Now Time Bharat

Now Time Bharat सिर्फ ख़बर नही दिखाते है, आप तक सच को लात

Harpur के हाईवे पर शुरू हुई Aashiqui 3 की शूटिंग वीडियो हुआ वायरल !
10/10/2023

Harpur के हाईवे पर शुरू हुई Aashiqui 3 की शूटिंग वीडियो हुआ वायरल !

05/09/2023

Ghosi Upchunav Voting: घोसी उपचुनाव में हो रही है धांधली ! | Ghosi Bypoll Voting News | SP vs BJP
Samajwadi Party #

तनिक ठहरो भईया आये हो दुआ सलाम कर जाओ।
पैसा तो पड़ना नहीं तो, मिया चैनल तो सब्सक्राइब कर जाओ।
और सुकून के साथ हमसे जुड़ जाओ ,
हम उम्र है आपके मिया थोड़ी सी तकल्लुफ कीजिये,
बस अपना साथ दीजिये।
आपके शहर आये ऐसा मौका हमें दे।
किसी भी समस्या का हल चाहिए हो तो ,हमें अपनी समस्या मेल कर जाये ,और हल आप तक पहुँच जाए
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
for any queries contact on mail-
[email protected]
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
connect with Now Time Bharat On This Pages

follow on Facebook-
https://www.facebook.com/Now-Time-Bha...

follow on Instagram-
https://www.instagram.com/nowtime_bha...

follow on Twitter-
https://twitter.com/NowTimeBharat

follow on koo
https://www.kooapp.com/editProfile/2e...
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Viral Video : Ladakh में राहुल गांधी की धूम https://youtu.be/IqxXKnB-bnY || || || || || || || || ||
19/08/2023

Viral Video : Ladakh में राहुल गांधी की धूम https://youtu.be/IqxXKnB-bnY
|| || || || || || || || ||

Viral Video: Ladakh में अलग अंदाज में नजर आए Rahul Gandhi,Bike चलाते दिखेतनिक ठहरो भईया आये हो दुआ सलाम कर जाओ। पैसा तो पड़ना नहीं तो, मिया च.....

पाकिस्तान के मुश्किल वक्त में रूस ने की ये बड़ी मदद पाकिस्तान के मौजूदा गेहूं संकट के बीच रूस से उसे बड़ी मदद मिल रही है...
10/01/2023

पाकिस्तान के मुश्किल वक्त में रूस ने की ये बड़ी मदद

पाकिस्तान के मौजूदा गेहूं संकट के बीच रूस से उसे बड़ी मदद मिल रही है. शहबाज शरीफ सरकार द्वारा रूस से खरीदी गई गेहूं की पहली खेप सोमवार को कराची बंदरगा पर पहुंच गई है. खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने घोषणा की है कि गेहूं से लदे दो जहाज कराची पहुंच गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि रूस से अतिरिक्त 4 लाख 50 हजार टन गेहूं ग्वादर बंदरगाह के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचेगा।

मार्च तक पाकिस्तान पहुंच जाएगी आयातित गेहूं की आखिरी खेप

पाकिस्तान सरकार गेहूं की किल्लत को पूरा करने के लिए कुल 75 लाख टन गेहूं का आयात कर रही है. रूस से पाकिस्तान ने जितना गेहूं खरीदा है, वो 30 मार्च तक पाकिस्तान पहुंच जाएगा. रूस के साथ-साथ दूसरे देशों से आयातित गेहूं भी कराची बंदरगाह पर पहुंच रहा रहा है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कराची बंदरगाह पर अब तक 3 लाख 50 हजार टन गेहूं आ चुका है.
गेहूं के लिए पाकिस्तान में लग रही लंबी लाइनें
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने के कगार पर है. पाकिस्तान में आई बाढ़ ने गेहूं की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया जिससे लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुहाल हो गया है.लोग एक बोरी आटे के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे दिख रहे हैं. ऐसे में सरकार सब्सिडी पर 10 किलो आटा लोगों को दे रही है जिसकी कीमत 650 रुपये हैं. इसी सब्सिडी के आटे के लिए सिंध प्रांत में एक व्यक्ति की जान चली गई. बताया जा रहा है कि बाजार में अब ये सब्सिडी वाला सस्ता आटा मिलना भी बंद हो गया है.

