A.N.Magazine &P News

A.N.Magazine &P News Dr.Alka Singh Chief Editor,Founder of A.N.Magazine&C.E.O P News True
DR.NADEEM AHMAD CEO A.N.MAGAZINE

1️⃣7️⃣ वें राष्ट्रीय सम्मान समारोह के लिए नॉमिनेशन की अंतिम तिथि सिर्फ 15 नवम्बर तक रहेगी  _ProfDr Anita PurwarP NEWS TR...
29/10/2023

1️⃣7️⃣ वें राष्ट्रीय सम्मान समारोह के लिए नॉमिनेशन की अंतिम तिथि सिर्फ 15 नवम्बर तक रहेगी _

ProfDr Anita Purwar
P NEWS TRUE

पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली), व एंपावर्ड वूमेंस फोरम द्वारा (इंडिया) द्वारा दिल्ली में ग्रांड एजेलिया बैंक्वेट में ,17वें राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में समयुक्ता सोसाइटी व क्योर वॉयलेंस ग्लोबल सोसाइटी भी सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ी हैं । कार्यक्रम मैं अलग-अलग क्षेत्रों मैं अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले अलग-अलग कार्यों में कार्यरत अवार्डीज सिलेक्ट किए जा रहे हैं। इससे पहले भी संस्था द्वारा, 16 राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं । संस्था द्वारा, पी ए एफ _ प्रेशियस जेम्स ऑफ इंडिया , पी ए एफ _ इंडियन प्राइड अवॉर्ड, आइकॉनिक पर्सनेलिटी अवार्ड, आइकॉनिक मैन आफ द ईयर 2023 अवॉर्ड, आइकॉनिक वूमेन आफ द ईयर 2023 अवार्ड , गोल्डन ह्यूमैनिटी अवॉर्ड के नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाए जा रहे हैं, कार्यक्रम में फैशन शो व सिंगिंग, डांसिंग शो का आयोजन भी किया जायेगा,
इस कार्यक्रम में , बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, पॉलिटिशियनस व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सभी चयनित अवार्डीस को सम्मानित किया जाएगा । जो भी इस कार्यक्रम मैं किसी भी भूमिका में जुड़ना चाहते हैं वो बैनर में दिए गए नंबर्स व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं ।
डॉo अनीता पुरवार
डॉo मनोज पुरवार
संस्थापक_ पुरवार अचीवर्स फाऊंडेशन व एंपावर्ड वूमेंस फोरम

Thank you so muchAnyone intersted part to this wonderful eventContect fast limited seatSavita Arora
26/09/2023

Thank you so much

Anyone intersted part to this wonderful event
Contect fast limited seat
Savita Arora

*‘आबी प्रोडक्शन’ के बैनर तले श्रीराम ऑडिटोरियम, मंडी हाउस दिल्ली में “द ग्रेट इंडियन सिंगिंग & अवार्ड शो” का आयोजन किया ...
20/09/2023

*‘आबी प्रोडक्शन’ के बैनर तले श्रीराम ऑडिटोरियम, मंडी हाउस दिल्ली में “द ग्रेट इंडियन सिंगिंग & अवार्ड शो” का आयोजन किया गया*
perfect Beauty Empire D. Nadeem Ahmad A.News True A.N.Magazine &P News P NEWS TRUE ALL Nation News True
*डॉ नदीम अहमद*

