Bebak Awaaz Tv

Bebak Awaaz Tv हक़ सच और मज़लूमों की आवाज़ है, अवाम की आवाज़ है, सच्चाई की आवाज़ है,बेबाक़ आवाज़

07/17/2025

अलीगढ़ में एक स्कूली छात्र खुले गड्ढे में गिर गया।

पुलिया तो बना दी गई, लेकिन गड्ढा भरना ज़रूरी नहीं समझा गया।

07/17/2025

स्कूल में बच्चों से फावड़ा चलवाया जा रहा है, तस्वीर बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल की है।

07/17/2025

यह वीडियो देखिए! फल विक्रेता को हिंदूवादी फ्रिंज एलिमेंट्स धमकाते हुए कह रहे हैं दुबारा आएंगे फिर तोड़ फोड़ होगी! फिर एक महिला धमकाती है, नाम लिखो…! की सरकार आज तक इन गुंडों को सबक़ नहीं सिखा पाई है। अगर यही गुंडे ‘दूसरे समुदाय’ के होते तो!

07/15/2025

कावड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना"
"मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना"

ये कविता सुनाने वाले टीचर रजनीश गंगवार पर बरेली, यूपी में FIR हो गई है।

कविता की अंतिम पंक्तियां इस प्रकार हैं 👇

"कांवड़ ढोकर कोई वकील, डीएम एसपी नहीं बना है।
कावड़ जल से कोई बनिया हाकिम वैद्य नहीं बना है।
कावड़ से बुद्धि-विवेक का तनिक विकास ना होगा।
भांग धतूरा गांजा सुल्फा मद से,कोई उद्धार ना होगा।
जाति-धर्म का नशा छोड़कर, स्व कल्याण करो तुम।
शिक्षालय-पुस्तकालय में पढ़,ज्ञान प्रगाढ़ करो तुम ।
सत् कर्मों से मानव सेवा कर, प्रेम का दीप जलाना ।
कावड़ लेने मत जाना,तुम ज्ञान का दीप जलाना ।
मानवता की सेवा करके,तुम सच्चे मानव बन जाना।।"

07/15/2025

पहली नज़र में ये तस्वीर हंसा सकती है, फिर सुनिये इंदौर में ये शख्स दरअसल व्यवस्था से मजबूर होकर हेलमेट में सीसीटीवी लगाकर घूमते हैं

07/14/2025

हरिद्वार ऋषिकुल हाइवे पर कांवड़ियों द्वारा महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल। स्कूटी की हल्की टक्कर के बाद कांवड़ियों ने महिला को चप्पल से पीटा।

07/14/2025

भिंड के #मेहगांव में बीईओ हैं श्री राजवीर शर्मा! शर्माजी का आरोप है, 20 हजार की रंगदारी नहीं देने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया!

स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में वे रोते हुए बोले, "बेटा होता, तो बदला लेता! भावुक छात्रों का जवाब था - हम हैं तो, आपके इतने लड़के खड़े हैं!"

07/14/2025

कल राजस्थान के गुरलाई, पाली में स्थानीय लोगों ने BJP मंत्री जोराराम कुमावत से लोगों ने उनके काम का हिसाब मांग लिया था.

मंत्री जी भड़क गए कि ये आम लोग मेरे से काम का हिसाब मांग रहे हैं, इन्हें सबक सीखा देता हूं. आज मंत्री जी ने गांव वालों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने अधिकारी पहुंचे हैं. जहां अधिकारी भी सवाल करने पर भाग रहे हैं.

07/14/2025

उत्तर प्रदेश –

गाजियाबाद के मोदीनगर में कांवड़ियों ने गाड़ी तोड़ी, ड्राइवर को पीट–पीटकर अधमरा किया। दरअसल, गाड़ी ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। इससे कांवड़ खंडित हो गई थी। जिसके बाद बाकी कांवड़िए भड़क उठे।

07/14/2025

ये बेफिक्री और बिंदासपन, न किसी के आने की ख़ुशी न किसी के जाने का ग़म।
जो बचपन के बाद कभी नहीं मिलता।
देहरादून में आज झमाझम बारिश में बचपन नाच उठा। खूब बरसात हुई और एस्लेहाल पर ये नज़ारा था।

Sambhal सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करने के मामले में सम्भल पुलिस ने इन दो महिलाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में ए...
07/14/2025

Sambhal
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करने के मामले में सम्भल पुलिस ने इन दो महिलाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। महक परी के नाम से ये दोनों महिलाएं लगातार आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी जिसकी लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही थी। फिलहाल एएसपी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

07/12/2025

#ये_है_यूपी_जिला_बुलंदशहर_का_शिकारपुर_कैलावन_श्मशान_घाट @गाड़ी_के_अंदर_अय्याशी_करता_पकड़ा_गया_BJPनेता_राहुल। #लोगों_ने_Video_बनानी_शुरू_की_तो_दुपट्टे_से_चेहरा_छिपाती_दिखी_महिला_और
@नेताजी_पैर_पकड़कर_माफी_मांगता_दिखा

Address

New Delhi, IL

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bebak Awaaz Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bebak Awaaz Tv:

Share