13/07/2025
राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या घटा सकता है भारत, फ्रांस को बड़ा झटका देने की तैयारी
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि एक बड़ा फैसला लेते हुए राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या आधा किया जा सकता है। रक्षा मंत्रालय ने 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट की अंतरिम खरीद को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं !
यानि भारत बहुत जल्द पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है। भारत खुद के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट AMCA पर भी काम कर रहा है, लेकिन जब तक AMCA पूरा नहीं हो जाता, तब तक भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानों की संख्या में आए कमी को भरने के लिए भारत ने नये विमानों के अधिग्रहण का फैसला लिया है।
लेकिन भारत सरकार का नया फैसला राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट के लिए बड़ा झटका साबित होने वाला है, जो भारत के MRFA (मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट) टेंडर के प्रमुख दावेदारों में से एक रही है।