जिसके CEO श्री योगेश मालिक व् MD श्रीमती शालू राठी ने कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम धाम से किया और अनेकों अवार्ड व् ट्रोफी देकर कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों, कलाकारों व् विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त लोगों का सम्मान किया. कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री इन्द्रपाल सिंह ने प्रोडक्शन हाउस के इस कार्यकर्म को कोर टीम के सहयोग से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उपस्थित मॉडल्स, फिल्म डायरेक्टर्स, अभिनेता, अभिनेत्री व् गोल्ड मेडलिस्ट रहे जिनमें मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश साहू माहेश्वरी (पूर्व सांसद), मोहम्मद उस्मान अंसारी (कांग्रेस पार्टी), श्री अनुज चौधरी (डीएसपी), श्री आनंद कुमार (निर्देशक), प्रतिमा राय (Mrs India), गुल्फ्शा कुरैशी, दिव्यानि मुखर्जी (किन्नर), जिया दहिया, रवि शंकर शाह (अभिनेता), दीपक गुप्ता, काजल कौशल, प्रदीप खत्री(ACP हरयाणा पुलिस), योगेश कुमार सोनी (सीनियर जौर्नालिस्ट), साक्षी केजरीवाल (सोशल एक्टिविस्ट), नीतू तलवार (सोशल एक्टिविस्ट), धर्मेन्द्र तोमर (फिल्म प्रोडूसर), सीमा डोगरा (फिल्म प्रोडूसर) राजेश भाटिया (मालिक गर्म धर्म होटल), सोनी जी (OSD), सुषमा रानी, परमजीत मारवाह (U टैलेंट), अजय सक्सेना (एंकर), पूनम, गौरव अग्रवाल (APV स्टूडियो), श्री हर्ष किन्नू (फिल्म डायरेक्टर), दीपक चौधरी (बॉलीवुड गायक),प्रोफ. डॉ. विवेक गुप्ता (हृदय विशेषज्ञ),डॉ नदीम अहमद (फाउंडर पी न्यूज़)मौजूद रहे.
कार्यक्रम के माध्यम से संगीतमय शाम को सफल बनाने के लिए ‘आबी प्रोडक्शन’ के बैनर तले “10 कादम” टीम ने प्रोग्राम को बेहतरीन आयाम दिया जिसमे दिल्ली व् एनसीआर के बेहतरीन सुरीले गायक श्री योगेश मलिक, श्री इन्द्रपाल सिंह (इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस), पवन शर्मा, हरविंदर मलिक, सोनू चंदेल, समर खान, मोमिता तालुकदार, साक्षी कुमारी, सुनीता मोरिन्ग्थम व् राधा सिंह इत्यादी ने एक से एक बढ़कर बॉलीवुड गीत गाकर कार्यकर्म का समा बांधकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीत कार्यकर्म में लाइव बैंड व् डिजिटल स्क्रीन का आकर्षण सर चढ़ कर बोला.
आबी प्रोडक्शन ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।।

*दुनिया में कितने गम है, दुनियां का गम देखा तो अपना गम भूल गए। कल्याण ट्रस्ट perfect Beauty Empire D. Nadeem Ahmad A.New...
02/09/2023

*दुनिया में कितने गम है, दुनियां का गम देखा तो अपना गम भूल गए। कल्याण ट्रस्ट
perfect Beauty Empire D. Nadeem Ahmad A.News True A.N.Magazine &P News P NEWS TRUE ALL Nation News True
*डॉ नदीम अहमद*
ये एक कोशिश है हमारे कल्याण ट्रस्ट की हर उदास चेहरे पर मुस्कराहट लाने का ।
कल राखी के त्यौहार को एक नया ही रंग दिया हमारी फाउंडर इंदरजीत कौर की सोच ने डाला और इसमें हॉस्पिटल की डायरेक्टर मैम और स्टाफ का भी हाथ रहा ।
कल का दिन यादगार दिन बन गया जो भाई बहन अपने परिवार से दूर हे ,उनके चेहरे पर खुशी देखकर हम भी काफी खुश हुए, सबकी आंखें भीगी हुई थी कुछ खुशी के आंसू थे ,कुछ उन मरीजों के दर्द को महसूस करते हुए ।
हमारी पूरी टीम की दिल से ये प्रार्थना हे की इन सबकी इस बीमारी के संघर्ष में जीत हासिल हो और सब खुशी खुशी अपने परिवार के पास जाए।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कल्याण ट्रस्ट पहले भी अपनी सेवाए देता आया हे और डेली लंगर सेवा तो करता ही हे पर अगर किसी मरीज को कोई और सहयता की आवश्कता होती है तो वो भी देता है ।कल्याण ट्रस्ट का एक ही उद्देश्य है खुशियां बांटना♥️
राखी का त्योहार सिर्फ धागे का नही दिलों से जुड़ा त्योहार है।

