The Justpost

The Justpost the justaaj is a media independent platform that does unbiased, selfless journalism. the Just Aaj part of justaaj corporation Pvt Ltd

बकरी को बचाने के चक्कर में दो मासूम बच्चों की पानी में डूबकर हुई मौ,त डीग जिले जिले के खोह इलाके में में पानी में डूबकर ...
10/09/2025

बकरी को बचाने के चक्कर में दो मासूम बच्चों की पानी में डूबकर हुई मौ,त

डीग जिले जिले के खोह इलाके में में पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत के बाद गांव में चारो तरफ मातम छागया जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही एक मासूम बच्ची की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है जहां उसका उपचार जारी है

ग्रामीणों ने बताया श्याम के समय यह तीनों बच्चे बकरी चराने के लिए जंगल में गए थे जहां बेढम से बरसाना रोड का निर्माण कार्य चल रहा है । रोड बनाने के लिए नहर के पास से मिट्टी खुदी गई है जिसके कारण वहां गहरे गड्ढे बने हुए जिसमें बरसात के चलते जल भराव हो गया था । उसी के पास यह तीनों बच्चे बकरी चरा रहे थे। तभी एक बकरी उस गहरे पानी के गड्ढे में चली जाती है और डूबने लगती जिसको देख कर बकरी को बचाने के लिए रोहित उम्र 10 वर्षीय पानी में उतर गया तो वह डूबने लगा तो रितु (12) आदिल (9 ) भी पानी में उतर गए इसके बाद वह तीनों पानी में ही डुब गये जहां जंगल में काम कर रहे लोगों ने बच्चों को डूबता देखा तो वह तुरंत वहां पर पहुंचे गऔर तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और तुरंत गंभीर हालात में बच्चों को डीग अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने चेक किया तो रोहित और आदिल ने दम तोड़ दिया था जिनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही रितु का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है । दो गजेंद्र पाल ने बताया तीनों बच्चे पानी में डूबे हैं जिसके कारण दो लड़कों की मौत हो गई वही लड़की का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया है ।

पूर्व मंत्री  Zahida Khan Kaman ने  पीड़ितों के घर का पुनः निर्माण करवाने की जिम्मेदारी लीं कामां, ग्राम नगला डूबोकर में...
09/09/2025

पूर्व मंत्री Zahida Khan Kaman ने पीड़ितों के घर का पुनः निर्माण करवाने की जिम्मेदारी लीं

कामां, ग्राम नगला डूबोकर में भारी बरसात के बाद दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरने से 2 मासूम बच्चों की मृ,त्यु और परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे !!

जाहिदा खान ने कहा की अल्लाह पाक घायलों को जल्द शिफा दे। मैं पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी हूं और पुनः मकान निर्माण की जिम्मेदारी लेती हूं।

आगे उन्होंने कहा की भारी बरसात के बाद पानी निकासी न होने के कारण बड़े हादसे हमारे कामां विधानसभा क्षेत्र की आवाम की जान ले रहे है। मेरी प्रशासन से अपील है आप सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे करवाकर पानी निकासी के लिए काम करें और जर्जर अवस्था में मौजूद गरीब वर्ग के मकानों को चयनित कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से पुनः निर्माण करवाए।

तीन राज्यों में मंत्री रहे मरहूम: चौधरी तैय्यब हुसैन की योमे पैदाइश पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कामा - पहाड़ी ...
07/09/2025

तीन राज्यों में मंत्री रहे मरहूम: चौधरी तैय्यब हुसैन की योमे पैदाइश पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कामा - पहाड़ी चिकित्सालयो में मरीजों के लिए फल वितरित कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की।

 #भरतपुर। कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी के उस बयान पर पार्टी ने सख्ती दिखाई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रधान को...
28/08/2025

#भरतपुर। कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी के उस बयान पर पार्टी ने सख्ती दिखाई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रधान को हटाकर बीजेपी का प्रधान बनाने की बात कही थी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा का न तो यह आचरण है और न ही परम्परा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटाकर किसी और को बैठाया जाए। चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम हमेशा कांग्रेस ने किया है। राठौड़ ने बताया कि विधायक नौक्षम चौधरी से पूरे मामले में जवाब मांगा गया है।