160 रुपये किलो बिक रहा चक्की आटा

पाकिस्तान में एक किलो आटा 130 रुपये किलो, मैदा 150 रुपये किलो और चक्की आटा 160 रुपये किलो बिक रहा है.गेहूं की कीमतें बढ़ने और गैस की कमी के कारण पाकिस्तान में एक रोटी 25 रुपये में मिल रही है. पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन सिंध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी आमिर ने कहा, 'देश का गेहूं भंडार घट रहा है. सरकार केवल 30 प्रतिशत गेहूं का कोटा प्रदान कर रही है. हम 70 फीसदी गेहूं खुले बाजार से खरीद रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 100 किलो गेहूं की बोरी की कीमत बढ़कर 12,500 रुपये हो गई है. पाकिस्तान में गेहूं की खपत भी काफी ज्यादा है. अकेले कराची में गेहूं की दैनिक खपत 9,000 टन है.

पाकिस्तान में मुट्ठीभर आटे के लिए तरस रहे लोग आटा हुआ 150 रुपए किलो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बिलख रहे ...
10/01/2023

पाकिस्तान में मुट्ठीभर आटे के लिए तरस रहे लोग आटा हुआ 150 रुपए किलो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बिलख रहे हैं, रो रहे हैं. कई-कई दिनों से लोगों को आटा नहीं मिला. आटा के दाम आसमान छू रहे हैं. एक वीडियो में एक पुलिसवाला हाथों में AK-47 लेकर आटे की बोरियों की रक्षा कर रहा है.आटा नहीं दे सकते तो हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ा दो हमें ख़त्म कर दो इस तरह के बयान किसी ऐसे देश से नहीं आ रहे जहां पर अकाल पड़ गया हो और जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच गई हो. बल्कि आतंक का पालन-पोषण करने वाले पाकिस्तान की जनता ही ऐसा बोल रही है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग आत्महत्या की बात कर रहे हैं. 10 किलो आटा की एक बोरी का दाम 3100 रुपये हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें लंबी-लंबी लाइनों में लगे लोग आटे के लिए तरस रहे हैं. आटा नहीं मिलने पर ये लोग सड़कों पर लेटकर मरने की धमकी दे रहे हैं.

Breaking news ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और पति जेल से बाहर आएICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक ...
10/01/2023

Breaking news ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और पति जेल से बाहर आए

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर जेल से बाहर आ गए हैं। दोनों ने बाहर आते ही बेटे को गले लगाया। दंपती को कल, यानी सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने लोन फ्रॉड मामले में जमानत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि दोनों की गिरफ्तारी कानून के अनुसार नहीं थी। दोनों ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दोनों को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली में BS-III पेट्रोल, BS-IV डीजल वाहनों पर तीन दिन की रोक, खराब एयर क्वालिटी को लेकर फैसला

दिल्ली सरकार ने खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल फोर व्हीलर गाड़ियं पर आज से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 12 जनवरी तक लागू रहेंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने अपने आदेश में कहा कि नियम का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहनों के मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके तहत 20,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

मुंबई एयरपोर्ट पर 28.10 करोड़ की कोकीन बरामद, एक गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट में 28.10 करोड़ रुपए मूल्य के 2.81 किलोग्राम कोकीन के साथ एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है। यह कोकीन एक डफल बैग में छिपाकर रखा गया था। जांच से पता चला है कि पैक्स को उन व्यक्तियों की ओर से ड्रग्स ले जाने का लालच दिया गया था, जिनसे वह केवल सोशल मीडिया पर मिला था। तस्करी में शामिल होने के लिए उसे हनीट्रैप किया गया था।

बंगाल में मिड-डे मील खाने के बाद 30 बच्चे अस्पताल में भर्ती, स्कूल कर्मचारी का दावा- दाल से भरे कंटेनर में मिला था सांप

