EVM हटाओ देश बचाओ

EVM हटाओ देश बचाओ नकाब हटाओ देश बचाओ is news and social-political activities. नकाब हटाओ देश बचाओ It is a mass public voice, fix accountable and responsible.
(1)

VOICE OF DEMOCRACY
PROVIDE INFORMATION
उद्देश्य लोगों तक सूचना एवम जानकारी पहुंचाना है, किसी भी वक्ता द्वारा बोले गए वक्तव्य की हम इसकी पुष्टि नहीं करता, हमारा उद्देश्य किसी भी धर्म, जाति, समुदाय, वर्ग को ठेस पहुंचाना नहीं है।

11/09/2025

An idea to make Fool: मुझे अंग्रेजी नहीं आती है, उन्हें हिंदी नहीं आती
He does not know English, They Do not know Hindi

11/09/2025

Last year in Ladakh

09/09/2025

The Delhi Police is responsible for these incidents इन घटनाओं के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार है

06/09/2025

जो न कर पाए ज्ञानेश कुमार, वो कर गए डीके शिवकुमार
EVM को किया आउट ,बैलेट पेपर पर होंगे चुनाव
सकते में केंद्रीय चुनाव आयोग
100% Credit to Ravindra Singh Sheoran
·

31/08/2025

यह गलत बात है। सभी को प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए!
Credit: Ulta chasma uc, Pragya Mishra

27/08/2025

खेल चुनाव सूची में संशोधन का नहीं, बल्कि डिसफ्रेंचाइजमेंट का था!
केवल बिहार में जितने लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर किया गया और करने वाले थे, उतना पिछले 150 साल में पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है।
अगर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप न किया होता, तो यह दुनिया का सबसे बड़ा मताधिकार छिनने का हथियार बन जाता।
Yogendra Yadav

27/08/2025

प्रधानमंत्री देश के हैं या गुजरात के?

18/08/2025

EVM par BJP

11/08/2025

Vote चोर मोदी से सावधान I देश के साथ धोखा हो रहा है !

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav

11/08/2025

आज शायद TV पर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन और उनकी गिरफ़्तारी के बाद आप सोच रहे होंगे - यह सब क्यों हो रहा है?

यह सारे सांसद चुनाव आयोग क्यों जाना चाहते थे? इनके रास्ते में इतनी बैरिकेडिंग क्यों? इनके साथ पुलिस की इतनी ज़ोर ज़बरदस्ती क्यों? आख़िर विपक्ष क्या माँग रहा है?

तो चेत जाइए, क्योंकि यह विपक्ष की बात नहीं है. यह राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी की लड़ाई नहीं है. यह कांग्रेस बनाम BJP नहीं है. यह सत्ता और विपक्ष के बीच का भी मसला नहीं है.

यह आपके वजूद का सवाल है. और अब आपके पास कोई चारा नहीं है. आप चुप नहीं रह सकते हैं. क्योंकि आपका वह अधिकार, जो लोकतंत्र में आपको सबसे ज़्यादा ताक़त देता है - वोट का अधिकार - छीना जा रहा है.

• "एक व्यक्ति, एक वोट" हमारे संविधान की नींव है

• एक साफ़ सुथरी वोटर लिस्ट स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की नींव है

• एक ऐसी मतदाता सूची जिसमें कोई डुप्लिकेट नाम, नकली पते या फर्जी डिटेल ना हों - हर भारतीय का हक है

• चुनाव आयोग से हमारी मांग है: डिजिटल वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए जिसका सार्वजनिक ऑडिट हो सके

• यह अभियान BJP, मोदी या राहुल गांधी के बारे में नहीं है - यह इस देश की आत्मा, हमारे लोकतंत्र के लिए है

आप मूकदर्शक नहीं बने रह सकते.
अगर हमारे चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे तो हमारे लोकतंत्र का कुछ भी नहीं बचेगा

11/08/2025

Ulti Bans Barrely

09/08/2025

Socho Andh Bhakton tumhara aujat kya hai bhaand se jyada hai Kuchh?

Address

CIVIL LINE
Delhi
110054

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when EVM हटाओ देश बचाओ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to EVM हटाओ देश बचाओ:

Share

EVM HATAO

समाजीक कार्यकर्ता और राजनीति पार्टी के लोग 2019 चुनाव के बहुमत को समझने की बहार हो गए ॥ कई राजनीतिक और सामाजिक सनगठन इस बहुमत को मानना समाज का साथ एक धोका है॥ कई लोगोंकी मंथन के बाद इस नतीजे पर पौंची की और समझा की EVM एक हमारे सामने नासूर की तरह खड़े है॥ हमारे DEMOCRACY को कैंसर की तरह खतम किए जा रहा है ॥ हमने भारत की कोने कोने जाके जनमानस का साथ संपर्क किया, लोगों से राय पूछा ॥ तब हमे पता चला की 2019 की आम चुनाव के नतीजे एक सोची समझी प्रायोजित बहुमत था ॥ इस बीमारी के इलाज और समाधान क्या है ? RSS और BJP के ही लोगोंकों छोरकर बाकी जनमानस इस EVM के खिलाफ खड़े है लेकिन उनको दिशा देखने वाला और अगुवाई करने वाला कोई नहीं॥ तो क्या हम इसको देखते रहे और DEMOCRACY वलोकतंत्र को खतम होते हुवे देखते रहे?

2019 की चुनाव लोगों की ऊमीद की ठीक उलट नतीजे से हेरान है॥ क्या अप 2019 के बहुमत को मानते हो? बहुत बड़ा एक घोटाला था EVM के द्वारा॥ BJP और RSS दोनों मिलकर लोकतंत्र को एक मज़ाक बना दिया॥ जब तक यह नासूर EVM रहेगा लोकतंत्र बहाल नहीं हो सकती॥

The mandate of 2019 was several shocking discrepancies have come up to public domain. So we must raise in one voice to save the democracy BAN EVM & YES TO BALLOT PAPER. The country has banned a long year back, where the first manufacturer the EVM. Why the developed countries are not using EVM? Have you ever thought?

a) क्या 56 लाख वोत का मिलाप नहीं हो रहा था इलैक्शन कमिशन जवाव कब देंगे? 373 Constituencies मे भारी हेर फेर था उसका जवाब नहीं देना चाहिए?