
10/01/2025
अगर हमारी कुंडली में खराब महादशा चल रही हो तो हम परेशान हो जाते हैं।
18 साल (राहु) 19 साल (शनि) हमारे खराब जाएंगे और इस कारण हम निराश हो जाते हैं कि अब हमारा कुछ नहीं हो सकता।
पर हम यह भूल जाते हैं कि जो हम महादशाएं देखते हैं वह भी एक तरह की महादशा होती है जिसे हम विंशोत्तरी महादशा कहते हैं।
यह कुल 120 वर्ष की होती है।
जैसे हम देखते हैं हमारे सूर्य की महादशा चल रही हैं, चंद्रमा की महादशा चल रही है यह विंशोतरी महादशा होती है बस।
एक बात और किसी का भी पूरा समय खराब नहीं होता कभी भी; क्योंकि गोचर कुंडली हमेशा एक जैसे नहीं रहती।
साथ ही अंतर्दशा, प्रत्यंतरदशा कभी एक जैसे नहीं होती।
अंतर्दशा या प्रत्यंतरदशा का हो सकता है कोई ग्रह अच्छा हो, जिस ग्रह की महादशा चल रही हो उससे केंद्र,त्रिकोण में हो, उसके साथ अच्छा संबंध हो तो वह अच्छा समय जाएगा।
यह आपकी एक दशा हुई जो हम (एस्ट्रोलॉजर लोग) आपको बताते हैं।
दूसरी एक और महादशा होती है जिसे योगिनी महादशा कहते हैं।
इन दोनों का फल मुख्य रूप से निकालकर हम महादशा को प्रेडिक्ट करते हैं।
अगर खराब ग्रह की महादशा चल रही हो तो परेशान ना हो उसका उपाय करें तो अच्छा रिजल्ट मिलेगा, आपकी कुंडली में किस ग्रह की महादशा चल रही है हमें कमेंट करके बताएं।
|।अस्तु।|