ब्लॉक कांग्रेस कमेटी- शिव

  • Home
  • India
  • Delhi
  • ब्लॉक कांग्रेस कमेटी- शिव

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी- शिव ✍️

03/12/2025
02/12/2025
16/11/2025

सबसे पहले भीख भारती जी का धन्यवाद आपने आमजन की मूलभूत सुविधा को स्वास्थ विभाग ओर सरकार के समक्ष पेश किया, देश के अंतिम छोर पर एक बड़ा आवाम निवासित हैं। जहां पर कई सैकड़ों गांव बस्ती अपना गुजारा करती हैं,लेकिन इतने बड़े इलाकों में भी सोनोग्राफी, जैसी मुख्य आवश्यक सुविधा का न होना सरकार की साफ हठधर्मिता दर्शाता हैं।

सीमांत के इलाके में एक तो सड़के पूरी तरह से जर्जर है, अस्पताल बड़े बड़े बनाए हैं जो धूल फांक रहे है, न तो स्टॉफ है न ही सफाई कर्मी, गडरा रोड मुख्यालय जो देश का अंतिम सिटी हैं वहां भी आमजन को सोनोग्राफी जैसी मुसीबत से लड़ना पड़ रहा हैं। सरकार कितनी जन हितेषी है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

मैं पुनः सरकार ओर प्रशाशन से निवेदन करता हूं कि तत्काल रूप से सोनोग्राफी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रखें।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी- शिव

15/11/2025

एक संदेश कांग्रेस के मेरे साथियों के नाम ✍️

पहली नजर में बिहार के नतीजे देखकर हम सभी ने लगभग एक जैसा महसूस किया, निराशा और आक्रोश।

लेकिन क्या हम वाकई चुनाव हारे?

क्या बिहार विधानसभा चुनावों में Level Playing Field थी?

चुनाव तो SIR के एलान के साथ ही समाप्त हो गया था

चुनाव से ठीक पहले SIR के माध्यम से 68 लाख वोटर्स डिलीट कर दिए गए, और मतदान से पहले 22 लाख अदृश्य मतदाता जोड़ दिए गए,
क्या ये मामूली बात थी?

आदर्श आचार संहिता के बीच 1.3 करोड़ महिलाओं के खाते में ₹10,000 डालना,
क्या ये वोट-के-बदले-कैश नहीं था?

हरियाणा, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों से
सैकड़ों ट्रेनों में भाजपा कार्यकर्ताओं को
मतदान के लिए बिहार पहुँचाया गया, क्या यह सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया थी?

मीडिया और सोशल मीडिया पर सैकड़ों करोड़ रुपये का प्रचार, क्या किसी और पार्टी के लिए संभव था?

यहां तक कि अमित शाह ने दावा 160 सीटों का किया था फिर 200+ और 95% स्ट्राइक रेट बिहार जैसे राज्य में?

जब पूरी की पूरी प्रक्रिया और सिस्टम ही एक राजनैतिक दल के लिए बैटिंग कर रहा हो, तब चुनाव कैसा?

मैं खुद कई महीनों से बिहार में हूँ, जिन विधानसभाओं में पिछली दफा हार जीत का अंतर 10,000 से 15,000 तक का था, वहां न सिर्फ वोट काटे गए बल्कि दोगुने फर्जी वोट जोड़े गए।

आज हमें निराश होने की जगह, सड़कों पर उतरने की जरूरत है, क्योंकि ये लड़ाई राहुल गांधी जी अकेले नही लड़ सकते,

पहले महाराष्ट्र, फिर हरियाणा और अब बिहार, जब तक इस डकैती के राज खुलेंगे, 45 दिनों के अंदर CCTV साक्ष्य भी मिट चुके होंगे।

और अंतिम बात... क्या ज्ञानेश कुमार से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कभी भी की जा सकती थी? जिस व्यक्ति को लाने के लिए नियुक्ति कमेटी से CJI को हटाया गया हो, जो व्यक्ति अमित शाह का सचिव रहा हो वो किसके लिए काम करेगा?

मीडिया के प्रोपेगैंडा से दूर वो सवाल पूछिये जो वाजिब है, अब ये लड़ाई बड़ी है और सबसे पहले चुनाव आयोग में सफाई की जरूरत है, और पूरी व्यवस्था में पारदर्शिता की।

इस लड़ाई में अंतिम सांस तक मैं राहुल गांधी के साथ हूँ, क्योंकि झूठ कितना भी ताकतवर हो, जीत सच की ही होती है।

15/11/2025
09/11/2025

जिला मुख्यालय का अस्पताल , CT स्कैन मशीन के लिए दो साल से विपक्ष व मीडिया के सरकार के जनप्रतिनिधियों से लगातार सवाल लेकिन अब भी किसी को ये नहीं पता की CT स्कैन मशीन कब लगेगी ? क्या आपको अशोक गहलोत सरकार की कोविड-19 में चिकित्सा व्यवस्था देखी थी ? राजस्थान भर के लोग बाडमेर की अस्पताल मे एडमिट होने आ रहे थे , ये फ़र्क़ है भाजपा व कांग्रेस में …

Govind Singh Dotasra Ashok Gehlot Sachin Pilot Tika Ram Jully Sukhjinder Randhawa Ummeda Ram Beniwal Ilam Deen ख़लीफ़ा Rajasthan Youth Congress Indian National Congress - Rajasthan

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ब्लॉक कांग्रेस कमेटी- शिव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share