Hindi Mirror

Hindi Mirror News & Broadcasting House

20/01/2023

गोलियों की आवाज से थर्राया नालंदा। आइए ना हमरा बिहार में, ठोक देंगे.....!

हिन्दी दिवस विशेष:- राष्ट्रीय एकता के लिए हिन्दी की उपयोगिता पर वेबिनॉर आयोजितमधुबनी(बिहार); 15-09-2022...भारत में हरवर्...
15/09/2022

हिन्दी दिवस विशेष:- राष्ट्रीय एकता के लिए हिन्दी की उपयोगिता पर वेबिनॉर आयोजित

मधुबनी(बिहार); 15-09-2022...

भारत में हरवर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर इसे मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हित में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर पत्रकारों और साहित्यकारों के सक्रिय संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मधुबनी जिला इकाई द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई। संगोष्ठी का विषय "मातृभाषा के साथ ही हिन्दी जानना आवश्यक क्यों और संपर्क भाषा के रूप में राष्ट्र को एकसूत्र में बांधती हिन्दी" रखा गया था। संगठन के मधुबनी जिला इकाई द्वारा पहली बार कोई ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन किया गया और आधुनिक तकनीक का भविष्य में भी सदुपयोग करने पर बल दिया गया और आगे भी मासिक-द्विमासिक स्तर पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। टेक्नो फ्रेंडली नहीं होने के कारण कई वरीय सदस्य इससे नहीं जुड़ सके लेकिन उन्होंने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

वेबिनॉर के होस्ट आईएनजेएफ के मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार पंडित थे। ऑनलाइन मीटिंग में शामिल सभी पत्रकारों-साहित्यकारों ने हिन्दी को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। दूरदर्शन(डीडी न्यूज/डीडी बिहार) के मधुबनी जिला संवाददाता सुभाष सिंह यादव ने क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हिन्दी के अंतर्संबंधो और अंतर्द्वंदो पर प्रकाश डाला और क्षेत्रीय भाषाओं का आगे बढ़ना हिन्दी के हित में बताया। टेन न्यूज नेटवर्क के कंटेंट एडिटर रंजन अभिषेक ने गर्वित भाव से हिन्दी बोलने-लिखने का पक्ष लिया और हीनता ग्रंथि से निकलकर अपनी भाषाओं को मजबूत करने पर बल दिया, साथ ही उन्होंने "पिता का अपने संतान के प्रति समर्पण" को स्वरचित कविता के माध्यम से पाठ किया। स्थानीय वरीय पत्रकार सुरेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता के साथ ही पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने में हिंदी के कूटनीतिक भाषा के रूप में प्रयोग की उपयोगिता को रेखांकित किया। दिल्ली से इस चर्चा में जुड़े स्वतंत्र पत्रकार नितेश यादव ने अवधी, भोजपुरी, मैथिली, मगही, बुंदेलखंडी, ब्रजभाषा इत्यादि का हिन्दी को आगे बढ़ाने में योगदान को बताया। जयनगर हलचल न्यूज के संपादक संजय कुमार पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

https://tennews.in/bihar-public-service-commission-paper-leaked/
08/05/2022

https://tennews.in/bihar-public-service-commission-paper-leaked/

पटना (8 मई 2022): रोजगार पाने की तालाश में छात्र सालों साल तक संघर्ष करते हैं और फिर आता है उनका इम्तहान, उनकी परीक्षा, और ....

Address

Delhi
110084

Telephone

+918368914420

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share