RT Gaming Warriors

RT Gaming Warriors Free Fire Lover please follow And subcribe on YouTube :- RT Gaming Warriors

रात के करीब 11 बजे की बात है...रमेश को तेज़ी से दवाई चाहिए थी। मेडिकल स्टोर तक जाना था – उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। ...
15/07/2025

रात के करीब 11 बजे की बात है...रमेश को तेज़ी से दवाई चाहिए थी। मेडिकल स्टोर तक जाना था – उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उसने अपनी पुरानी सेडान उठाई और सीधे उस सड़क की ओर निकल पड़ा, जहां निकलते हाल ही में नया ब्रिज बना था।

ब्रिज के ठीक नीचे की दीवार पर पेड़ की छाया और थोड़ी मुस्कुराहट जैसी खूबसूरती वाली पेंटिंग थी — एक सुरंग खुली हुई जैसे अलकाटरा की सड़क से होकर जा रही हो। रमेश ने सोचा, “वाह! पुल के नीचे से एक छोटी सुरंग है, इससे गली बच जाएगी” — और पिछले गुज़रते ट्रैफ़िक से बचने का यही रास्ता समझ बैठा।

गाड़ी तेज़ की, और “बीप बीप!” करते ही वह उस 'सुरंग' में घुस गया…
लेकिन धड़ाम!! — दरअसल वहाँ कोई सुरंग नहीं थी, बस दीवार पर नकली सुरंग की पेंटिंग थी! रमेश की गाड़ी बीच में जाकर सीधी टकरा गई।

उसके सिर से जैसे बिजली गिर गई हो। गाड़ी की बंपर अलग थी, हेडलाइट फुट गई थी, और रमेश कुछ सेकंड के लिए बीमार महसूस कर रहा था। बाहर निकला, देखा: दीवार पर बनी पेंटिंग अभी भी वैसी ही चमक रही थी, जैसे उसने मज़ाक में सबको मात खाई हो।

रात में वहाँ फोन की लाइट जलकर आई—पास में खड़ी एक बाइक वाला आदमी चिल्लाया, “भाई, ये टू-डी सड़क नहीं, सिर्फ गालिब की दीवार है।”
रमेश ने सिर पकड़ लिया और बस एक ही शब्द निकला — “मम्मी…”

30/06/2025

ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत (सेना में सर्वाधिक पदक विजेता) सेना में कप्तान से ब्रिगेडियर तक का सफर,21 पारा कमांडो

- 15 अगस्त 2001 - बतौर सेना में कप्तान शौर्य चक्र
- 6 जनवरी 2006 - विशिष्ट सेवा मेडल,मेजर
- 26 जनवरी 2008 - सेना मेडल,मेजर
- 26 जनवरी 2009 - कीर्ति चक्र, लेफ्टिनेंट कर्नल
- सामान्य सेवा मेडल
- आपरेशन विजय स्टार मेडल
- स्पेशल सर्विस मेडल
- आपरेशन पराक्रम मेडल
- सैन्य सेवा मेडल
- विदेश सेवा मेडल
- आपरेशन विजय स्टार मेडल
- 50 वर्षगांठ स्वतंत्रता मेडल
- 20 वर्षीय सेवा मेडल
- 9 वर्षीय लंबी अवधि सेवा मेडल
- यूनाइटेड नेशन मेडल
- MONUSCO

आदि सेना में कप्तान से ब्रिगेडियर तक का सफल

जय हिंद...

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान के परिवार से जुड़ी एक और दुखद घटना सामने आई है...
29/06/2025

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान के परिवार से जुड़ी एक और दुखद घटना सामने आई है. जयपुर के इस परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. यहां पायलट राजवीर की मौत के 13 दिन बाद ही अब उनकी मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि राजवीर की मां बेटे की मौत के सदमे से उभर नहीं पाईं थीं. बताया जा रहा है कि राजवीर की मौत के बाद से ही उनकी तबीयत खराब रह रही थी. वहीं शनिवार (28 जून) को उनका निधन हो गया.

