Viral News Dk

Viral News Dk हैलो दोस्तो अपनी और अपने हक के लिए हमारे पेज को फोलो करें और वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें 🙏🙏❤👆

दुनिया का सबसे बड़ा           Viral News Dk
11/05/2025

दुनिया का सबसे बड़ा Viral News Dk

भारत की एयरस्ट्राइक में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए, और बढ़ सकती है संख्या - पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले...
07/05/2025

भारत की एयरस्ट्राइक में 62 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे गए, और बढ़ सकती है संख्या - पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को थल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया

      Viral News Dk हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु सीमा छह वर्ष निर्धारि...
03/05/2025

Viral News Dk हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु सीमा छह वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल तक छह साल नहीं हो पाएगी. उन्हें 30 सितंबर तक उम्र पूरी करने पर दाखिला दिया जाएगा.विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि पहली कक्षा में दाखिले के लिए उम्र सीमा में छह महीने की छूट दी जाएगी ताकि बच्चों का शैक्षणिक साल खराब न हो.वर्तमान 2024-25 शैक्षणिक सत्र में सरकार ने पांच साल छह महीने की उम्र वाले बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला देने की अनुमति दी थी. लेकिन आगामी सत्र में यह सीमा बढ़ाकर छह वर्ष कर दी गई है.जिन बच्चों ने पूर्व-प्राथमिक कक्षा पूरी कर ली है और 1 अप्रैल तक छह वर्ष की उम्र नहीं हो पाई है. उन्हें भी पहली कक्षा में स्तरोन्नत किया जाएगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे बच्चों को पूरे वर्ष के लिए पीछे नहीं किया जाएगा.

06/01/2025

Hi everyone how are you

10/11/2024
10/11/2024
इन्हीं  दस सालों में भारत की न्यायपालिका को देखने का नज़रिया बदला है। श्रद्धा का पर्दा हटा कर चीफ़ जस्टिस के कार्यकाल को...
05/11/2024

इन्हीं दस सालों में भारत की न्यायपालिका को देखने का नज़रिया बदला है। श्रद्धा का पर्दा हटा कर चीफ़ जस्टिस के कार्यकाल को देखा जाने लगा है। अदालतों की प्रक्रियाओं की समीक्षा रिपोर्टिंग डेस्क पर की जाने लगी है। रिपोर्टिंग की इस धारा का नायक बन कर उभरा है एक नौजवान पत्रकार सौरव दास। सौरव ने कम उम्र में ही क़ानून की रिपोर्टिंग की सारी बदबूदार इमारतें ध्वस्त कर दी हैं। यह लड़का आज अदालत के सामने अपनी कलम से अदालत बन गया है।

सिर्फ कैश में ही पेमेंट करते थे बाप-बेटे, जेब में डालकर चलते थे 500-500 के नोट, शॉकिंग थी अमीरी की वजह 👉  यूपी के सीतापु...
01/11/2024

सिर्फ कैश में ही पेमेंट करते थे बाप-बेटे, जेब में डालकर चलते थे 500-500 के नोट,
शॉकिंग थी अमीरी की वजह 👉 यूपी के सीतापुर में जालसाजी करके एटीम मशीन से रुपया निकालने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एटीएम से निकाली गई 3500 रुपयों की नगदी सहित प्लास्टिक की पटरी भी बरामद की. दोनों लखनऊ के रहने वाले है. जालसाज उस समय पकड़े गए जब रुपये निकालने आए युवक का एटीएम में फंसा रुपया निकाल रहे थे. आरोपी एटीम मशीन में प्लास्टिक की पटरी लगाकर रुपया निकाल लेते थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं. हाल ही में जेल से छूटकर आए थे. जालसाजी का यह मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है.महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर रेलवे स्टेशन के निकट फौजी रेस्टोरेंट के समीप एटीएम लगा हुआ है. महमूदाबाद कस्बे के रहने वाले रियाज एटीम से पैसे निकालने गए और कार्ड लगाकर पांच हजार की राशि एंटर कर दी. लेनदेन सफल होने का मैसेज एटीएम की स्क्रीन पर दिखा. साथ ही पांच हजार रियाज के खाते से कटने का मैसेज भी मोबाइल पर आ गया लेकिन एटीम मशीन से पैसे नहीं निकले. परेशान रियाज थोड़ा इंतजार करने के बाद बाहर आ गया.लियाएटीएम के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने लगा. इसी दौरान एटीएम मशीन के बाहर पहले से खड़े उमाकांत मिश्रा और उनका बेटा उदय मिश्रा एटीएम के अंदर पहुंच गए और मशीन में जहां से पैसा निकलता है, वहां लगी एक पटरी को हटाकर रुपए निकालने की कोशिश करने लगे. यह देखकर रुपया निकालने आए रियाज ने जब विरोध किया तो दोनों में विवाद होने लगा. रियाज के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि रियाज की तहरीर पर लखनऊ के गुडंबा के मिश्रपुर निवासी उमाकांत और उनके बेटे उदय मिश्रा के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.आरोपियों ने कहा कि यह कारनामा उन्होंने किया है. एटीएम से 3500 रुपये निकाले थे. इससे पहले 1800 रुपये निकाले थे. पिता-पुत्र के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी. दोनों आदतन आरोपी हैं. एटीएम से छेड़छाड़ करके लोगों के पैसे निकालते थे और लग्जरी जिंदगी जीते थे. हर समय कैश में ही पेमेंट करते थे. और आज सलाखों के पीछे हैं प्लीज अपनी पर्सनल डीटेल्स किसी को भी नही शेयर करें

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viral News Dk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share