22/08/2023
*एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा "एहसास एक विश्वास" का भव्य आयोजन*।
perfect Beauty Empire
A.News True
D. Nadeem Ahmad
A.N.Magazine &P News
P NEWS TRUE
ALL Nation News True
-दिल्ली - एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा "एहसास एक विश्वास" का भव्य कार्यक्रम । 20 अगस्त 2023 को दिल्ली के आर्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, ऑर्गन डोनेशन और भारत की सभ्यता को रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था l टीम एहसास का मुख्य उद्देश्य स्पेशल कीडस, स्लम किड्स, दिव्यांग और समान्य बच्चों को एक साथ एक ही मंच पर लाना है। एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले कई सालों से इस तरह का के कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं, इस प्रोग्राम में बच्चे रैंप वॉक, डांस और पेंटिंग भाग लेते हैं। इस प्रोग्राम में अवार्ड भी रखे जाते हैं जो भिन्न भिन्न क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इस साल इस कार्यक्रम में कई सारे थीम थे- आयुष्मान -ऑर्गन डोनेशन, स्वाभिमान जो महिलाएं घरों में काम करती हैं उनके लिए वॉक, वोकल फॉर लोकल वॉक एहसास किड्स के द्वारा वॉक फॉर नेशन, ओपनिंग परफार्मेंस मोमिता जी ने किया, रयाशा शनावाज ने ब भरतनाट्यम डांस परफोर्ंस दिया, अदिती की आवाज ने सब का मन मोह लिटिल
प्रस्तुति विख्याती वर्मा, शिव स्तुति बाय सीमुल शर्मा ,एहसास किड्स, चाइल्ड होम किड्स, डांस ट्रिब्यूट टू एसिड अटैक बाय वान्या सिंह।,
इस प्रोग्राम मे एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चे,चाइल्ड होम के बच्चे और न्यू आशा स्पेशल स्कूल के बच्चो ने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। पेंटिंग कंपटीशन भी रखा गया, जिसमे चाइल्ड होम, कल्याण ट्रस्ट के बच्चे और एहसास एक पाठशाला मंगोलपुरी के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, इस कंपीटीशन की जज आशीष सभरवाल जी और कमल अरोड़ा, किड्स फैशन शो के जज रहे धामी सिंह और विदित गर्ग जी। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे, प्रोफेसर डॉ पारीन सोमानी जी और शरद कोहिली ।विशिष्ठ अतिथि और इंटरनेशन पीस अवॉर्डी रहे सुरेंद्र शर्मा जी, भारतेंदु जी रेसिडेंट कमिश्नर चंडीगढ़,वैष्णव आचार्य श्री धर्मेंद्र जी, अजय सिन्हाजी & बूजी जी, रूपचंद जी, माला जी, संगीता जी, खास मेहमानों मे सतीश कौल जी राहुल जी, मनदीप जी, अनील अरोडा जी, अखिलेश श्रीवास्तव जी कई प्रबुद्ब हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मॉडल, एक्टर आफम कुरैशी, निधि बख्शी जी, शामिल हुए। कार्यक्रम में इंटरनेशन गांधी पीस अवॉर्डी रहे डॉक्टर सुरेश बाबू, उमा शर्मा जी, नित्यानंद सिंह, सुमित प्रताप सिंह, देवदूत वानर सेना, आरती मेहता, रायशा शाहनवाज, जाह्नवी, रवि कुमार,, योगिंदर यादव जी, मीनाक्षी सुकुमारन, जाह्नवी, के साथ कई और प्रबुद्ध व्यक्तित्वों को दिया गयाl प्रेरक अवार्ड लोकेश सिंह, आनंद प्रकाश जी, कमल जी, मौसमी जी, इंद्रजीत कौर, आमिर सिद्दकी जैसे कई बड़े वक्तित्व को दिया गया l डिजाइनर पल्लवी जी, डिज़ाइनर पायल जी, मेकअप और हेयर स्टाइल के लिए यश कुंवर एंड टीम, तरनप्रीत कौर एंड टीम, रितिका को अवार्ड दिया गया। कार्णिक जैन, सुहाल्या और प्रिंस को एहसास यंग अचीवर का सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम किड्स एक्शन के शो स्टॉपर रही सिमुल शर्मा और गुरनूर इकम कौर और स्पेशल वॉक बाय प्रिंस और धैर्य। सीनियर ग्रुप के विनर दृष्टी चंद्रा, फर्स्ट रनरअप आलिया सेकंड रनरअप आराध्या चौधरी । जूनियर ग्रुप के विनर, तान्या, फर्स्ट रनरअप वान्या ठाकुर, सेकेंड रनरअप दिव्यांशु । बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की डांस परफार्मेंस भी रखी गयी थी। संस्थाओं को ऐसे प्रेणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए कर्तव्य का निर्वाहन करते रहना चाहिए। इस प्रोग्राम के एसोसिएट पार्टनर रहे विनर व्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ, गिफ्टिंग पार्टनर मानसी स्पोर्ट्स, वेलार परफ्यूम्ड कैंडल, रोम पिज़्ज़ा, Buzjay फैशन स्टूडियो, राष्ट्रीय सोच, दिग्गी स्मार्ट, टेक एडमिशन, मैक्सी केयर मैनेजमेंट सर्विस, शॉल स्टोरी। प्रोग्राम का संचालन किया यंग टैलेंट आदित्य और वंशिका शर्मा ने। इस प्रोग्राम को सफल बनाने का पूरा श्रेय जाता है, डीसीटी मॉडल एजेंसी (by Tapas Das), टॉप मॉडल इंडिया, इंडिया, चाइल्ड होम के किड्स, कल्याण ट्रस्ट ट्रस्ट के बच्चे, एहसास एक पाठशाला के बच्चे , टीम एहसास आशीष सबरवाल जी कमल अरोड़ा जी, परमीत कौर जी, , उर्वशी शर्मा, रणधीर जी ओम, , बिलाल सिद्धकी, रीतू जी, प्रतीक, पार्थ, ओम, सूरज महतो, रिंकी, पायल, जी, और सभी पैरंट्स और बच्चों को। धन्यवाद साउथ इंडियन टीम और निधी बख्शी मैम जिन्होंने स्वाभिमान की महिलाओं को बहुत ही सुंदर सिल्क की साड़ी उपहार में दिया। इस प्रोग्राम को संचालन किया एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट आरती मेहता जी, चीफ पैटर्न ओपी राजपुरोहित, पेट्रन डॉ सुरेश बाबू, डायरेक्टर वन्या सिंह, चीफ एडवाइजर आशीष सभरवाल ब्रांड एंबेसडर ऑफ एहसास चैरिटेबल ट्रस्ट अमृत कौर, पी आर हेड उर्वशी शर्मा ,फाउंडर रंजीत कुमार, आदित्य कुमार एंड कंचन सिंह ने।