टीम वॉलिंटर
ऋतु सोनी खुराना,रेखा शर्मा,सुखदेव जी, डिंपल सिंह ,मोनिका टंडन विरमानी, पुष्पा जी, अमित जी,अनिल कुमार जी, बबिता जी, तरुण, कविता बत्रा, जोया,प्रियंका सिंह, कीर्ति मिश्रा,

*कमला बख्शी वृद्धाश्रम समाज के लिए दान अभियान 27 अगस्त 23 को महोदरी समूह और मी टाइम वेलनेस इंडिया द्वारा आयोजित*perfect ...
01/09/2023

*कमला बख्शी वृद्धाश्रम समाज के लिए दान अभियान 27 अगस्त 23 को महोदरी समूह और मी टाइम वेलनेस इंडिया द्वारा आयोजित*
perfect Beauty Empire D. Nadeem Ahmad A.News True A.N.Magazine &P News P NEWS TRUE ALL Nation News True

जिंदगी की भागदौड़ के बीच कुछ ऐसे पल भी आते हैं जो हमारे दिल को छू जाते हैं। कमला बख्शी एल्डर होम्स सोसाइटी में करुणा और बेहद खुशी से भरा एक हृदयस्पर्शी दिन देखा गया जब स्वयंसेवकों ने महोदरी ग्रुप और मी टाइम वेलनेस द्वारा आयोजित डोनेशन ड्राइव में भाग लिया, जिसने स्वयंसेवकों और इसके बुजुर्ग निवासियों के दिलो-दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी।

दिन उर्मिला जी द्वारा प्रार्थना के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद गुलशन जी ने एक स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया, जिसमें मानसिक और शारीरिक पूर्ण कल्याण के लिए मूल्यवान तकनीकों को साझा किया।
सोनिआ शर्मा के द्वारा बुज़ुर्गो के लिए सुजोग थेरेपी हेल्थ केम्प लगाया गया। जिसमे उन्होंने बुजुर्गो को हेल्थ से जुडी बहुत महत्वपूर्ण जानकारीया दी।

जैसे ही केक काटे गए और बुजुर्ग निवासियों को विचारपूर्ण उपहार दिए गए, तो हवा में खुशी की भावनाएं भर गईं, जिससे उनके चेहरे पर कृतज्ञता की मुस्कान आ गई। और, संगीत के बिना उत्सव कैसा? निवासियों और स्वयंसेवकों दोनों ने माइक संभाला और 'सुर से सुर मिला कर' गाने गाइये।

ड्राइव के अंत में, सभी के दिल खुशी से भर गए और उत्साह बढ़ गया। यह दिन हमें याद दिलाता है कि एक छोटा, दयालु कार्य पल भर में खुशियाँ फैला सकता है और जीवन को सार्थक बना सकता है।

गिफ्ट पार्टनर शैली बिंद्रा रही।।

WBTR  नई दिशाएं इंडिया ने हमारा सौभाग्य ट्रस्ट लोनी एनजीओ के स्लम बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस -- बच्चो को बांटे ह...
24/08/2023

WBTR नई दिशाएं इंडिया ने हमारा सौभाग्य ट्रस्ट लोनी एनजीओ के स्लम बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस -- बच्चो को बांटे हर्बल प्रोडक्ट्स*
P NEWS TRUE
perfect Beauty Empire D. Nadeem Ahmad A.News True A.N.Magazine &P News ALL Nation News True Neeru Sehgal Reformer Wbtr

