Flying Paper History

Flying Paper History This account is news and political analysis

।।छड़ियां का मेला।।"साइयां चाहे मारो पीटो,मैं तो छड़ियां देखन जाऊंगीअनारसे की गोलियां, मदरसे पे खाऊंगी।।"आज दरबार मख़दूम...
30/12/2022

।।छड़ियां का मेला।।

"साइयां चाहे मारो पीटो,मैं तो छड़ियां देखन जाऊंगी
अनारसे की गोलियां, मदरसे पे खाऊंगी।।"

आज दरबार मख़दूम साबिर पाक के दर से हर साल की तरह इस साल भी छड़ियां निकल गई हैं, इसी तरह से हिंदुस्तान के हर सूफी दरगाह आस्ताने और खानकाह से छड़ियां लिए सूफियों फकीरों कलंदरो मलंग मस्तान हैदरी और उनके और उनके दर के खिदमत गुज़ारों का एक जत्था हाथों के आलम और छड़ियां ले कर अपने अपने अस्तानो को छोड़ कर पैदल 40 दिन के सफर में निकलते हैं। हिंदुस्तान के तमाम अस्तानों की छड़ियां का जत्था दिल्ली के महरौली में मोजूद हज़रत ख़्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी रेहमतुला आल्हे के आस्ताने ए पाक पे आकर जमा होते हैं, और फिर यहां से सब एक साथ पैदल ही अजमेर की जानिब रवाना हो जाते हैं। जब से छड़ियां अजमेर शरीफ पोहोंच जाती है तो उसी के साथ अजेमर में अल हिंद के सूफियों का सब से बड़ा तेहवार ख़्वाजा गरीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती rz का उर्स शुरू होता है। इस्लामिक तारीख के 6 रज्जब को बड़ा उर्स शरीफ़ मनाया जाता है।

दिल्ली सल्तनत के पहले सुलतान अल्तमस के ज़माने से ही ये सिलसिला दिल्ली में चलता आ रहा है,

जब ख़्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी खुद दिल्ली से अजमेर अपने पीर की बारगाह में पोहोचते थे।

बाद में इस वक्त जब छड़ियां दिल्ली पोहोंचती थी तो दिल्ली में मेला लग जाया करता था,और ये आख़िर के मुग़ल बादशाह के ज़माने में अपने चरम पे थे।

मेला सैर ए गुल फरोशं ( फूल वालों की सैर) की तरह ही यहां भी शाहजहानाबाद को छोड़ के लोग मेहरोली की तरफ़ निकल पड़ते थे, और बादशाह की सवारी भी निकल पड़ती थी,

जगह जगह ठहर ठहर के मसलन ख़्वाजा मेहबूब ए इलाही की बारगाह ओ ख्वाजा मखदूम नसीरुद्दीन की बारगह और कुछ पुराने… क़िले और मकबरों से होते हुए महरौली पोहोंचा करते थे।

ऐसे ही एक मकबरा जो अवध के नवाब सफदरजंग का मकबरा है जिसे आज सफदरजंग के नाम से जाना जाता है। वहां पे बहादुर शाह ज़फ़र की सवारी ठहरा करती थी… उस ज़माने में उसे मदरसा कह कर पुकारा जाता था… मदरसे के बाहर बोहोत ही उम्दा अनारसे की गोलियां मिलती थी। लोगों का हुजूम वहां लग जाता था।

तभी से ऊपर लिखी ये बात मशहूर हुई..

साइयां चाहे मारो पीटो,मैं तो छड़ियां देखन जाऊंगी
अनारसे की गोलियां, मदरसे पे खाऊंगी।।"

बादशाह के द्वारा छड़ियों का इस्तकबाल किया जाता था और फिर जब छड़ियां दिल्ली से अजमेर की ओर रवाना होती थी तो भी बादशाह इसे रुकसत करते थे।

अंग्रेज़ी हुकीमरान के बाद फूल वालों की सैर का मेला बंद करवा दिया गया था लेकिन छड़ियां का सिलसिला हुज़ूर ख़्वाजा कुतुब साहब की सुन्नत ऐसे ही चलती रही। हां बस मेला लगना बंद हो गया।

इस बार जानवारी में गरीब नवाज़ के 811 urs मुबारक को मनाया जाएगा और इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है दरबार मख़दूम साबिर पिया के दरबार से (कलियर शरीफ़) छड़ियां रवाना हो चुकी हैं धीरे धीरे
हिंदुस्तान के तमाम आस्ताने से और दरगाह से ये जत्थे रवाना होंगे और दिल्ली में ख़्वाजा कुतुब उल अक्ताब कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के दरबार में आ के एक साथ अजमेर शरीफ़ के लिए निकलेंगे।।

Zain ul abedin..

