Amar Bharat media network

Amar Bharat media network मीडिया समाचार कंपनी

05/08/2025
07/06/2025

यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस और पत्रकारों में समन्वय स्थापित करने पर दिया बल

उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने पत्रकारों के साथ पुलिस के संबंधों को सुधारने और संवाद को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा की मीडिया और पुलिस के परस्पर संबंध मधुर रहने से अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अखबारों में प्रकाशित समाचारों तथा न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित खबरों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचारों पर भी संज्ञान लिया जाना चाहिए।
आपको बताते चलें कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक पत्र में पत्रकारों की सुरक्षा, उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार,और उनके खिलाफ फर्जी मामलों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया गया है।
इस पत्र में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पत्रकारों के साथ शिष्ट और सहयोगात्मक व्यवहार करें, उनके खिलाफ किसी भी प्रकार के फर्जी मामले दर्ज न करें, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त,पत्रकारों के साथ नियमित संवाद और समन्वय बनाए रखने पर भी बल दिया गया है, ताकि पुलिस और मीडिया के बीच पारदर्शिता और विश्वास स्थापित हो सके।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी राजीव कृष्ण ने अपराध के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति को जारी रखने और राज्य में कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही है। उनका उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाना है, ताकि आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।
पुलिस और मीडिया के बीच मधुर संबंध रखने के लिए डीजीपी की ओर से की गई पहल से यह स्पष्ट होता है कि डीजीपी राजीव कृष्ण पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण को लेकर गंभीर हैं, और पुलिस तथा मीडिया के बीच सहयोगपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

20/04/2025

*मुझे मेरी पत्‍नी से बचाओ,अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है,नीले ड्रम में भरने की......*

मेरठ।कातिल पत्नियों के एक के बाद एक मामलों ने मेरठ में पुरुषों के होश उड़ा दिए हैं।नया मामला तो और भी चौंकाने वाला है,यहां एक पति ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंडों से परेशान होकर एस‌एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़ित पति ने शिकायत में बताया है कि उसकी पत्‍नी के कई बॉयफ्रेंड हैं। पत्‍नी को नशे की लत है और वह अवैध पिस्टल रखती है,वह कातिल मुस्कान की तरह कभी भी मर्डर करवा सकती है। बता दें कि मेरठ में एक प्रकाशन कंपनी में गौरव शर्मा मैनेजर हैं। गौरव ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है।

भावनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव शर्मा ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2012 में जागृति विहार के ब्रह्मप्रकाश शर्मा की बेटी रितांशी से बिना दान-दहेज के हुआ था।शादी के बाद महिला एक साल तक संयुक्त परिवार में रही,उस दौरान उसका व्यवहार संतुलित नहीं था। वह गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए घर से चली जाती थी, परिवार में झगड़ा रहने लगा, जिसके चलते गौरव उसको लेकर एक अलग मकान में रहने लगा। गौरव का आरोप है कि अलग होने के बाद भी पत्नी का व्यवहार नहीं बदला। वह अक्सर कई-कई दिन घर से गायब हो जाती या गौरव जब घर पर नहीं होता था तो वह अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे का सेवन करती थी। पत्नी के व्यवहार से आसपास के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था, उन्होंने पति से उसकी शिकायत की थी।

गौरव को जब पड़ोसियों से इसकी सूचना मिली तो उसने अपने 12 वर्षीय भतीजे वंश शर्मा को गांव से बुला लिया,जो
अकेलेपन में उसके घर पर रहता था।भतीजे के खुलासे ने गौरव को झकझोर दिया। भतीजे ने बताया कि जब गौरव बाहर होता था तो रितांशी के पास गंदे लोग आते हैं और कमरे में बंद होकर शराब और अश्लील बातें करते हैं।इस पर गौरव ने पत्नी का फोन चेक किया तो उसके होश उड़ गए। इंस्टाग्राम,फेसबुक और स्नैपचैट पर रितांशी के चार पुरुषों — आशीष उर्फ सनी ( सेक्टर 8 जागृति विहार ), राज वर्मा ( हस्तिनापुर ), लव चौहान ( सेक्टर 3 जागृति विहार ), कुलदीप चौधरी उर्फ कुक्की ( पल्लवपुरम ) और अमन सिंह ( प्रताप विहार ) — के साथ घनिष्ठ, अनैतिक और अवैध संबंधों के साक्ष्य मिले।

गौरव ने बताया कि उसके पास करीब 1200 पेजों के स्क्रीनशॉट और बड़ी संख्या में वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं, जो उसकी पत्नी की हरकतों की पुष्टि करते हैं।इतना ही नहीं सबसे सनसनीखेज आरोप यह है कि गौरव की पत्नी के पास दो अवैध पिस्टल भी हैं, जो कथित रूप से उसके किसी पुरुष मित्र की है। गौरव ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है,फोन पर भी उसे धमकाया जाता है, जब वह नौकरी के लिए फील्ड में जाता है तो कुछ लोग उसका मोटर साइकिल से पीछा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उसे नीले ड्रम और सांप द्वारा मरने का भय भी सताने लगा है।गौरव ने बताया कि उसे अपनी हत्या की आशंका है,क्योंकि रितांशी सोशल मीडिया के जरिए अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर ट्रैवल इंश्योरेंस की 40 लाख रुपये की रकम हड़पने की योजना बना रही है।

गौरव ने बताया कि वर्ष 2013 में भी उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे और उसके परिवार को ब्लैकमेल किया गया था। दबाव में आकर समझौता करना पड़ा,जिसमें रितांशी ने दो लाख रुपये की चेक,तीन लाख रुपये नकद और आठ तोला सोना वसूल कर अपने पिता और भाई को सौंप दिया था। इसके बाद भी उसने सुधार नहीं किया। गौरव का कहना है कि 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी मां-बहन को भी गाली दी व जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया।

इस पूरे मामले में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि आज एसएसपी ऑफिस पर एक गौरव शर्मा नाम के व्यक्ति जो भावनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उन्हें प्रार्थना पत्र दिया है।प्रार्थना पत्र को जांच के लिए थाना भावनपुर भेजा गया है,जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।सभी तथ्यों की जांच की जाएगी,विस्तृत जांच की जाएगी,उसके बाद ही आगे इसमें कार्रवाई की जाएगी।

'गौरतलब है कि मेरठ से कुछ दिनों पहले ही सौरभ हत्याकांड सामने आया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके शरीर के टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दिया था। उसके बाद से नीला ड्रम चर्चा में बना हुआ है।

08/04/2025

🆚इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।
📍जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश

04/04/2025

युवक खतरों का खिलाड़ी प्रोग्राम में भाग लेने की तैयारी कर रहा होगा या फिर मौत का सफर कर रहा है
नेशनल हाइवे पर आगरा फिरोजाबाद का वायरल वीडियो ,

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amar Bharat media network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share