कांटों में भी फूल खिलाएं, इस धरती को स्वर्ग बनायें, आओ सब को गले लगायें

हमारा सौभाग्य ट्रस्ट द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लाश के साथ मनाया गया।पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है.
ध्वजारोहण सेलिब्रिटी गेस्ट निधि बक्शी,स्पेशल गेस्ट नई दिशाएं एनजीओ फाउंडर नीरू सहगल,हमारा सौभाग्य चेयरमैन विमल खन्ना,तीस हजारी कोर्ट से अधिवक्ता संजय कुमार चौबे,ज़ारा फैशन ओनर ज़ारा, श्री तहसीलदार के हाथों ध्वजारोहण कर सलामी दी।
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बढ़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
हिन्दुस्तान ने इन 76 वर्षों में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। देश की आज़ादी मेंअनगिनत स्वतंत्रता सेनाननियों ने बलिदान दिया, कई आंदोलन हुए, वर्षों के संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनाननियों के बलिदान को याद किया गया एंव उनको नमन किया गया! जहाँ एक और फाउंडर इरफ़ान अंसारी हमारा सौभाग्य ट्रस्ट के जरिये सर्वसमाज के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने के गौरवपूर्ण कार्य कर रहे है। वही दूसरी और ये संस्था शिक्षा और नारी शशक्तिकरण पर भी लगातार कार्य कर रही है।
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
न मायूस हो न घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
स्वतंत्रता दिवस के सुबह अवसर पर हमारा सौभाग्य ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे सिलाई केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रों को प्रशिक्षण पूरा होने के सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्ये की कामना की गयी. कार्यक्रम में बच्चों को नीरू सहगल जी ने हर्बल प्रोडक्ट, विमल खन्ना जी ने कैप और रिफ्रेशमेंट,निधि बक्शी जी एंव अनिशा बक्शी जी की तरफ से रिफ्रेशमेंट एंव ट्रस्ट के लिए उपहार के रूप में लिफाफा भेंट किया गया।
इस अवसर पर अमित,आदित्य चौबे,चांदनी चौक से आनंद शर्मा जी, प्रीत विहार से डॉ सादिका सिद्दीकी, युसूफ खान अशोक विहार ,नौशाद मंसूरी,अमन अंसारी, देवेंद्र रावत यूटूबर ट्रैवलिंग पहाड़ी,जीशान अली, इंशा अंसारी,इलमा,मुस्कान,ज्योति कश्यप,गोपाल शर्मा,इरफ़ान अंसारी,शाकिर अली,माहीन अंसारी आदि एंव गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा "एहसास  एक विश्वास" का भव्य आयोजन*।perfect Beauty EmpireA.News True D. Nadeem AhmadA.N....
22/08/2023

*एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा "एहसास एक विश्वास" का भव्य आयोजन*।
perfect Beauty Empire
A.News True
D. Nadeem Ahmad
A.N.Magazine &P News
P NEWS TRUE
ALL Nation News True
-दिल्ली - एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा "एहसास एक विश्वास" का भव्य कार्यक्रम । 20 अगस्त 2023 को दिल्ली के आर्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, ऑर्गन डोनेशन और भारत की सभ्यता को रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था l टीम एहसास का मुख्य उद्देश्य स्पेशल कीडस, स्लम किड्स, दिव्यांग और समान्य बच्चों को एक साथ एक ही मंच पर लाना है। एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई सालों से इस तरह का के कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं, इस प्रोग्राम में बच्चे रैंप वॉक, डांस और पेंटिंग भाग लेते हैं। इस प्रोग्राम में अवार्ड भी रखे जाते हैं जो भिन्न भिन्न क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इस साल इस कार्यक्रम में कई सारे थीम थे- आयुष्मान -ऑर्गन डोनेशन, स्वाभिमान जो महिलाएं घरों में काम करती हैं उनके लिए वॉक, वोकल फॉर लोकल वॉक एहसास किड्स के द्वारा वॉक फॉर नेशन, ओपनिंग परफार्मेंस मोमिता जी ने किया, रयाशा शनावाज ने ब भरतनाट्यम डांस परफोर्ंस दिया, अदिती की आवाज ने सब का मन मोह लिटिल
प्रस्तुति विख्याती वर्मा, शिव स्तुति बाय सीमुल शर्मा ,एहसास किड्स, चाइल्ड होम किड्स, डांस ट्रिब्यूट टू एसिड अटैक बाय वान्या सिंह।,
इस प्रोग्राम मे एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चे,चाइल्ड होम के बच्चे और न्यू आशा स्पेशल स्कूल के बच्चो ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। पेंटिंग कंपटीशन भी रखा गया, जिसमे चाइल्ड होम, कल्याण ट्रस्ट के बच्चे और एहसास एक पाठशाला मंगोलपुरी के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, इस कंपीटीशन की जज आशीष सभरवाल जी और कमल अरोड़ा, किड्स फैशन शो के जज रहे धामी सिंह और विदित गर्ग जी। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे, प्रोफेसर डॉ पारीन सोमानी जी और शरद कोहिली ।विशिष्ठ अतिथि और इंटरनेशन पीस अवॉर्डी रहे सुरेंद्र शर्मा जी, भारतेंदु जी रेसिडेंट कमिश्नर चंडीगढ़,वैष्णव आचार्य श्री धर्मेंद्र जी, अजय सिन्हाजी & बूजी जी, रूपचंद जी, माला जी, संगीता जी, खास मेहमानों मे सतीश कौल जी राहुल जी, मनदीप जी, अनील अरोडा जी, अखिलेश श्रीवास्तव जी कई प्रबुद्ब हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मॉडल, एक्टर आफम कुरैशी, निधि बख्शी जी, शामिल हुए। कार्यक्रम में इंटरनेशन गांधी पीस अवॉर्डी रहे डॉक्टर सुरेश बाबू, उमा शर्मा जी, नित्यानंद सिंह, सुमित प्रताप सिंह, देवदूत वानर सेना, आरती मेहता, रायशा शाहनवाज, जाह्नवी, रवि कुमार,, योगिंदर यादव जी, मीनाक्षी सुकुमारन, जाह्नवी, के साथ कई और प्रबुद्ध व्यक्तित्वों को दिया गयाl प्रेरक अवार्ड लोकेश सिंह, आनंद प्रकाश जी, कमल जी, मौसमी जी, इंद्रजीत कौर, आमिर सिद्दकी जैसे कई बड़े वक्तित्व को दिया गया l डिजाइनर पल्लवी जी, डिज़ाइनर पायल जी, मेकअप और हेयर स्टाइल के लिए यश कुंवर एंड टीम, तरनप्रीत कौर एंड टीम, रितिका को अवार्ड दिया गया। कार्णिक जैन, सुहाल्या और प्रिंस को एहसास यंग अचीवर का सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम किड्स एक्शन के शो स्टॉपर रही सिमुल शर्मा और गुरनूर इकम कौर और स्पेशल वॉक बाय प्रिंस और धैर्य।‌ सीनियर ग्रुप के विनर दृष्टी चंद्रा, फर्स्ट रनरअप आलिया सेकंड रनरअप आराध्या चौधरी । जूनियर ग्रुप के विनर, तान्या, फर्स्ट रनरअप वान्या ठाकुर, सेकेंड रनरअप दिव्यांशु । बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की डांस परफार्मेंस भी रखी गयी थी। संस्थाओं को ऐसे प्रेणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए कर्तव्य का निर्वाहन करते रहना चाहिए। इस प्रोग्राम के एसोसिएट पार्टनर रहे विनर व्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ, गिफ्टिंग पार्टनर मानसी स्पोर्ट्स, वेलार परफ्यूम्ड कैंडल, रोम पिज़्ज़ा, Buzjay फैशन स्टूडियो, राष्ट्रीय सोच, दिग्गी स्मार्ट, टेक एडमिशन, मैक्सी केयर मैनेजमेंट सर्विस, शॉल स्टोरी। प्रोग्राम का संचालन किया यंग टैलेंट आदित्य और वंशिका शर्मा ने। इस प्रोग्राम को सफल बनाने का पूरा श्रेय जाता है, डीसीटी मॉडल एजेंसी (by Tapas Das), टॉप मॉडल इंडिया, इंडिया, चाइल्ड होम के किड्स, कल्याण ट्रस्ट ट्रस्ट के बच्चे, एहसास एक पाठशाला के बच्चे , टीम एहसास आशीष सबरवाल जी कमल अरोड़ा जी, परमीत कौर जी, , उर्वशी शर्मा, रणधीर जी ओम, , बिलाल सिद्धकी, रीतू जी, प्रतीक, पार्थ, ओम, सूरज महतो, रिंकी, पायल, जी, और सभी पैरंट्स और बच्चों को। धन्यवाद साउथ इंडियन टीम और निधी बख्शी मैम जिन्होंने स्वाभिमान की महिलाओं को बहुत ही सुंदर सिल्क की साड़ी उपहार में दिया। इस प्रोग्राम को संचालन किया एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट आरती मेहता जी, चीफ पैटर्न ओपी राजपुरोहित, पेट्रन डॉ सुरेश बाबू, डायरेक्टर वन्या सिंह, चीफ एडवाइजर आशीष सभरवाल ब्रांड एंबेसडर ऑफ एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट अमृत कौर, पी आर हेड उर्वशी शर्मा ,फाउंडर रंजीत कुमार, आदित्य कुमार एंड कंचन सिंह ने।

