Play with Ankiee

Play with Ankiee Support us

नाम पूजा उम्र 22 दिमाग़ी रुप सें ग्रस्त जो की अपने घर मदनपुर खादर नई दिल्ली 110076 से दिनाक 25/10/2025 से लापता है इसके ...
03/11/2025

नाम पूजा उम्र 22 दिमाग़ी रुप सें ग्रस्त जो की अपने घर मदनपुर खादर नई दिल्ली 110076 से दिनाक 25/10/2025 से लापता है इसके पास 3 महिने की बच्ची भी है ।
Mob- 8368422115
पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा से शेयर करे ।

29/10/2025
कल मैं मार्केट गया और मेरी मुलाकात एक 8 वर्ष की बच्ची से हुई जिसके हाथ में एक कॉपी जिसपर लिखा था मुझे पता 1 रुपए दे दो भ...
28/10/2025

कल मैं मार्केट गया और मेरी मुलाकात एक 8 वर्ष की बच्ची से हुई जिसके हाथ में एक कॉपी जिसपर लिखा था मुझे पता 1 रुपए दे दो भाई बहन को खाना खिलाना है , तजुर्बे की बात ये है की इस बच्ची को ना ही तो पढ़ना आता है ना ही लिखना , फिर इस बच्ची के हाथ में ये कॉपी किसने दी होगी मेरे अंदर यह प्रश्न बार बार आ रहा था , इस बच्ची को मैंने अपने पास बुलाया पूछा तो पता चला इसके मम्मी पापा ने लिखा था ।
कितने दुर्भाग्य की बात है माँ बाप जिनको भगवान का दर्जा दिया जाता है वो चंद रुपयों के लिए बच्चो से भीख मंगवा रहे है और इनका बचपन मारा जा रहा है ।

यहाँ पर किस किस ने नास्ता किया है , और ये कहा पर है ।
24/10/2025

यहाँ पर किस किस ने नास्ता किया है , और ये कहा पर है ।

नेहरू प्लेस में दही भल्ले की ऐसी दुकान जिसका दही भल्ला खाने के लिए लोग लाइन लगाते है , शर्मा जी ने ये दुकान २००२ में लगा...
10/10/2025

नेहरू प्लेस में दही भल्ले की ऐसी दुकान जिसका दही भल्ला खाने के लिए लोग लाइन लगाते है , शर्मा जी ने ये दुकान २००२ में लगायी थी आज शर्मा जी के दही भल्ले स्वाद ही नहीं एक ब्रांड के तौर पर नेहरू प्लेस की मार्केट में छाया हुआ है , शायद ही कोई नेहरू प्लेस आए और शर्मा जी के स्वाद का जायका ना ट्राय करे ।
क्या आपने खाया है शर्मा जी के दही भल्ले मात्र ४० रुपए के ।

09/10/2025

शर्मा जी के दही भल्ले जिसको खाने के लिए घंटों लाइनों में खड़ा होना पड़ता है ,क्या आपने खाये है ।

20/09/2025

पहाड़ो वाली मैगी किस किस ने खायी है और सबसे महँगी मैगी आपने कितने तक की खायी है ।
18/09/2025

पहाड़ो वाली मैगी किस किस ने खायी है और सबसे महँगी मैगी आपने कितने तक की खायी है ।

दिल्ली वालो का अगर कुछ पसंदीदा भोजन है तो वो है छोले भटूरे जैसे सीता राम जी के छोले भटूरे , शायद ही कोई रेलवे स्टेशन की ...
17/09/2025

दिल्ली वालो का अगर कुछ पसंदीदा भोजन है तो वो है छोले भटूरे जैसे सीता राम जी के छोले भटूरे , शायद ही कोई रेलवे स्टेशन की तरफ़ आए और इसका जायका ना ले , इनके यहाँ घंटों घंटों लोग खड़े होकर अपने खाने का इंतज़ार करते है ।
क्या आपने आज़माया है इनका जायका ।
कमेंट कर के जरूर बताये और पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले ।।

एक बचपना और दूसरा बुढ़ापा ये दोनों ही अवस्थाए ना समझ जैसी हो जाती है , मैं लिखना तो नहीं चाहता था पर आज कल के फ़ूड ब्लॉग...
16/09/2025

एक बचपना और दूसरा बुढ़ापा ये दोनों ही अवस्थाए ना समझ जैसी हो जाती है , मैं लिखना तो नहीं चाहता था पर आज कल के फ़ूड ब्लॉगर जिनको अपने व्यूज़ के अलवा कुछ लेना देना नहीं चंद यूज़ के चक्कर में नीचता की जितनी भी हदे होती है वो सब पार करने को तैयार है , ये है मालवीय नगर वाले बाबा जो बाबा का ढाबा नाम से मशहूर है आए दिन ब्लॉगर इनके यहाँ जाते है और इनके साथ वो हरकते करते है जिससे बाबा मजबूर हो जाये गाली देने को और यही इनका कंटेंट बन जाता है ।
मैं अपने भाइयो से सिर्फ़ इतना कहूँगा अगर थोड़ी बहुत इंसानियत बची हो तो के सब करना छोड़ दे ।

डोलमा आंटी मोमिस सन् 1994 से दिल्ली में अपने स्वाद की वजह से छाया हुआ है ,  अगर बात की जाये तो  मशहूर स्ट्रीट फ़ूड में स...
15/09/2025

डोलमा आंटी मोमिस सन् 1994 से दिल्ली में अपने स्वाद की वजह से छाया हुआ है , अगर बात की जाये तो मशहूर स्ट्रीट फ़ूड में से डोलमा आंटी मोमोस एक बेहतरीन बिकल्प है अपने स्वाद के लिए , इनकी स्टाल इतनी मशहूर है की लोग लाइन लगा लगा के इनके मोमोज का स्वाद चखने आते है ।
क्या आपने इनके यहाँ के मोमोज का स्वाद चखा है और आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Play with Ankiee posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share