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड-डे मील खाने के बाद 30 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोजन तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था। बच्चों को उल्टियां शुरू होने पर हम उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए। अधिकारियों ने कहा कि एक बच्चे को छोड़कर दूसरें बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह खतरे से बाहर हैं।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी मिशेल बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा- जायर इस वक्त अंडर ऑब्जर्वेशन हैं। 2018 में हुए हमले में जायर को जो चोट आई थी, उससे उन्हें पेट के निचले हिस्से में एक बार फिर तकलीफ हो रही है। जायर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है।

जोशीमठ में दरार से झुकी होटल की बिल्डिंग, गिराने पहुंचे बुलडोजर; SC का तुरंत सुनवाई से इनकारउत्तराखंड के जोशीमठ में भू-ध...
10/01/2023

जोशीमठ में दरार से झुकी होटल की बिल्डिंग, गिराने पहुंचे बुलडोजर; SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच 4 हजार लोगों को वहां से निकाला जा चुका है. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि जिन बिल्डिंगों में दरारें और ज्यादा नुकसान हुआ है, उन्हें जमींदोज किया जाएगा, जिससे पास की इमारतों को नुकसान न हो. बताया गया है कि ध्वस्तीकरण का काम आज यानी मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू होगा.

जोशीमठ के इलाके को तीन जोन में बांटा गया है, जो खतरनाक, बफर और पूरी तरह से सुरक्षित हिस्सों में रखे गए हैं. इन जोन को मैग्नीट्यूड के आधार पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए बनाया गया है. बताया जा रहा है कि भू-धंसाव के शिकार जोशीमठ की 600 से ज्यादा इमारतों पर दरारें मिली हैं. इन इमारतों में जो सबसे बुरी तरह प्रभावित हुई होगी, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा.

जोशीमठ का 30 फीसदी हिस्सा हुआ प्रभावित

जोशीमठ को आपदा बहुल क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और इस शहर के साथ ही आसपास के इलाकों में भी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 4 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है, जोशीमठ का 30 फीसदी हिस्सा भू-धंसाव से प्रभावित हुआ है. विशेषज्ञों की एक कमेटी इस पर एक सामूहिक रिपोर्ट देगी, जो पीएम कार्यालय में जमा होगी.

पीएम मोदी ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी से जोशीमठ को बचाने की अपील की है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. जोशीमठ में उन इमारतों को ही ध्वस्त किया जाएगा, जो विशेषज्ञों द्वारा खतरनाक घोषित की जाएंगी. ध्वस्तीकरण के दौरान एनडीआरएफ की टीम भी वहां मौजूद रहेंगी. अधिकारियों का कहना है कि राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए सामान्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है और हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है.

विकास के लिए चेतावनियों को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा

विशेषज्ञों का कहना है कि बिना किसी खास तैयारी के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास ने जोशीमठ में खतरे की घंटी बजा दी है. विशेषज्ञों ने एनटीपीसी के हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के साथ भी इसे जोड़ा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमने सीएम धामी को एनटीपीसी प्रोजेक्ट में सुरंग बनाने के लिए किए जा रहे धमाकों को लेकर कई चिट्ठियां लिखी थीं, जिनका प्रभाव जोशीमठ पर पड़ सकता था. वहीं, एनटीपीसी ने जोशीमठ और अपने प्रोजेक्ट के बीच कोई भी संबंध होने से इनकार किया है.

इस दिन के बाद से बाढ़ जाएगी सर्दी जाने वो कोनसा दिन हैं देश के उत्तरी क्षेत्र में बाड़ी सर्दी और घने कोहरे की स्थिति बनी ह...
10/01/2023

इस दिन के बाद से बाढ़ जाएगी सर्दी जाने वो कोनसा दिन हैं

देश के उत्तरी क्षेत्र में बाड़ी सर्दी और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह कहीं घना तो कहीं बहुत ज्यादा घना कोहरा छाया रहा। ओस की बूंदें बारिश की तरह टपकती रहीं। राजधानी दिल्ली लगातार पांचवें दिन कई पहाड़ी स्थानों से ज्यादा ठंड पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड व कोहरे में कम हो सकती है. आईएमडी महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इससे धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। उधर, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू की उड़ानें देरी से हैं।