“हमने उन्हें बुलाया है, वे आकर स्पष्टीकरण देंगी।” कार्रवाई को लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संगठन में हर मामले की एक प्रक्रिया होती है। विधायक को समझाया जाएगा कि सार्वजनिक मंच पर किस तरह बोलना चाहिए। अगर किसी स्तर पर गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। मंत्री और विधायक के बीच चल रहे विवाद पर राठौड़ ने कहा कि मंत्री से बात हो चुकी है और अब विधायक से भी चर्चा करेंगे। “यह घर का मामला है, जिसे बैठकर सुलझा लिया जाएगा,” उन्होंने जोड़ा। दरअसल, डीग ज़िले की कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने हाल ही में कामां और पहाड़ी में बीजेपी प्रधान बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि नगर पंचायत में कांग्रेस का प्रधान क्यों बनाया गया है? समाज से बीजेपी समर्थक कार्यकर्ता को प्रधान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस के प्रधान को हटाकर बीजेपी का प्रधान बैठाना चाहिए।

26/08/2025

#कामाँ_डीग
कामा विधायक नोक्ष्म चौधरी ने उगली सच्चाई,कोंग्रेसी कामा & पहाड़ी के प्रधानो को हटाकर बीजेपी प्रधान बनाने की लूट रही हैं वाही वाही, वहीं नगर कांग्रेस के प्रधान को भी चाहती हैं इसी तरह हटाना, वहीं कामाँ पहाड़ी प्रधान को हटाते टाइम अलग अलग आरोप लगाये गए थे ! जबकि विधायक की बातो से कुछ अलग हीं नजर आ रहा हैं !
आपकी क्या हैं इसपर राय कमेंट मे जरूर बताये !!

न्यूज़ एजेंसी Reuters में कार्यरत पत्रकार वालेरी जिंक ने रायटर्स से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद वालेरी ने कहा कि ...
26/08/2025

न्यूज़ एजेंसी Reuters में कार्यरत पत्रकार वालेरी जिंक ने रायटर्स से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद वालेरी ने कहा कि रॉयटर्स और AP पत्रकारों से विश्वासघात कर रहें है। ये मीडिया संस्थान इज़रायल का साथ दे रहें हैं।

वालेरी जिंक ने कहा कि दो सालों में गाजा में इतने पत्रकार मारे गये जितने प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, और कोरिया, वियतनाम, अफ़ग़ानिस्तान, यूगोस्लाविया और यूक्रेन के युद्धों को मिलाकर भी नहीं मारे गए थे।

इसके अलावा युद्धग्रस्त फ़लस्तीनियों की आबादी को भूखा मारना, उनके बच्चों को चीर देना और ज़िंदा लोगों को जलाना अलग है। वालेरी ने रायटर्स से मिले अपने आई कार्ड के दो टुकड़ो कर दिए। वालेरी ने अपने टूटे हुए आईडी कार्ड की फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इसे पहनने के बारे में सोच भी नहीं सकती, सिवाय गहरे शर्म और दुःख के अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है।

ग़ौरतलब है कि गाज़ा में जायनिस्ट इज़रायली बमबारी ने 250 से अधिक पत्रकारों की जान ली है। बीते रोज़ ही ख़ान यूनिस में पांच पत्रकारों और कई चिकित्साकर्मियों समेत 21 लोगों की जान जायनिस्ट इज़रायली बमबारी ने ली थी। पत्रकारों की मौत पर जायनिस्ट नेतन्याहू ने ‘खेद’ प्रकट किया था।

30/07/2025

डीग-पहाड़ी के ग्राम पंचायत पापड़ा के गांव चिनावड़ा1 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिनावड़ा1 की इमारत जर्जर हालत में पहुंच चुकी है, जो बच्चों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। स्कूल की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, छत से प्लास्टर झड़ रहा है और कई कमरों की हालत इतनी खराब है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल की बदहाल स्थिति को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल भवन की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित माहौल में हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस विषय में अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय की जर्जर छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है जिसे लेकर चिंता का विषय बना हुआ है
CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Nauksham Chaudhary

20/07/2025

श्रीनगर की सड़कों पर "पूर्ण राज्य के हक" की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान मोदी की पुलिस द्वारा बेइज्जत किया जा रहा ये व्यक्ति कोई साधारण कार्यकर्ता नही बल्कि J&K विधानसभा में कांग्रेस के चुने हुए विधायक इफ्तकार अहमद है।
चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी "लट्ठ-तंत्र" की नोंक पर रख रहे है! जब विधायक की ये हालत है, तो आम आदमी के अधिकारों की कल्पना करना ही बेमानी है।