राजवीर सिंह की 13वीं के दिन मां विजय लक्ष्मी चौहान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सीने में दर्द होने के बाद परिवार के लोग उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

29/06/2025

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान के परिवार से जुड़ी एक और दुखद घटना सामने आई है. जयपुर के इस परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. यहां पायलट राजवीर की मौत के 13 दिन बाद ही अब उनकी मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि राजवीर की मां बेटे की मौत के सदमे से उभर नहीं पाईं थीं. बताया जा रहा है कि राजवीर की मौत के बाद से ही उनकी तबीयत खराब रह रही थी. वहीं शनिवार (28 जून) को उनका निधन हो गया.

राजवीर सिंह की 13वीं के दिन मां विजय लक्ष्मी चौहान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सीने में दर्द होने के बाद परिवार के लोग उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक थी गहना – एक छोटे से राजस्थानी गाँव की खुशमिज़ाज लड़की। उसकी आँखों में चमक, और बातों में मिठास थी। पर असली बात थी उसक...
28/06/2025

एक थी गहना – एक छोटे से राजस्थानी गाँव की खुशमिज़ाज लड़की। उसकी आँखों में चमक, और बातों में मिठास थी। पर असली बात थी उसकी कला – मिट्टी से बनाना सुंदर-सुंदर खिलौने और मिटटी के बने दीये।

गाँव में दिवाळी का समय आया। हर कोई अपने घर को सजाने में तल्लीन था, लेकिन गहना ने कुछ अलग करने का सोचा। उसने अपने हाथों से मिट्टी के रंग-बिरंगे दीये बना डाले, ऊपर-पट्टी, फूल, जानवरों की आकृतियाँ – हर एक दीप अनोखा।

दिवाळी की रात जब गाँव वालों ने अपने घरों पर दीये जलाए, तब गहना के दीयों की खूबसूरती देखते ही बनती थी। वे चमकते थे जैसे चाँद की रोशनी में दमकते मोती। दीयों की झलक देख हर कोई दंग रह गया। गाँव की पंचायत ने उसे सम्मानित किया, और उसकी मेहनत की तारीफ़ हुई।

गहना की ये कहानी सिर्फ मिट्टी के दीयों की नहीं है, बल्कि उम्मीद की आग, सृजन की चमक और मेहनत की रौशनी की है। मिट्टी का चमत्कार नहीं, बल्कि उस भावना का जादू जो अपने हाथों से रौशनी जगाती है।

इस तरह, गहना की कला गाँव की पहचान बनी, और उसकी कहानी दिलों में दीये की तरह जगमगाती रही।

 #कृपया ध्यान दें  #
10/05/2025

#कृपया ध्यान दें #

*पहले ये पता करो :-* • कि आप क्या पाना चाहतें हैं?• फिर ये जानो कि उसको कैसे पा सकते हो?• फिर उसके लिए प्लान बनाओ।• फिर ...
29/04/2025

*पहले ये पता करो :-*

• कि आप क्या पाना चाहतें हैं?

• फिर ये जानो कि उसको कैसे पा सकते हो?

• फिर उसके लिए प्लान बनाओ।

• फिर अपना हर दिन अपने लक्ष्य को
पाने में लगा दो।

  #
29/04/2025

#

 #न्यूज चैनलों को सेना से संबंधित एडवाइजरी जारी की है  #
27/04/2025

#न्यूज चैनलों को सेना से संबंधित एडवाइजरी जारी की है #

पेड़ कभी गिरने वालेपत्तों का शोक नहीं मनाता,वह हमेशा नए पत्तों केनिर्माण में लगा रहता है।जीवन में जो खो गया,उसका कभी शोक...
27/04/2025

पेड़ कभी गिरने वाले
पत्तों का शोक नहीं मनाता,
वह हमेशा नए पत्तों के
निर्माण में लगा रहता है।

जीवन में जो खो गया,
उसका कभी शोक न मनाएं,
बल्कि हम यह देखें कि
हम और क्या हासिल कर सकते हैं?

"परिवर्तन संसार का अटल नियम है"

26/04/2025
 #हिम्मत रखने वालों की कभी हार नही होती  #
26/04/2025

#हिम्मत रखने वालों की कभी हार नही होती #

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RT Gaming Warriors posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share