मोहम्मद के खिलाफ 2004 में बेदखली का आदेश पारित हो चुका था, जिसे उन्होंने कभी चुनौती नहीं दी। यह बेदखली आदेश अपने आप में उन्हें अयोग्य ठहराने के लिए पर्याप्त था, क्योंकि हरियाणा पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 175(N) के तहत, किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बेदखली आदेश पारित हो चुका हो, तो वह पंचायत पद के लिए अयोग्य माना जाएगा।
अब, 21 साल बाद, हरियाणा सरकार इस आदेश को नई जांच के जरिए रद्द करना चाहती थी, जो कि कानूनी रूप से अस्वीकार्य है क्योंकि हरियाणा विलेज कॉमन लैंड (रेगुलेशन) एक्ट, 1961 में अपील के अलावा किसी भी प्रकार की पुनर्विचार प्रक्रिया की अनुमति नहीं है। हाईकोर्ट ने सरकार की इस मंशा को असंवैधानिक मानते हुए सरकार की भी कड़ी आलोचना की।
इससे पहले, जान मोहम्मद ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस हाईकोर्ट भेजते हुए नए सिरे से निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसके तहत, 20 फरवरी 2025 को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज 17 मार्च 2025 को सुनाया गया।
फैसले में कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जान मोहम्मद कानूनी रूप से इस पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। अदालत ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास न केवल कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासनिक मनमानी का भी उदाहरण है।

04/03/2025

बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत राजस्थान पुलिस की पहली कार्यवाही

● प्रतापगढ़ के भूमाफिया जानशेर की 12 करोड़ बाजार कीमत की प्रोपर्टी फ्रीज
● अवैध तरीकों से डरा धमका कर बनाई थी संपत्ति, धमकाने पर प्रतिष्ठित व्यक्ति मुस्तफा बोहरा ने कर ली थी आत्महत्या
● तत्कालीन एसपी प्रतापगढ़ अमित कुमार ने संपत्ति कुर्क करने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट बना आयकर विभाग को भेजी थी

जयपुर| बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24 (3) के तहत राजस्थान पुलिस द्वारा पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ जिले के आदतन अपराधी जानशेर खान पुत्र शेरनवाज निवासी अखेपुर की बगवास स्थित 12 करोड़ रुपये बाजार मूल्य की अवैध सम्पत्ति कुल 6.74 हैक्टर कृषि भूमि के विभिन्न खसरों को आयकर विभाग की मार्फत फ्रिज करवा दिया है। आयकर विभाग द्वारा प्रतापगढ़ तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया है कि जानशेर और उसके साथियों की प्रॉपर्टी किसी भी सूरत में ट्रांसफर नहीं हो सके, यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रतापगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्ति ने कर ली थी आत्महत्या

महानिरीक्षक पुलिस (अपराध एवं सतर्कता) श्री प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मुस्तफा बोहरा प्रतापगढ़ शहर के एक नामी प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। कुछ लोग अवैध रूप से रूपये वसूलने के लिए उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकिया देकर आये दिन परेशान करते थे। इन्होंने मुस्तफा बोहरा के साथ जमीनों की खरीद व विक्रय के लिए सौदे किये, लेकिन खरीदी हुई जमीनों की रजिस्ट्री करवा कर जमीनों का भुगतान नहीं किया। डरा धमका कर खाली चैक व स्टाम्प्स पर भी हस्ताक्षर करवा लिए।

सुसाईड नोट-मृत्युपूर्व स्टेटमेंट में धमकी व परेशान करने का लगा था आरोप

आरोपियों ने बोहरा की जमीनों पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया था। परेशान होकर मुस्तफा बोहरा ने 30 अगस्त 2023 की सुबह विषाक्त सेवन कर लिया। परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलते ही तत्कालीन एसपी अमित कुमार के निर्देश पर कोतवाली एसएचओ भगवान लाल अस्पताल पहुंचे। वीडियो ग्राफी करवा मृत्यु पूर्व कथन दर्ज किए गए। सुसाईड नोट, मृत्युपूर्व स्टेटमेंट एवं वीडियोग्राफी में जानशेर खान सहित अन्य अभियुक्तों द्वारा काफी परेशान करने के कारण बोहरा ने सुसाईड करना बताया।

