Independent Reporter

Independent Reporter Independent Reporter is a News Paper catering independent india every citizen as reporter

21/03/2023

National Skill Development Corporation
सभी पत्रकार बंधुओं को नमस्कार
जो कोई पत्रकार भाई तजुर्बा रखते हो मगर सर्टिफाइड पत्रकार नहीं हो उनके लिए एक स्वर्णिम अवसर है, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के द्वारा सामुदायिक पत्रकार का परीक्षा देके पास करके सरकारी सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं
जो भी कोई पत्रकार बंधू करना चाहते है 25 मार्च 2023 तक अपना नामांकन करा सकते है ।।
योग्यता:- 10वीं, 12वीं
➡️ Apply Online : https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfClvoISVtQ29twx3wvKUV-xEe4J7W8A7sxU0K88Vhw6LiQLw/viewform?usp=sf_link

🎤 Buscones Academy

🟢 Last Date : 25-03-2023

07/02/2023

Tue 07 February 2023: Allegations of stock market manipulation and fraud have halved the net worth of Indian tycoon Gautam Adani, one of the wealthiest people in the world, in less than two weeks a…

07/02/2023

Tue 07 February 2023: Three of the 12 Palestinian refugee camps in Syria, housing around 438,000 people, are in the quake-affected north: the Latakia camp, plus Neirab and Ein el Tal outside Aleppo…

दिल्ली पुलिस कर रही मनमानी विनोद कुमार गुप्ता/दिल्ली!! दिल्ली पुलिस कर रहीं है मनमानी सीनियर सिटीजन को भी नहीं बख्शा शाह...
09/05/2021

दिल्ली पुलिस कर रही मनमानी विनोद कुमार गुप्ता/दिल्ली!! दिल्ली पुलिस कर रहीं है मनमानी सीनियर सिटीजन को भी नहीं बख्शा शाहदरा निवासी सुभाष जैन सुबह सब्जी लेने गए वहां पर एड,एस एच ओ शाहदरा ने उन के साथ बत्तमिजी की वो कहते रहे की मै हार्ट पेशेंट हुं और वो नहीं माने और शाहदरा थाने ले जाकर बत्तमीजी की फ़िर उन का 2000 हजार का चालान कर दिया एक तो बेरोजगारी ऊपर से बुजुर्ग क्या यहीं हाल है दिल्ली पुलिस का जो ये कहती आप के साथ जब गरीब आदमी की नौकरी नहीं है वो चालान भरे या अपना पेट भरे या घर चलाए हैै कोई सोचने वाला क्या होगा गरीब मजदूर का कैसे चलेगा उस का चूल्हा हैै कोई बताने वाला।

सीकर पुलिस अधीक्षक कँवर राष्ट्रदीप ने पुलिस प्रशासन के साथ अजीतगढ़ में निकाला फ्लैग मार्च संवाददाता-ओम शुक्ला!! संपूर्ण ...
09/05/2021

सीकर पुलिस अधीक्षक कँवर राष्ट्रदीप ने पुलिस प्रशासन के साथ अजीतगढ़ में निकाला फ्लैग मार्च संवाददाता-ओम शुक्ला!! संपूर्ण लोक डाउन को लेकर आज अजीतगढ़ शहर में कोरोना गाइड लाइन कि पालना में सख्ती बरतने, सभी को घर पर रहने, मास्क लगाने, अनावश्यक बाजार में ना घूमने के दिये गये है सख्त निर्देश मौके पर नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, नीमकाथाना वर्ताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, अजीतगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह, नायब तहसीलदार जयपाल सिंह ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ निकाला फ्लैग मार्च सीकर पुलिस अधीक्षक ने बताया की कोरोना गाइड लाइन की पालना न करने वाले को अब नहीं बख्शा जाएगा, शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए दो पहिया वाहन चालकों को सैनिटाइजर व मास्क वितरण करते हुए, 10 तारीख से होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन में सभी आम जन को पुलिस प्रशासन का करना है सहयोग, शादी समारोह पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध व आमजन को गाइड लाइन की सख्ती से पालना के आदेश दिये है।

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा पुलिस के 10 वाहन मददगार साबित होंगे: यशपाल   उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आज कोरोना आप...
08/05/2021

