Team Santosh Kumar Yadav

Team Santosh Kumar Yadav Digital marketing coach, Leadership consultant and business coach , Political Activist.

12/09/2025

सीमा पर तनाव है क्या पता करो किसी राज्य में चुनाव है क्या ?

08/09/2025

सुना है शेरघाटी में आजकल बाहरी और स्थानीय की बात चल रही है लोकतंत्र में इस तरह की भाषा !!

07/09/2025

क्षेत्रीय नेता और पदाधिकारी अगर एक प्लेट में खाना शुरू कर दे तो समझ लीजिए जनता लुट रही है !!

06/09/2025

आम जनता को जो अपराधी माफिया सबसे ज्यादा परेशान करते हैं वही लोग आज विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा उनकी सेवा करने की बात करते हैं

06/09/2025

आजादी के बाद से लगभग 50 वर्षों तक हमारे बिहार में राजनीति में अपराधीकरण हुआ और अब अपराधीकरण में राजनीति समा गई ऐसे में विकास की उम्मीद क्या ही कर सकते हैं !!

06/09/2025

शेरघाटी विधानसभा मे रोड का बनना नाली और गली का बनना अगर विकास हैं तो धिकार है ऐसे विकास पर ?

लो जी आ गया 2014 वाला काला धन ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से 2014 में मोदी जी ने कहा था की काला धन वापस लाएंगे एक-एक अप...
20/08/2025

लो जी आ गया 2014 वाला काला धन ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से 2014 में मोदी जी ने कहा था की काला धन वापस लाएंगे एक-एक अपराधियों को जेल में डालेंगे ठीक उसी प्रकार से प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं की बिहार को 100 लोगों ने मिलकर लूट है इन सभी को जेल भेजेंगे वह क्या बात है अगर सच में है तो सूची जारी कीजिए प्रशांत किशोर जी और अगर सूची जारी करने की हिम्मत नहीं है तो इस प्रकार से बिहार को लोगों को बरमन बंद कीजिए !!

यह प्रशांत किशोर है नाम तो सुना ही होगा आपने इसीलिए मैं इनको डस्टबिन पॉलिटिशियन बोलता हूं इनको बिहार मे कितने जिले हैं य...
20/08/2025

यह प्रशांत किशोर है नाम तो सुना ही होगा आपने इसीलिए मैं इनको डस्टबिन पॉलिटिशियन बोलता हूं इनको बिहार मे कितने जिले हैं यह भी नहीं पता है । पता भी कैसे रहेगा इनको तो डस्टबिन से निकली हुई टीम जो लिखकर देती है वह बोल देते हैं ।

11/08/2025

प्रशांत किशोर जी बिहार में डस्टबिन पॉलिटिक्स करना बंद कीजिए जो आप सोच रहे हैं वह होने वाला नहीं है क्योंकि आप जिन लोगों के इर्द-गिर्द अपना पॉलिटिक्स कर रहे हैं वह सारे लोग डस्टबिन से निकले हुए हैं और डस्टबिन से निकली हुई चीज कभी भी स्वादिष्ट नहीं होती है इसीलिए मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि आपका विधानसभा चुनाव 2025 में जितने भी उम्मीदवार होंगे वो सारे किसी न किसी पार्टी के डस्टबिन से निकले हुए लोग होंगे इसीलिए मैं आपकी राजनीति को डस्टबिन पॉलिटिक्स करता हूं । आप 243 सीटों की जीत की दावा करते हैं मैं चैलेंज करता हूं आपको आप पांच ऐसे विधानसभा सीट का नाम बताइए बिहार में जो आपकी सबसे मजबूत विधानसभा सीट है और उन पांच विधानसभा क्षेत्र से आपके उम्मीदवार कौन होंगे ? Indian National Congress Bharatiya Janata Party (BJP)

ब्राह्मणों के गांव में कथा कहने की तेरी हिम्मत कहां से हो गई, यह सवाल मुकुटमनी से नहीं हर वह इंसान से किया गया जो भक्ती ...
25/06/2025

ब्राह्मणों के गांव में कथा कहने की तेरी हिम्मत कहां से हो गई, यह सवाल मुकुटमनी से नहीं हर वह इंसान से किया गया जो भक्ती कि राह पर जाति की दीवार को लांघने की कोशिश करता है, यह सवाल इस सोच का प्रतीक है की जो लोग यह मानते कि भगवान सिर्फ ऊंची जाति का है तो यह सवाल है की क्या भगवान श्री राम ने माता शबरी का जुठ्ठा बेर उनसे उनकी जाति पूछ कर खाया था, क्या भगवान श्री कृष्णा सुदामा से दोस्ती उनकी जाति पूछ कर की थी और अगर भगवान भेदभाव नहीं कर रहे थे तो फिर भगवान के नाम पर ये कौन से धर्म के ठेकेदार हैं जो भगवान को बदनाम कर रहे हैं क्योंकि इटावा की जो यह घटना है जो इंसानियत को तार तार कर देने वाली हैं धर्म को खोखला बनाने वाली बाली हैं और समाज को भीतर से तोड़ने वाली हैं इटावा के ददरपुर गुड़गांव में कथावाचक मणि यादव और उनके सहयोगी संत कुमार के साथ जो हुआ यह केवल दो लोगों की बेइज्जती नहीं थी ............................. यह सवाल आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं ?

12/06/2025

अहमदाबाद से लंदन जा रहे हैं एयर इंडिया की विमान हुई दुर्घटनाग्रस्त

18 साल के में पहली बार RCB की पुरी टीम के साथ-साथ विराट कोहली का सपना पुरा हुआ जीत की बहुत-बहुत बधाई 😭😭🌹🙏🏻🥰❤️
03/06/2025

18 साल के में पहली बार RCB की पुरी टीम के साथ-साथ विराट कोहली का सपना पुरा हुआ जीत की बहुत-बहुत बधाई 😭😭🌹🙏🏻🥰❤️

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Santosh Kumar Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Team Santosh Kumar Yadav:

Share