आदतन अपराधी है जानशेर

मुल्जिम जानशेर तथा उसके साथियों को पुलिस ने 31 अगस्त,2023 को गिरफ्तार किया गया था। जानशेर खान प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली का आदतन अपराधी है। इसी अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य भी सामने आये कि अभियुक्त जानशेर ने प्रतापगढ़ में कई सारे निर्दोष लोगों के साथ धोखाधडी करके एवं अवैध धन्धों से कई करोड़ों की सम्पतियां अर्जित कर अलग-अलग लोगों के नाम करा रखी है।

निवर्तमान एसपी अमित कुमार ने बनाया 10 बेनामी प्रोपर्टी का लेखा जोखा

इस प्रकरण में 28 दिसम्बर 2023 को निवर्तमान एसपी हाल डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार द्वारा जानशेर की 10 बेनामी प्रोपर्टियों का लेखा जोखा तैयार कर सभी साक्ष्यों के साथ जॉइंट कमिश्नर आयकर विभाग (बेनामी निषेध) को एक इस्तगासा भेजा गया था। जिसमें प्रतापगढ़ में करीब 12 करोड़ की कृषि भूमि जानशेर ने अपने सहयोगी बसंती लाल मीणा, राधेश्याम मीणा व सरमथ मीणा, भग्गाराम के नाम पर खरीदी है। जिसके खसरा नम्बर 466, 501, 509 होकर कुल रकबा 6.74 हैक्टर है। उक्त कृषि भूमि पर वर्तमान मे जानशेर खान का ही कब्जा है। उक्त भूमि के सम्बन्ध में संयुक्त खातेदार किशोर मीणा के कथनों से प्रमाणित है।

चार लोगों को भेजा नोटिस

इनकम टैक्स द्वारा उक्त प्रोपर्टीयो के संबंध में चार उन लोगों के नाम नोटिस भेजा है जिनके नाम जानशेर ने संपत्ति दर्ज करवाई थी। इसके तहतबसन्ती लाल मीणा निवासी वार्ड नम्बर 2 अखेपुर, राधेश्याम मीणा पुत्र शंकर लाल निवासी मीनो का मोहल्ला अखेपुर, भग्गाराम मीणा पुत्र वक्ताराम निवासी 35 छोटा धामनिया तहसील अरनोद एवं सरमथ लाल मीणा पुत्र मोहन लाल निवासी सानोती कुल थाना प्रतापगढ को नोटिस भिजवाया गया है।

तहसीलदार व सब-रजिस्ट्रार को किया निर्देशित

आयकर विभाग ने उक्त सभी की प्रोपर्टीयो को बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24 (3) के तहत फ्रीज कर प्रतापगढ तहसीलदार व सब-रजिस्ट्रार को इनकी प्रोपर्टीयो का हस्तानान्तरण किसी भी हालात में नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।


जयपुर,पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी और 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग...
24/02/2025

जयपुर,
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी और 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस और राजस्थान युवा कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने विधानसभा के घेराव के साथ विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पूर्व विधायक और सरकार में मंत्री कई कांग्रेसी नेताओं ने पर्ची वाली सरकार के खिलाफ और उसकी तानाशाही के खिलाफ सभा को संबोधित किया!
राजस्थान युवा कांग्रेस की तरफ से शक्ति सुपर शी की जयपुर संभाग समन्वयक प्रीति मौर्य,जयपुर संभाग प्रभारी आशीष बैरवा,जयपुर जिला प्रभारी प्रकाश मीणा,मुकेश बैरवा,शैलेन्द्र मीणा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव लीलावती उदेनिया,मंजू शर्मा, आदि ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Justpost posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share