Bebak Awaaz Tv

Bebak Awaaz Tv हक़ सच और मज़लूमों की आवाज़ है, अवाम की आवाज़ है, सच्चाई की आवाज़ है,बेबाक़ आवाज़

जापान दौरे पर पंजाब सीएम मान, उद्योगपतियों से की मुलाकात जबिक, JBIC Aisan Industry, Yamaha, Honda motor,  समेत कई प्रतिन...
02/12/2025

जापान दौरे पर पंजाब सीएम मान, उद्योगपतियों से की मुलाकात जबिक, JBIC Aisan Industry, Yamaha, Honda motor, समेत कई प्रतिनिधियों से मुलाकात कर पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया मान ने ट्वीट कर लिखा, "कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने का उत्साह दिखाया"

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे, वो दिल्ली के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा ने भी अपनी भाग...
02/12/2025

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे, वो दिल्ली के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा ने भी अपनी भागीदारी की पुष्टि की है और टीम के साथ मैदान पर होंगे बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कोहली की फिटनेस और तैयारी पर चर्चा जारी है।

'कांतारा' दैव्य एक्ट की म‍िम‍िक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह, हाथ जोड़कर मांगी माफी बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक्टर...
02/12/2025

'कांतारा' दैव्य एक्ट की म‍िम‍िक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह, हाथ जोड़कर मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक्टर ऋषभ शेट्टी की नकल उतारने पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. आलोचना के बीच रणवीर ने मामले पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने 'कांतारा' फिल्म की 'चामुंडा देवी' की मिमिक्री करने पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि "मैं फिल्म में ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा था. एक एक्टर ही समझ सकता है कि फिल्म में इस तरह की परफॉर्मेंस देने के लिए कितनी मेहनत लगती है, जैसे कि उन्होंने की. उन्होंने उस सीन को जिस तरह निभाया, वो काबिले-ए-तारीफ है."

आगे उन्होंने कहा कि "मैं अपने देश के सभी ट्रेडिशन और कल्चर का सम्मान करता हूं. लेकिन अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, तो उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं..."

WIFE का फुलफॉर्म बताकर फंसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अब सफाई दी है. उनका यह बयान संभल में शुरू हो चुकी साप्ताहिक श्री क...
02/12/2025

WIFE का फुलफॉर्म बताकर फंसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अब सफाई दी है. उनका यह बयान संभल में शुरू हो चुकी साप्ताहिक श्री कल्कि कथा के आयोजन के पहले आया है. उन्होंने कहा, 'हमारे यहां तलाक का कॉन्सेप्ट नहीं था. यह थोपा गया था. मैं कहता रहता हूं कि हम किसी भी महिला को पत्नी नहीं कहते. हम उसे धर्मपत्नी कहते हैं.भारतीय संस्कृति में महिला न बेबी है, बीवी है..वो तो देवी है'

01/12/2025

Rajya Sabha में Mallikarjun Kharge ने PM Modi के सामने किया धनखड़ का जिक्र तो मच गया हंगामा

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ की विदाई को लेकर दिलचस्प अंदाज़ में अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि "मुझे दुख हुआ कि सदन को उन्हें विदाई देने का मौका नहीं मिला" — और इसी बात पर संसद के भीतर और बाहर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

​ ​ ​ ​ ​

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रख दिया है. एक्ट्रेस के दूसरी बार शादी करने की खबरें छाई हुई ...
01/12/2025

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रख दिया है. एक्ट्रेस के दूसरी बार शादी करने की खबरें छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि समांथा ने द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरू संग सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली है. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपनी शादी को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.

01/12/2025
*लड़कियों का खतना POCSO ऐक्ट का उल्लंघन*? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी कर दिया नोटिस।अदालत ‘चेतना वेलफेयर सोसाइटी’ की...
01/12/2025

*लड़कियों का खतना POCSO ऐक्ट का उल्लंघन*?

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी कर दिया नोटिस।

अदालत ‘चेतना वेलफेयर सोसाइटी’ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया है कि खतना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है और बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करती है।

सुप्रीम कोर्ट मुसलमानों, विशेषकर दाऊदी बोहरा समुदाय में प्रचलित महिलाओं का खतना (एफजीएम) करने की प्रथा पर प्रतिबंध लगाने संबंधी याचिका पर विचार करने के लिए शुक्रवार को सहमत हो गया।

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन पहुंचीं, जिसस...
01/12/2025

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन पहुंचीं, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया. इस पर बीजेपी ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई है.

जब इसे लेकर रेणुका चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है. यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर."

▶️यूपी की योगी सरकार ने मोटी फीस लेकर बच्चों को पढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कस दिया है। ▶️राष्ट्रीय अध्यापक श...
01/12/2025

▶️यूपी की योगी सरकार ने मोटी फीस लेकर बच्चों को पढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कस दिया है।

▶️राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की सख्ती के बाद सभी स्कूलों के टीचरों की योग्यता की जांच का आदेश दिया गया है।

नेशनल हेराल्ड मामले ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल मचा दी है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कांग्रेस की ...
01/12/2025

नेशनल हेराल्ड मामले ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल मचा दी है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

| |

01/12/2025

: उसहैत की राबिया अंसारी ने की बड़ी उपलब्धि हासिल | एक माह में दो नियुक्ति पत्र किए प्राप्त...
बदायूं के कस्बा उसहैत निवासी जहीर अहमद की बेटी राबिया अंसारी ने केजीएमयू लखनऊ की तकनीकी अधिकारी (नेत्र विज्ञान) परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं AIIMS नई दिल्ली की परीक्षा में देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया। एक माह में दो नियुक्ति पत्र मिलने से परिवार एवं जिले भर में खुशी का माहौल है। इसके अलावा उसे सहित कस्बे के एक होनहार छात्र ने पीसीएस की परीक्षा बहुत बेहतर रैंक से लाकर पूरे जिले को चौंका दिया था नाम है चांद मियां जो इस वक्त बुलंदशहर के सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त है

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bebak Awaaz Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bebak Awaaz Tv:

Share