
01/07/2025
कविता का सौन्दर्य जब वैचारिकी की गम्भीरता और उदात्तता से गलबहियाँ करता है तब 'भारत-गाथा' जैसे काव्य का आविर्भाव होता है। यह काव्य-संग्रह प्रो. कौशल के चिन्तन-गरिमा का मधुर फल प्रतीत होता है। यह सहृदयों के हृदय को आकर्षित करेगा।
-डॉ. प्रवीण पण्ड्या, संस्कृत कवि, अध्येता और समीक्षक