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हरियाणा पुलिस के 10 वाहन मददगार साबित होंगे: यशपाल उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आज कोरोना आपदा के इस दौर में सभी सरकारी विभाग आपस में बेहतरीन तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी मदद के तहत हरियाणा पुलिस ने आज अपनी इनोवा गाड़ियां स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 मरीजों की तुरंत मदद के लिए उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने कहा कि यह गाड़ियां ओम आइसोलेशन अथवा कोविड-19 सेंटरों में इलाज करवा रहे मरीजों को तुरंत आपात स्थिति में बड़े अस्पताल में पहुंचाने में मदद करेंगी। उपायुक्त यशपाल शुक्रवार सायं हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा दी गई 10 इनोवा गाड़ियों को सीएमओ को सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले यह गाड़ियां डीसीपी एनआईटी अंशु सिंगल ने यह गाड़ियां उपायुक्त यशपाल को सौंपी। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इन सभी इनोवा गाड़ियों के अंदर से सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर पार्टीशन पुलिस विभाग द्वारा किया गया है। ये इनोवा गाड़ियां कोविड-19 संक्रमित लोगों को निशुल्क अस्पतालों में छोड़ेंगी। इसके लिए लोगों को पहले टोल फ्री नंबर 108 से इजाजत लेनी होगी कि संक्रमित व्यक्ति को किस अस्पताल में लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण को खत्म करने के लिए पूरी तरह से जागरूक हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास बेड एवं अस्पतालों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा प्रत्येक दिन आने वाले मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर हम अपना पूरा ध्यान फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला को 8 हिस्सों में विभाजित कर वहां इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं। इन इंसिडेंट कमांडरों के नीचे बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह टीमें लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों के संपर्क में हैं और उन्हें जिस भी मदद की आवश्यकता होती है उन्हें तुरंत यह मदद उपलब्ध करवाई जाती है। उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपदा के इस दौर में घबराए नहीं बल्कि एहतियात रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक स्थिति में आम लोगों के साथ खड़ा है और 24 घंटे मदद के लिए तत्पर हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, डीसीपी अंशु सिंगला, सीएमओ डॉ रणदीप पुनिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने पूर्व प्रत्याशियों को नकारा नवयुवक को बनाया ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव/आजमगढ़!! सपा नेता अख‍िलेश यादव के आ...
07/05/2021

ग्रामीणों ने पूर्व प्रत्याशियों को नकारा नवयुवक को बनाया ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव/आजमगढ़!! सपा नेता अख‍िलेश यादव के आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक के परसौली गांव के रहने वाले 27 वर्षीय जितेंद्र सरोज पुत्र सभाजीत सरोज ने 7 धुरंधर प्रत्याशियों को चुनाव हराकर पंचायत चुनाव में जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख आख‍िलेश यादव के गढ़ में त्रिस्तरीय चुनाव में जहां प्रत्याशियों की होड़ लगी रही। वहीं आजमगढ़ जिले में एक 27 वर्षीय नौजवान युवक ने जीत का परचम लहरा कर सबको चौंका दिया है, क्योंकि इस युवक ने 7 युवा प्रत्याशियों को मात देकर 110 वोटों से अपना परचम लहराया और कहा कि वह बराबर गांव के लोगों की सेवाएं करते थें और अब जनता ने उन्हें मौका दिया है तो वह और भी बेहतर तरीके से जनता की सेवा करेंगे। आजमगढ़ जिले के ठेकमा ब्लॉक के परसौली गांव की रहने वाले नवयुवक जितेंद्र सरोज की बचपन से ही सोच थी कि वह अपने गांव के लोगों का विकास करेंगे। वह अपने स्तर से जो भी संभव मदद हो सकती थी वह गांव के लोगों के लिए करते थें। गरीब लोगों सहायता व अन्य कार्यक्रमों में उनकी मदद भी करते थें। गांव में किसी भी गरीब को उच्च वर्ग के लोगों से परेशान किए जाने पर सबसे पहले आगे आकार उन्हे न्याय दिलाते थे। गांव के लोगों की समस्या का निवारण करने के लिए हर संभव प्रयास करते थे। जितेंद्र सरोज के पिता और छोटे भाई धर्मेंद्र सरोज सब्जी विक्रेता हैं। गांव में जो भी आदमी परेशान पीड़ित दिखता था वह उसकी मदद के लिए बराबर खड़े रहते थे। उनके मन में गांव के विकास के लिए एक सोच आई और उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और 7 राजनीति में धुरंधर प्रत्याशियों के बीच खुद ही मैदान में कूद पड़े। गांव की जनता और युवाओं ने सब को नकारते हुए जितेंद्र के सिर पर जीत का ताज पहना दिया। वहीं जब इस जीत के बाद जितेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह गांव के विकास के लिए बराबर खड़े रहते थे। अब तो गांव के लोगों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है। अब वह गांव में हर एक वह संभव प्रयास करेंगे जो गांव में नहीं है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव के बारे में और गांव के लोगों के बारे में काफी सोचते रहते हैं और जो भी संभव मदद होती है वह भी यह अपने स्तर से करते हैं। शायद यही वजह रही कि गांव के लोगों ने इन्हें गांव का प्रधान चुना और अब लोगों को यह उम्मीद है कि गांव में जो विकास अब तक नहीं हुआ है वह गांव में होगा और गांव की सूरत और सीरत दोनों ही बदलेगी।