विश्व उद्यमिता दिवस 2023 की शुभकामनाएँ...P NEWS TRUEperfect Beauty EmpireD. Nadeem AhmadA.News TrueA.N.Magazine &P NewsA...
21/08/2023

विश्व उद्यमिता दिवस 2023 की शुभकामनाएँ...
P NEWS TRUE
perfect Beauty Empire
D. Nadeem Ahmad
A.News True
A.N.Magazine &P News
ALL Nation News True
हम रोज़ उद्यमिता करते हैं,
आज उद्यमिता जन्म दिवस है!

आइए उद्यमशीलता यात्रा का जश्न मनाएं और कई लोगों का उत्थान करें!

मुझे अपने अंदर के उद्यमी से प्यार है!

मैं पैसे नहीं बचाता, मैं केवल अधिक पैसे कमाने पर ध्यान केंद्रित करता हूँ..

मनी एंड यू से मेरा अंतर मेरा फोरफुट गेम है..आप जिस काम में अच्छे हैं..जितना संभव हो उतनी बार करें ताकि आप महारत हासिल कर सकें!

मेरे पैसे कमाने के सिस्टम कोई रहस्य नहीं हैं..

मेरी निष्क्रिय आय, मेरी स्वयं सहायता पुस्तकें और शाह बी साड़ियाँ
मेरी संपत्ति मेरा दृष्टिकोण, प्रतिभा और ज्ञान साझा करना और प्रशिक्षण कौशल हैं
मेरी ख़ुशी यात्रा करना और समान विचारधारा वाले लोगों से मिलना और उद्यमशीलता कौशल साझा करना है। यह केवल तभी फलदायी हो सकता है जब कोई इच्छा करे!

प्रत्येक उद्यमी को 1000 महत्वपूर्ण दिनों को पार करना चाहिए..आप अपने द्वारा शुरू किए गए सभी युद्ध नहीं जीत सकते हैं और आप अपने द्वारा सीखे गए सभी सबक नहीं खो सकते हैं..

उद्यमिता हल्के दिल वालों के लिए नहीं है... यह उन लोगों के लिए है जो आगे बढ़ेंगे... अपने सबसे निचले स्तर पर भी हॉटस्पॉट बनेंगे... खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास करेंगे...

यह आसान है ? नहीं
क्या यह इस लायक है ? हाँ..

उद्यमिता दिवस 2023 की शुभकामनाएँ!

राधे-राधे वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया तीज महोत्सव और नीरू सहगल ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद*डॉ नदीम अहमद*P NEWS TRUEALL ...
08/08/2023

राधे-राधे वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया तीज महोत्सव और नीरू सहगल ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद

