NDTV Bharat

NDTV Bharat NDTV BHARAT
(3)

19/08/2025

जनता ने बोला जन सूरज बिहार की उम्मीद

18/08/2025

बिहार बदलना है तो प्रशांत किशोर को जीतना जरूरी है आदर्श कुमार एडवोकेट

18/08/2025

*सहरसा- पीके ने राहुल गांधी से पूछे तीखे सवाल - 55 साल में चुनाव के अलावा कभी बिहार में एक रात भी बिताया है तो बताएं, जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब आप क्यों चुप रहे*

*PK ने भ्रष्टाचार पर बोला तीखा हमला - जन सुराज की सरकार बनने पर 100 सबसे भ्रष्ट बड़े नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी और उनसे भ्रष्टाचार का पूरा पैसा वसूला जाएगा*

*प्रशांत किशोर ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बोले - इस बार चुनाव में जनता इन नेताओं पर वोट की लाठी चलाएगी और इनको सत्ता से बाहर करेगी*

18/08/2025
18/08/2025

बस यात्री देखिए बिहार चुनाव के लेके क्या बोले #वायरल #बिहार

17/08/2025

*समस्तीपुर- PK ने राहुल गांधी के 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कसा तंज, बोले - ये तो जन सुराज का डर है कि राहुल गांधी को बिहार में यात्रा करनी पड़ रही है, नीतीश और भाजपा की सरकार पेंशन बढ़ा रही है*

*पीके ने हसनपुर में तेज प्रताप यादव पर बोला - लोकतंत्र में किसी का गढ़ नहीं होता, जनता का गढ़ होता है, जनता जिसे चाहती है वही जीतता है*

*प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर फिर बोला हमला - दिलीप जायसवाल जैसे 10 लोगों को भी मेरे खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं, भ्रष्ट नेताओं और अफसर के मन में जन सुराज का डर*

17/08/2025

महिलाओं की पसंद जन सुराज

16/08/2025
16/08/2025

जनता की पुकार बिहार में हो बदलाव #वायरल #बिहार

16/08/2025

#बिहार में मृत शरीर को में चूहा और में कुत्ते खा रहे है
कैलाश प्रसाद मौ/त में आया नया मोड़ #वीडियो हुआ #वायरल #दुर्भयार #कांग्रेस

79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, जिलेभर में लहराया तिरंगा।माननीय प्रभारी मंत्री ने मुख्...
15/08/2025

79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया, जिलेभर में लहराया तिरंगा।

माननीय प्रभारी मंत्री ने मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम पर किया झंडोत्तोलन, परेड का किया निरीक्षण।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार के कमाने वाले सदस्य की हत्या के मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत इस समुदाय के 05 आश्रितों को समाहरणालय संवर्ग के अधीन कार्यालय परिचारी के पद के लिए दिया गया नियुक्ति पत्र।

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 02 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

जिले के 06 व्यवसायियों/प्रतिष्ठानों को भामाशाह पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

06 व्यक्तियों को दिया गया गुड समेरिटन का प्रशस्ति पत्र।

पश्चिम चम्पारण जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। आन-बान-शान से जिले के कोने-कोने में तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम, बेतिया में श्री जनक राम, माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा पूर्वाह्न 09.00 बजे झंडोत्तोलन किया गया। माननीय मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, माननीय विधान पार्षद, श्री सौरभ कुमार, महापौर, नगर निगम, बेतिया, श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित जिलाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बेतिया, डॉ0 शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, श्री लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 शौर्य सुमन, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम, बेतिया, श्री विकास कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, महादलित बस्तियों आदि में हर्ष एवं उल्लास के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया जिसे जिलेवासियों ने देखा और सुना। फेसबुक लाइव एनआइसी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

मुख्य समारोह स्थल महाराजा स्टेडियम में झंडोत्तोतलन के उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया गया।

माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज ही के दिन सन् 1947 में हमारा देश आजाद हुआ। पश्चिम चम्पारण वह जिला है जहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का शंखनाद हुआ, आज उसी भूमि पर राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन करते हुए मैं अपार हर्ष का अनुभव कर रहा हूँ। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में पश्चिम चम्पारण जिला का अतुलनीय योगदान रहा है। अगस्त, 1942 में महात्मा गाँधी के ’करो या मरो’ के आह्वान पर 24 अगस्त, 1942 को बेतिया में लगभग 10,000 (दस हजार) निहत्थे प्रदर्शनकारियों ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो का नारा बुलंद किया था। इस शुभ अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानी, महान सपूत, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया, उन्हें मैं नमन करता हूँ।

जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आप अवगत हैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब विश्व विख्यात है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि-व्यवस्था का संधारण एवं कानून का राज स्थापित करना है। राज्य के सभी नागरिक बिना भय के अमन-चैन से रहें तथा साम्प्रदायिक सौहार्द, भाई-चारा बनाये रखें, समाज के सभी वर्गों को न्याय एवं उनका हक मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप कानून एवं विधि-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज इस पुनीत एवं महान अवसर पर हम समाज के सभी धर्मों, सम्प्रदायों, वर्गों, जातियों के लोगों का आह्वान करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सब मिल जुलकर काम करें एवं सतत जागरूक रहकर भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त एक स्वस्थ एवं समृद्ध देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य स्थल पर सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सालय पहुंचाने एवं अन्य सहायता मुहैया कराने वाले श्री संतोष चौधरी, श्री देवेन्द्र यादव, श्री लालबाबु पासवान, श्री सुमित जायसवाल, श्री अरविन्द चौधरी उर्फ आकाश कुमार एवं श्री अखिलेश साह को गुड समेरिटन का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार के कमाने वाले सदस्य की हत्या के मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत इस समुदाय के 05 आश्रितों (1) अमर कुमार गोड (2) सोनु कुमार (3) मनीषा कुमारी (4) आकाश कुमार एवं (5) गायत्री देवी को समाहरणालय संवर्ग के अधीन कार्यालय परिचारी के पद पर 7 वें वेतन पुनरीक्षण के वेतनमान स्तर-1 (18000-56900), अन्य अनुमान्य भत्ता के साथ औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 02 बीएलओ (1) श्री उमाशंकर सिंह एवं (2) श्री राजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय। इसके साथ ही राज्य सरकार को आर्थिक संबलता प्रदान को लेकर जिले के व्यवसायी/प्रतिष्ठान (1) सर्वश्री मोडर्न ऑटो एजेंसी, बेतिया (2) सर्वश्री मोडर्न ऑटोमोटिव, बेतिया (3) सर्वश्री चम्पारण ऑटोमोबाईल्स एलएलपी बेतिया (4) मेसर्स मां विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन, ठकराहां (5) मेसर्स नफीस ट्रेडिंग कंपनी, रामनगर एवं (6) मेसर्स अदिती इन्डस्ट्री बगहा-01 को भामाशाह सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्लाटूनों ने परेड में भाग लिया, जिसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-03, जिला बल (पुरूष), जिला बल (महिला), गृहरक्षक बल, प्रशिक्षु सिपाही, एनसीसी-राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया, एनसीसी-राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय, बेतिया, जिला गाईड-संततरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गाईड केआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्काउट-केबार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एनसीसी-विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल थे। बैंड दल स्काउट-आलोक भारती शिक्षण संस्थान का था। बिगुलर पुलिस केन्द्र, बेतिया तथा राष्ट्रगान की प्रस्तुति संततरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया द्वारा दिया गया।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

15/08/2025

जनता का विश्वास प्रशांत किशोर

Address

Delhi

Telephone

+919771964097

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NDTV Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NDTV Bharat:

Share