सहसपुर नवागाव मे किया सेनेटायर का छिड़काव ओमकेश पान्डेय/साल्हेवारा!! सहसपुर नवागाव मे किया सेनेटायर का छिड़काव. साल्हेवा...
07/05/2021

सहसपुर नवागाव मे किया सेनेटायर का छिड़काव ओमकेश पान्डेय/साल्हेवारा!! सहसपुर नवागाव मे किया सेनेटायर का छिड़काव. साल्हेवारा के करीबी गांव सहसपुर मे करोना संक्रमण के बढ़ते क्रम को देखते हुए. सरपंच मूलेस्वरी अनुज पटेल व सचिव सुरेश झारिया ने अपने पंचायत में हर एक कोना - कोना सेनेटाइजर से छिड़काव कराया. वही इस महामारी को देखते हुये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भाई आमिर खान ने सोचा इस महामारी मे गाव वालो को रासन दिया जाय व रासन दिया व सबको जागरूक किया वेकसिन लगाने को व माक्स पहनो करके बोला. रासन मे एक हप्ते का रासन दिया. दाल चावल. शक्कर चाय पत्ती साबुन तेल नमक आदि. राजनांदगांव जिला के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम सहसपुर व आश्रित ग्राम नवागांव मे संक्रमण के बढ़ते रूप को देखते हुए सचिव सरपंच ने सेनेटाइजर का छिड़काव कराया व सभी को होम आइसोलेशन रहने को कहा सचिव.सुरेश झारिया ने बताया करोना नाम की जो महामारी फैली है हमारे गांव में इसके बचाव के लिए हम को सुरक्षा की जरूरत है हमें जितना हो सके हम आइसोलेशन रखे अपने आप को. सभी गांव वासियों से कहा व लगातार तीन-चार दिनों से हमारे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं व सुधार आ रहा है 20 लोगों का नेगेटिव रिजल्ट भी आया हे.

प्रयागराज जीवन ज्योति अस्पताल पर कोरोना की जॉर्ज पर चल रहा है कारोबार ताहा जलीस खान/प्रयागराज!! प्रयागराज जीवन ज्योति अस...
07/05/2021

प्रयागराज जीवन ज्योति अस्पताल पर कोरोना की जॉर्ज पर चल रहा है कारोबार ताहा जलीस खान/प्रयागराज!! प्रयागराज जीवन ज्योति अस्पताल पर कोरोना की जॉर्ज पर चल रहा है कारोबार जांच rt-pcr जीवन ज्योति अपने से बना कर दो घंटे में दे रहा है रिपोर्ट। जोकि आरटी पीसीआर की जांच 3 से 4 दिन में आती है और जीवन ज्योति अस्पताल rt-pcr की जांच अपने ही लैब से अर्पित पैथिक लैब से 2 घंटे में रिपोर्ट बनाकर दे रहे हैं और लोगों से ज्यादा पैसा वसूल कर रहा है। ऐसा ही शर्मनाक मामला जीवन ज्योति के अस्पताल से 15 अप्रैल 2021 को आया जहां एक मरीज की इनटीचर्स जांच की गई तो नेगेटिव आई और फिर 16 अप्रैल 2021 को आरटी पीसीआर जांच की गई तो 2 घंटे में उन्होंने रिपोर्ट पॉजिटिव दे दी। ऐसे काम इन्होंने बहुत से लोगों के साथ किए हैं जो कि लोग हो चुके हैं परेशान जीवन ज्योति अस्पताल में ना तो कोई प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही उसमें कुछ कार्यवाही हो रही है लोगों का कहना है सख्त से सख्त कार्रवाई हो इस जीवन ज्योति अस्पताल और जो भी लोग यह डॉक्टर कारोबारी कर रहे हैं व्यापार बना चुके हैं कोरोना की जॉर्ज के नाम पे उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उनकी डिग्रियां रद की जाए। ताकि आने वाले कल के मरीज के ऊपर इन लोग ऐसा काम ना करें।

नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव मे कराया सैनिटाइज शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! फरेन्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंहपु...
07/05/2021

नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव मे कराया सैनिटाइज शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! फरेन्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंहपुर अयोध्या के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद चौधरी ने चुनाव जितने के बाद पूरे गांव मे सेनेटाइज करवाया। हालांकि ग्राम प्रधान अभी शपथ नहीं लिए है फिर भी उन्होंने गांव की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए
ग्राम पंचायत अधिकारी वेदप्रकाश मोदनवाल एंव पंचायत मित्र परशुराम प्रजापति के सहयोग से गांव में चूना, ब्लीचिंग पाउडर और सेनेटाइज के काम आने वाले अन्य उपकरणों की व्यवस्था आनन फानन में कराकर गांव को सैनिटाइज करा रहे हैं। ग्राम प्रधान विनोद चौधरी ने बताया की इस कोरोना जैसे आपदा में उनका पहला लक्ष्य गांव को साफ सुथरा एवम् प्रदूषण मुक्त बनाना है। नव निर्वाचित प्रधान ने गांव वालों से अपील की है कि बिना आवश्यक घर से या गांव से बाहर ना जाएं। मास्क अवश्य लगाए दो गज की दूरी बनाए रखे। ग्राम प्रधान ने यह भी कहा की हम अपने गांव को कोरोना जैसे महामारी की चपेट से पूरी तरह सुरक्षित कर लेंगे ,तो समझ लीजिए कि यह हमारे जीत की सबसे बड़ी विजय होगी। गांव के लोगों ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। उसका मैं हर हाल में पालन करूंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

पंचायत सदस्य के चुनाव नतीजों ने समाजवादी पार्टी की चुनौती बढ़ा दी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी/मानी कलां!!  जौनपुर शाहगंज सोधी...
07/05/2021

पंचायत सदस्य के चुनाव नतीजों ने समाजवादी पार्टी की चुनौती बढ़ा दी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी/मानी कलां!! जौनपुर शाहगंज सोधी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव नतीजों ने समाजवादी पार्टी की चुनौती बढ़ा दी है नतीजों के एलान के साथ ब्लाक प्रमुख पद पर काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के बीच जोर आजमाइश तेज हो गई है समाजवादी पार्टी की राह भी बहुत आसान नहीं नजर आ रहा है इस चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश महामंत्री विजय सिंह विधार्थी के भयोहू मंजू सिंह की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है देखने वाली बात यह भी होगी कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में समाजवादी पार्टी भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है मंजू सिंह पत्नी अजय कुमार सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने से राजनैतिक परिदृश्य ने समाजवादी पार्टी के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है हालांकि अतीत पर नजर डाले तो ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्तारूढ़ दल का ही दबदबा रहा है जिस दल की सरकार उस दल का ब्लाक प्रमुख मौजूदा परिस्थितियों पर नजर डाले तो समाजवादी पार्टी की सरकार मे सत्ता पक्ष का दबदबा रहता था उसके चलते कोई बड़ा चमत्कार नहीं हुआ तो पुरानी कहानी दोहराना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है लेकिन आज के सियासी हालातो और कुछ इस तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार पढ़े लिखे बड़ी संख्या में जीते हैं उसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के लिए तोड़फोड़ करके सदस्यों को अपने पाले में लाना बहुत आसान नहीं दिख रहा है सूत्रों का कहना है की इस बार शाहगंज ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव बड़ा दिलचस्प होगा वहीं भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश महामंत्री विजय सिंह विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की।

Address

Delhi
110015

Opening Hours

Monday 10am - 6:30am
Tuesday 10am - 6:30pm
Wednesday 9am - 6:30pm
Thursday 10am - 6:30pm
Friday 10am - 6:30pm
Saturday 10am - 6:30am

Telephone

+918368056530

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Independent Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Independent Reporter:

Share