सोमवार को आगरा, लखनऊ, बठिंडा समेत कई स्थानों पर दृश्यता गिरकर शून्य रह गई। दिल्ली के सफदरजंग व रिज में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे ने रेल परिचालन व्यवस्था को पटरी से ही उतार दिया है। सोमवार को 267 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, इनमें 82 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। राजधानी समेत 170 ट्रेनें एक से सात घंटे तक की देर से चल रही थीं।
सर्दी ने देहरादून और नैनीताल को पीछे छोड़ा
राजधानी ने ठंडी में देहरादून, नैनीताल जैसे पहाड़ी स्थानों को पीछे छोड़ दिया। मनाली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में 6.0, देहरादून में 6.5 डिग्री रहा। वहीं, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।

118 घरेलू उड़ानों में देरी
दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईड्डे पर दृश्यता कम होने की वजह से 118 घरेलू उड़ानों में देरी हुई। यहां उतरने वाली 32 घरेलू उड़ानों को भी आसमान में बहुत देर तक चक्कर लगाने पड़े। तीन उड़ानों को जयपुर भेजना पड़ा।

सुबह 5:30 बजे दृश्यता की स्थिति
लखनऊ, आगरा और बठिंडा में दृश्यता की स्थिति शून्य मीटर रही। दिल्ली के सफदरजंग, रिज क्षेत्र, वाराणसी, फुरसतगंज, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला में 25 मीटर। मेरठ, बहराइच, पटना, पालम, हिसार और करनाल में 50 मीटर रही।

ठंड-कोहरे में आज से कमी
आईएमडी ने मंगलवार यानी आज से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड व कोहरे में कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इससे धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। शीतलहर से राहत मिलने लगेगी। हालांकि, 13 जनवरी से तापमान में फिर गिरावट की उम्मीद है।

दिल्ली में 4 साल बाद 9 जनवरी की सुबह सबसे सर्द
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को ठंड व कोहरे की दोहरी मार देखने को मिली। दिल्ली के चार इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से भी कम दर्ज हुआ।
चार साल बाद नौ जनवरी की सुबह सबसे सर्द रही। घने कोहरे ने भी परेशान किया। सुबह घने कोहरे की चादर से लिपटे एनसीआर को पूरे दिन राहत नहीं मिली। इस कारण दिल्ली के सफदरजंग व रिज इलाके में सुबह 8:30 बजे दृश्यता 25 मीटर तक दर्ज की गई। ठंड से कांप रहे दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को 24 घंटे बाद ठंड से मामूली राहत मिल सकती है। हालांकि अभी दो से तीन दिन घना कोहरा अभी परेशान करेगा।

सोमवार को दिल्ली में मौसम का हाल
सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोदी रोड में 3.6, रिज में 3.3, आया नगर में 3.2, व सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले रविवार को इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

गुरुग्राम की सुबह एनसीआर में सबसे ठंडी
एनसीआर में गुरुग्राम की सुबह एनसीआर में सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज हुआ जबकि फरीदाबाद में 6.3, गाजियाबाद में 6.5, नोएडा में 5.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

पश्चिमी विक्षोभ के बीच अंतर के कारण ठंड का लंबा दौर
दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में ठंड के लंबे दौर का कारण दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच के बड़े अंतर को बताया जा रहा है। इसका अर्थ है कि पहाड़ों में बर्फ के कारण ठंडी हवाएं ज्यादा चली हैं।दिल्ली का 2018 में 9 जनवरी को पारा 4.2 डिग्री था
दिल्ली में 4 साल बाद नौ जनवरी को इतना कम 3.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है। 2018 में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री रहा था जबकि 2022 में 13.8, 2021 में 10.8, 2020 में 8.4 व 2019 में 8.0 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।
36 ट्रेनें देरी से चल रहीं

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली में कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू उड़ानें देरी से हैं।

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी ...
10/01/2023

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह

प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी.मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने प्लेन के अंदर जांच की. NSG की टीमों ने जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की. एयरबेस पर रात में करीब 6 घंटे अफरा तफरी मची रही

राजकोट-जामनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी.

Address

New East Delhi, New Ashok Nagar
Delhi

Telephone

+918810900641

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Now Time Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Now Time Bharat:

Share