Ambedkarite Bhaskar

Ambedkarite Bhaskar Jai bhim � Namo Buddhay �

15/07/2024

Namo Buddhay ☸️🙏

02/07/2024
25/03/2024

Namo buddhay


!!!दीपावली पर षढयंत्र!!!एक लाख का इनाम यदि कोई ब्राह्मण सिद्ध कर दे कि दशहरे के दिन रावण मारा गया था और राम दीपावली को अ...
24/10/2022

!!!दीपावली पर षढयंत्र!!!
एक लाख का इनाम यदि कोई ब्राह्मण सिद्ध कर दे कि दशहरे के दिन रावण मारा गया था और राम दीपावली को अयोध्या वापिस आया था ।

एक बार भंते सुमेधानंद दीपावली के समय पर बाजार में एक दुकान पर बैठे हुए थे । बाजार में दुकानों पर बहुत भीड़ थी । भंते जी ने उस दुकानदार से पूछा कि दुकानों पर आज इतनी भीड़ क्यों है ।

दुकानदार ने बताया कि भंते जी कल दीपावली है , इसलिए दुकानों पर भीड़ अधिक है । भंते जी ने उस दुकानदार से पूछा कि ये दीवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ? दुकानदार ने वहाँ बैठे पंडित को इशारा करते हुए कहा कि हे भंते जी ये पण्डित जी बतायेंगे ।

उस ब्राह्मण ने भंते जी को बताया कि दीवाली के दिन भगवान राम वनवास से वापिस आये थे , उस ख़ुशी में दीवाली का त्यौहार मनाया जाता है ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! आप मनगढ़ंत कहानियों से भारत के आस्थावादी लोगों को खूब मूर्ख बनाते हैं ।
ब्राह्मण - हे भंते ! कैसे ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! कभी तुम राम के नाम पर दीपावली की मनगढ़ंत कहानी रचते हैं , कभी तुम सबरी के राम द्वारा झूठे बेर खाने का पाखण्ड रचते हैं , कभी सोने की लंका का पाखण्ड रच कर लोगों को मूर्ख बनाते हैं ।
ब्राह्मण - हे भंते ! इसमें क्या गलत है , राम दीपावली के दिन ही वनवास से वापिस आये थे ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! आपकी किसी भी रामायण में लिखा है कि राम दीपावली के दिन वन से वापिस आये थे ।
ब्राह्मण - हे भंते ! ऐसा किसी भी रामायण में नही लिखा है ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! आपकी किसी भी रामायण में लिखा है कि राम ने सबरी के झूठे बेर खाये थे ।
ब्राह्मण - हे भंते ! ऐसा किसी भी रामायण में नही लिखा है ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! आप लोग फिर मनगढ़ंत बातों से लोगों को दिग्भ्रमित क्यों करते हैं ।
ब्राह्मण - हे भंते ! ये आस्था का सवाल है ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! आस्था के पाखण्डों से लोगों को मूर्ख बनाना अधर्म नही है । आपको अपने ग्रंथों के सम्बंध में ज्ञान है ।
ब्राह्मण - हे भंते ! अच्छा ज्ञान है ।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! राम का जन्म तुम कब मनाते हैं ।
ब्राह्मण - हे भंते ! राम का जन्म चैत्र माह में नवमीं को मनाते हैं।

*श्रमण - हे ब्राह्मण ! वनवास के समय राम की आयु 17 वर्ष की थी , क्या आपको पता है ।
ब्राह्मण - हे भंते ! मुझे मालूम नही है , परन्तु आपको कैसे पता ?

*श्रमण - हे ब्राह

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambedkarite Bhaskar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share