*डॉ नदीम अहमद*

P NEWS TRUE
ALL Nation News True
A.N.Magazine &P News
A.News True
perfect Beauty Empire
D. Nadeem Ahmad
5 अगस्त 2023 को दिल्ली के रॉयल पेपर बैंक्विट सेक्टर 10 रोहिणी में राधे-राधे वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से तीज महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में महिला व्यापारियों को अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया शॉपिंग स्टॉल्स पर लोगो ने जम कर शॉपिंग करी। स्टेज पर रंगारंग कार्यक्रम हुए जैसे कि फैशन शो डांस सिंगिंग भजन तीज के गीत इसमें हर उम्र की वर्ग की महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया जैसे कि छोटी बच्चियों ने, अविवाहित और विवाहित महिलाओं ने, और सीनियर सिटीजंस ने भी इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका रही स्टेज पार्टनर नीरू सहगल की जिन्होंने तीज के अवसर पर बहुत ही अच्छा समय बांधा। सभी वर्ग के लोगों को प्रोत्साहित करा और खूब जमकर डांस मस्ती गेम्स और धमाल किया । नीरू सहगल लगभग 10,000 से भी ज्यादा स्टेज शोज कर चुकी है स्कूल कॉलेज एनजीओ और अपनी संस्था नई दिशाएं WBTR 24 क्लब के भी 125 events अभी तक कर चुकी है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रही पूर्व निगम पार्षद सरोज जी और कनिका जी उन्होंने भी तीज की बधाई सभी को दी और महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। नीरू सहगल की एंकरिंग स्किल्स को देखकर सभी प्रभावित हुए और सभी लोगों ने जमकर प्रोग्राम का लुफ्त उठाया। तीज का पर्व महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार का प्रतीक है इसलिए चूड़ियां मेंहदी कपड़े गहने सजावट के स्टॉल्स भी लगाए गए। इस कार्यक्रम में तीज से संबंधित बहुत सारे जोड़ी राउंड भी हुए स्टेज पर जैसे कि ननद भाभी राउंड, सास बहू राउंड, दो बहनों का राउंड, जिसमें उन्होंने जमकर डांस किया और अपनी प्रतिभा दिखाई । इस कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय सुनीता जी सीमा जी उनकी पूरी टीम और नीरू सहगल को जाता है जिन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

RAGISTRATION💃 OPEN CONTECT 📞FAST LIMITED SEAT
11/07/2023

RAGISTRATION💃 OPEN CONTECT 📞FAST LIMITED SEAT

शिल्प स्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स द्वारा 9 जून 2023 को मोतीनगर के क्ले 1 ग्रिल के सफायर बैंक्वेट हॉल में डांसिंग दीवा और ...
12/06/2023

शिल्प स्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स द्वारा 9 जून 2023 को मोतीनगर के क्ले 1 ग्रिल के सफायर बैंक्वेट हॉल में डांसिंग दीवा और रैंप वॉक क्वीन नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया।
ShilpSmriti SparklingEvent
इस आयोजन में हर उम्र और हर वर्ग की महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया महिलाओं ने तेज पर अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा रैंप वॉक प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपनी अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था की डायरेक्टर शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ने बताया कि इतने बड़े और खूबसूरत इवेंट के पीछे बहुत कड़ी मेहनत होती है यह दोनों डायरेक्टर्स घर संभालने के साथ इवेंट कंपनी संभालती हैं मॉडलिंग करती हैं और घरों में छुपी महिला प्रतिभाओं को भी तेज प्रदान करती हैं इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में एस्ट्रोलॉजर सरिता दीक्षित ज्वेलरी शैली बिंद्रा तारक देवेंद्र राखी तंवर वीआईपी गेस्ट के रुप में कृष्णा कालरा प्रवीण मल्होत्रा एकता शर्मा जसकौर निधि बंसल इंदरजीत कौर जुनेद हुसैन खान राजकुमार खुराना तमन्ना सेठी सरिता रावत और मोंटू मस्त आदि गणमान्य अतिथि मौजूद थे कार्यक्रम में मोना तूर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।
निधि बंसल जसकौर और कृष्ण कालरा डांसिंग प्रतियोगिता की विजेता रही।
पीतम शालू प्रीतम गुरप्रीत चोपड़ा राखी तंवर और शोभा सक्सेना रैंप वॉक प्रतियोगिता की विजेता रही।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का गिफ्ट,दुपट्टा उड़ाकर ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया और सभी प्रतियोगियों और अतिथियों को खूबसूरत तोहफा से नवाजा गया कार्यक्रम में खानपान और नृत्य संगीत का बेहतरीन आयोजन था ।
हर बार की तरह इस बार भी पी न्यूज़, आल नेशन न्यूज़, ए एन मैगजीन, ए न्यूज़ से डॉ नदीम अहमद और डॉ अलका सिंह ने बेहतरीन कवरेज की
देश की राजधानी दिल्ली में शिल्प स्मृति स्पार्कलिंग इवेंट में अच्छे-अच्छे मनोरंजक कार्यक्रम करके अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है

Address

Delhi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919643708426

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A.N.Magazine &P News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A.N.Magazine &P News:

Share

Category