20/07/2025

योगीजी केवल एक वर्ग के मुख्यमंत्री है उसी को खुश करने के लिए संविधान के साथ खुलेआम खिलवाड़ करते है लीं हुई शपथ को भी झूठलाते है !! अगर आज राष्ट्रीय, राज्यपाल व हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष होती तो कब के मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड जाता !!
खुलेआम अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति नफ़रत व भेदभाव करते है !! उदाहरण के लिए वीडियो सामने है जो सोशल मिडिया पर वाइरल है !!
क्या होता है शपथ मे पढ़िए !
भारत में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ का पाठ संविधान के तहत निर्धारित होता है। यह शपथ आमतौर पर राज्यपाल या उनके द्वारा नियुक्त व्यक्ति द्वारा दिलाई जाती है। शपथ का पाठ दो प्रकार का हो सकता है: पद और गोपनीयता की शपथ। यह शपथ हिंदी, अंग्रेजी या राज्य की आधिकारिक भाषा में ली जा सकती है।
नीचे सामान्य रूप से मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली शपथ का हिंदी में प्रारूप दिया गया है:
पद की शपथ:
"मैं, [नाम], ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं [राज्य का नाम] के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करूँगा/करूँगी, और मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा/रखूँगी, जैसा कि विधि द्वारा स्थापित है, और मैं बिना किसी भय, पक्षपात, अनुराग या द्वेष के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा/करूँगी।"
गोपनीयता की शपथ:
"मैं, [नाम], ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं अपने पद के कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान प्राप्त होने वाली किसी भी ऐसी जानकारी को, जो गोपनीय हो, किसी के सामने प्रकट नहीं करूँगा/करूँगी, सिवाय इसके कि जब मुझे विधिवत रूप से ऐसा करने के लिए अधिकृत किया जाए।"
ध्यान देने योग्य बातें:
ईश्वर की शपथ: यदि कोई व्यक्ति धार्मिक कारणों से "ईश्वर की शपथ" नहीं लेना चाहता, तो वह "सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूँ" कहकर शपथ ले सकता है।
भाषा: शपथ राज्य की आधिकारिक भाषा या हिंदी/अंग्रेजी में ली जा सकती है।
संविधान के प्रति निष्ठा: शपथ में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी का वचन प्रमुख होता है।
अन्य मंत्रियों के लिए: यदि कैबिनेट मंत्रियों या राज्य मंत्रियों की शपथ होती है, तो पाठ में "मुख्यमंत्री" की जगह "मंत्री" शब्द का उपयोग होता है।
यह शपथ भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची के तहत निर्धारित है। कुछ राज्यों में स्थानीय परंपराओं या भाषा के आधार पर मामूली बदलाव हो सकते हैं, लेकिन मूल भाव वही रहता है।

19/07/2025


मिर्जापुर: कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, रेलवे स्टेशन पर गिराकर मारे लात-घूंसे
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने आए CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई. कांवड़ियों ने जवान को फर्श पर लिटाकर लात-घूंसे मारे
पुलिस ने गिरफ्तारी थोड़ी देर बाद जमानत पर रिहा कर दिया !!

19/07/2025

क्या अब सेना के जवान भी सुरक्षित नहीं है ?
सरकार को वीडियो की निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करनी चाहिए !!
कहाँ की व कब की घटना है ??
वीडियो शोशल मिडिया पर वाइरल है

नौकरी खोजते वक़्त सावधाननौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड, तीन आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद:- बता दे कि सेक्ट...
19/07/2025

नौकरी खोजते वक़्त सावधान
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड, तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दे कि सेक्टर 7-C, फरीदाबाद वासी महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ में अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 जुलाई 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसपर उसे बताया गया कि वह Spice Jet Company से बोल रही है और उसका रिज्युम Quikr Jobs एप से मिला है और फिर उसका टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया और उसे मेल करके बताया गया की उसका इंटरव्यू क्लियर हो गया है। जिसके बाद उससे रजिस्ट्रेशन अमाउंट के नाम पर 1100/-रू मांगे गये जो शिकायतकर्ता ने उनके पास भेज दिए और फिर ठगों ने शिकायतकर्ता से नौकरी देने के नाम पर अलग अलग बहाने बना कर कुल 1,06,199/- ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए धनराज, बिहार, (30) वासी भैरोबीघा जिला नालंदा, बिहार, आकाश (27) वासी गाँव धरमपुर, जिला गोंडा, उ.प्र. हाल न्यु अशोक नगर, नई दिल्ली व रोशन कुमार (27) वासी गाँव राणाबीघा, जिला पटना, बिहार हाल कटेहडा दादरी, जिला गौतमबुध्दनगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी धनराज इस गिरोह को संचालित करता था तथा कॉलिग का काम भी करता था और साथ ही कॉल करने के लिए अपने साथ आकाश व रोशन कुमार को भी काम पर रखा हुआ था। आरोपी Quikr Jobs से डाटा लेकर काम की तलाश कर रहे लोंगो के पास कॉल करते और उन्हें नौकरी का लालच देकर अपना शिकार बनाते।

आरोपियों से 2 मोबाईल फोन, 2 SIM कार्ड व 1 लैपटॉप बरामद किया गया है।

आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Address

Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Justpost posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share