10/09/2025
बकरी को बचाने के चक्कर में दो मासूम बच्चों की पानी में डूबकर हुई मौ,त
डीग जिले जिले के खोह इलाके में में पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत के बाद गांव में चारो तरफ मातम छागया जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही एक मासूम बच्ची की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है जहां उसका उपचार जारी है
ग्रामीणों ने बताया श्याम के समय यह तीनों बच्चे बकरी चराने के लिए जंगल में गए थे जहां बेढम से बरसाना रोड का निर्माण कार्य चल रहा है । रोड बनाने के लिए नहर के पास से मिट्टी खुदी गई है जिसके कारण वहां गहरे गड्ढे बने हुए जिसमें बरसात के चलते जल भराव हो गया था । उसी के पास यह तीनों बच्चे बकरी चरा रहे थे। तभी एक बकरी उस गहरे पानी के गड्ढे में चली जाती है और डूबने लगती जिसको देख कर बकरी को बचाने के लिए रोहित उम्र 10 वर्षीय पानी में उतर गया तो वह डूबने लगा तो रितु (12) आदिल (9 ) भी पानी में उतर गए इसके बाद वह तीनों पानी में ही डुब गये जहां जंगल में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को डूबता देखा तो वह तुरंत वहां पर पहुंचे गऔर तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और तुरंत गंभीर हालात में बच्चों को डीग अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने चेक किया तो रोहित और आदिल ने दम तोड़ दिया था जिनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही रितु का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है । दो गजेंद्र पाल ने बताया तीनों बच्चे पानी में डूबे हैं जिसके कारण दो लड़कों की मौत हो गई वही लड़की का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है ।