Bhanu News

Bhanu News Daily News Video and Daily live update

29/05/2023

Delhi में बंद हुआ Pakistan High Commission School

17/05/2023

The Kerala Story, की कहानी, जनता की जुबानी

14/05/2023

दुर्ग S.P Abhishek Pallava के सामने पेश हुए सबसे खतरनाक चोर

07/05/2023

बिहार मध्यप्रदेश के जुगलबंदी चोर ने Durg में मचाया शोर Sp Dr.Pallavने दबोच कर खोल दी पोल

26/04/2023

Live Call में Mobile Tower ठगों का भांडाफोड़ Durg Sp Dr.Pallavने ऐसा ठोका सब सच उगल दिया

20/04/2023

Body मसाज थेरेपी के नाम पर, SPA सेंटर में, Durg Police ने देह व्यापार का भांडा फोड़ किया

13/04/2023

चोरी में सतक, ठीक से चल नहीं सकता, शराबी नं.1, Durg Sp Dr.Pallav ने चोर,कबाड़ी,बर्तन सबका ईलाज किया।

11/04/2023

UP में बाबा बा, छत्तीसगढ़ में 13 लाख लूटा किसान से, Durg police टीम ने धर दबोचा Sp ने क्लास लगा दिया

10/04/2023

दुर्ग पुलिस के हाथ लगे अलग लेवल के लुटेरे - IPS Abhishek Pallav - Durg Police Press Conference

08/04/2023

CM के काफिले में कूदा युवामोर्चा कार्यकर्ता, दुर्ग SP रह गए दंग - IPS Abhishek Pallav - भेंट मुलाकात

08/04/2023

धनीराम ज्वेर्ल्स कुम्हारी में हुई चोरी का खुलासा ज्वेलरी शॉप के सेन्ट्रल लॉक को सब्बलों की मदद से तोड़कर की थी चोरी चोरी की घटना कर ज्वेलरी से भरे झोले को घर के आंगन में गड़ाकर हो गये थे फरार घटना में शामिल 02 आरोपी एवं 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त औजार सब्बल एवं चोरी गये चाँदी के आभूषण बरामद 2 किलो 135 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद कीमती करीबन एसीसीयू टीम एवं थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही 1.5 लाख रूपये ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे लुट चोरी के अपराध के रोकथाम हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री आशीष बन्छौर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु युनिट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 04.04.2023 को प्रार्थी रूपनारायण सोनी पिता केजूराम सोनी, निवासी दुर्गा चौक, कुम्हारी ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का धनीराम ज्वेलर्स के नाम से बाजार चौक कुम्हारी में ज्वेलरी एवं बर्तन दुकान एक साथ संचालित है। दिनांक 03-04/04/2023 के दरम्यान रात्रि दुकान के शटर में लगे सेन्ट्रल लॉक को तोड़कर चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिशयल ज्वेलरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 66/2023, धारा 380,457 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
गठित विशेष टीम द्वारा ज्वेलरी दुकान के आसपास क्षेत्रों के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन पर 03 संदेहियों को चिन्हांकित किया गया एवं फुटेज से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये। लगाये गये विशेष सुत्रों द्वारा कुछ ही घण्टो में 03 संदेहियों की पहचान सुनिश्चित कर ली गई। आरोपियों की पहचान होने पर 01 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक एवं बाकी 02 आरोपी महाराजा देवार, गबरू देवार पुलिस द्वारा पकड़े जाने की भनक लगने पर नागपुर जाने फिराक में थे, जिन्हें दुर्ग रेल्वे स्टेशन में घेरा बंदी कर टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 03-04/04/2023 के दरम्यान रात शराब पीते हुये चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर रात्रि करीबन 01 बजे मुख्य मार्ग छोड़कर गलियों के रास्ते से चिन्हित ज्वेलरी दुकान श्री धनीराम ज्वेर्ल्स पहुँच कर 02 सब्बलों की मद्द से दुकान के शटर में लगे सेन्ट्रल लॉक को फ्लोर से लॉक सहित उखाड़कर दुकान में प्रवेश कर लगभग 02 किलो चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन एवं आर्टिफिशयल ज्वेलरी को चोरी करके ले गये एवं वापस आकर आरोपी महाराजा देवार द्वारा विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के घर के आंगन में गढ्ढा खोदकर जेवरात को झोले सहित जमीन में गढ़ाकर छिपा दिया था। आरोपियों से चोरी हुये 02 किलो 135 ग्राम चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग-1- लाख 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 सब्बल को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुम्हारों से अग्रिम कार्यावाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी एसीसीयु, निरीक्षक सुधांशु बघेल प्रभारी थाना कुम्हारी, सउनि शमित मिश्रा, प्र0आर0 सत्येन्द्र मढरिया, चंद्रशेखर बंजीर, विजय शुक्ला, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाश, रिन्कू सोनी, नितिन ठाकुर, भावेश पटेल, राकेश कुमार, थाना कुम्हारी से आरक्षक बंटी सिंह, राजकुमार सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

आरोपी
(01) निकेत उर्फ गबरू देवार पिता नागेश देवार, उम्र 19 वर्ष, साकिन मछली मार्केट, देवार मोहल्ला, जोन-2, खुर्सीपार
(02) महाराजा देवार पिता हॉन देवार, उम्र 18 वर्ष, साकिन अटल आवास, शिवाजी नगर, खुर्सीपार
(03) 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक
जप्त मशरूका - जुमला कीमती 1,50,000 रुपये

Address

Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhanu News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share