10/08/2025
🙏✨ दिव्य बालक की अमृतवाणी ✨🙏
आज जब धर्म और संस्कृति परंपराओं की ओट में धुंधलाने लगे हैं, ऐसे समय में यह बाल हनुमान स्वरूप बालक, अपने दैदीप्यमान मुखमंडल और सनातनी वेशभूषा में, जैसे स्वयं श्री हनुमान जी महाराज की भक्ति का साक्षात अवतरण प्रतीत होता है।
इस बच्चे की मधुर वाणी में गुजराती भाषा में की गई हनुमान चालीसा की महिमा, गोस्वामी तुलसीदास जी की अद्भुत भक्ति और श्री हनुमान जी के दिव्य गुणों का जो वर्णन है, वह न केवल हृदय को छूता है, बल्कि आत्मा को भी पावन कर देता है।
यह वीडियो मात्र एक बालक की वाणी नहीं, अपितु सनातन धर्म की भावी ध्वनि है, एक ऐसा संदेश जो आने वाली पीढ़ियों को पुनः धर्म, भक्ति और संस्कृति की ओर प्रेरित करता है।
🌺 आइए, इस भावपूर्ण और प्रेरणादायक दृश्य को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुँचाएं और श्री हनुमान जी की महिमा का जयघोष करें। 🌺
🔱 जय श्री राम 🔱
🚩 जय बजरंग बली 🚩
📿 जय सनातन धर्म 📿
#हनुमान_चालीसा ुमान #सनातन_धर्म #बालभक्त #गोस्वामीतुलसीदास #हिंदू_संस्कृति ゚viralシfypシ゚viralシalシ