The small and attractive tomb of Imam Zamin, a Sufi saint who came to India from Turkestan in the early 15th century dur...
16/07/2022

The small and attractive tomb of Imam Zamin, a Sufi saint who came to India from Turkestan in the early 15th century during the reign of Sikandar Lodi, is located southeast of Ala'i Darwaza accessible through its eastern arch. He died a year after building his own tomb in 1537-38. Except for the south and west, the domed tomb has decorative perforated screens typical of the Lodi period. Here the bays each contain a portal entrance
and a mihrab.
©©©

1.Tomb of Imam Zamin, Photographed 1902-1909
2. In 2022 click by

In 8th to 13 centuries The   of that time attached great importance to  . The     very quickly became the intellectual c...
06/05/2022

In 8th to 13 centuries The of that time attached great importance to . The very quickly became the intellectual center of the . Many scholars studied and translated related to , , , etc. of ancient , , and civilizations into . Experts believe that due to this, a huge encyclopedia was left from getting lost in the pages of . Muslim scholars did not just translate. He also left his mark in all these subjects.

There have been many new discoveries related to anatomy and diseases in science, such as the difference between measles and was understood. (980-1037) wrote many books related to science which later became the basis of modern medical science

That's why Ibn Sina is also called the father of modern medicine. Similarly, Al Haitham is called the father of and Abu Musa Jabir is also called the father of . got its name 'algebra' from the competition itself. Al Khwarizmi is called the father of algebra.

In Islamic philosophy, the philosophy of the ancient civilization was developed with an Islamic color. Ibn Sina combined Neoplatonism, and Islamic theology to create a new system of doctrines. This gave rise to a new wave in philosophy, which is called Ibansinism.

Similarly, Ibn Rashud combined the principles of Aristotle with Islamic principles to give birth to Ibnrshuvism. The art of studying Islamic theology was developed with the help of dialectics. This is called Kalam. Finding out the meaning of quotes, activities etc. of Muhammad S.A.W and making laws from them became a subject in itself. In Sunni Islam this caused differences among scholars and Sunni Islam was divided into four parts in legal matters.
We'll tell you more about it in details in our podcast. Join us and be a partner,

Flying Paper History



#1001 inventions

हर एक इमारत से अयाँ जाह-ओ-हशम हैहर ईंट पे तारीख़-ए-वतन इस की रक़म हैहर ज़र्रे में हैं अज़्मत-ए-रफ़्ता के सितारे देखो निग...
28/04/2022

हर एक इमारत से अयाँ जाह-ओ-हशम है
हर ईंट पे तारीख़-ए-वतन इस की रक़म है
हर ज़र्रे में हैं अज़्मत-ए-रफ़्ता के सितारे

देखो निगह-ए-शौक़ से देहली के नज़ारे मीनार वो

मीनारा-ए-अज़मत जिसे कहिए मस्जिद वो कि
सज्दा-गह-ए-फ़ितरत जिसे कहिए
फ़नकारों ने मिट मिट के हैं हर नक़्श उभारे

देखो निगह-ए-शौक़ से देहली के नज़ारे ।
तेहज़ीब की जन्नत है ये जमुना किनारे...

नग्मा-ए-देहली
रिफ़अत सरोश...


#दिल्ली #देहली

Tarikh-e-firozshahi, Full episode jald hi aap ke saamne hoga
12/04/2022

Tarikh-e-firozshahi, Full episode jald hi aap ke saamne hoga

Address

Delhi

Telephone

+918800982652

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Flying Paper History posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Flying Paper History:

Share