Mayum Times

Mayum Times News Page of All India Marwadi Yuva Manch, one of the biggest youth NGO of India.

13/03/2025
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष Surendra Bhattar ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण...
19/04/2024

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष Surendra Bhattar ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के दिन आज अपना वोट देकर एक भारतीय नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाई। आप भी अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान करें।

26/02/2024

यूपी प्रांत की शाखाओं में कई आयोजन, निर्धन कन्या के विवाह में शाखाओं ने किया सहयोग, माघी पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को नाश्ता करवाया।

10/02/2024

ओडिशा प्रांत की शाखाओं में आयोजित हुए विविध आयोजन। देखिए समाचार।

18/09/2023

मंच की शाखाओं द्वारा जन हित के कई कार्यक्रम आयोजित।

मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा द्वारा तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए। इस शिविर में 153 लोग लाभान्वित हुए। इस शिविर में शाखा को श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति का सहयोग मिला।

मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर उड़ान शाखा द्वारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजना अमृतधारा के अंतर्गत स्थानीय गोकुलधाम वृद्धाश्रम में वाटर डिस्पेंसर लगवाया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, सचिव मोनिका जालान, कोषाध्यक्ष रुचि केडिया और अन्य सदस्य मौजूद रही।

मारवाड़ी युवा मंच बेतिया गरिमा शाखा द्वारा स्थानीय वृद्धाश्रम और अनाथालय में जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा की सदस्याएं मौजूद रही।

मारवाड़ी युवा मंच गांधीधाम जागृति शाखा द्वारा स्कूल के बच्चों को भीषण गर्मी में राहत दिलाने के लिए पांच पंखे उपलब्ध करवाए गए। शाखा के इस कार्य में सहयोगी दाता अरिहंत इलेक्ट्रिक रहे। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्षा रश्मि बागरेचा, कोषाध्यक्षा ममता जैन, अदिति गोयल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

मारवाड़ी युवा मंच अकोला शाखा द्वारा ८ वी स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण स्थानीय मां शारदा ज्ञानपीठ मे किया गया। इस मौके पर निकेश गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष नमन खंडेलवाल, उपाध्यक्ष रोहित रूंगटा, सचिव भुषण अग्रवाल, प्रकल्प प्रमुख योगेश गोयल, केतन गुप्ता, सूरज काबरा, यश अग्रवाल समेत कई युवा सदस्य मौजूद रहे। शाखा अध्यक्ष ने बताया कि स्कुल में विद्यार्थियों को रोज पीने के लिए पानी की जरूरत देखते हुए शाखा के अनुरोध पर दानदाता बांगड़ परिवार द्वारा स्व. स्वरा जयकुमारजी बांगड़ की स्मृति में यह अमृतधारा समर्पित की गई।

मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा वाराणसी द्वारा स्थानीय दिव्यांग विद्यालय में जाकर वहां के बच्चों को खाने की सामग्री जैसे पेटीज़ और क्रीम रोल वितरित किया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सुजाता बाजोरिया, सचिव दीपाली भालोटिया, कोषाध्यक्ष श्वेता खेतान के साथ कई शाखा सदस्य मौजूद रहे।

18/09/2023

मंच की शाखाओं में पारंपरिक राजस्थानी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

मारवाड़ी युवा मंच कोत्तुर शाखा द्वारा आज 17 सितंबर कोत्तुर से शिवरामपल्ली रामदेवरा पैदल यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे करीब 300 भक्तों ने इस आयोजन मे भाग लिया। सुबह 8 बजे रामदेव बाबा की आरती के बाद यात्रा प्रारंभ हुई। सभी भक्त पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में नाचते हुए बाबा के जयकारो के साथ शिवरामपल्ली पहुँच कर बाबा रामदेव के दर्शन किए और इसी के साथ यात्रा का समापन हुआ।

मारवाड़ी युवा मंच मोतीपुर शाखा के द्वारा भादो अमावस्या पर श्री राणीसती दादी जी का उत्सव मनाया गया। जिसमे मारवाड़ी समाज की 51 महिलाओ ने राणीसती दादी का मंगलपाठ किया। संध्या मे जमालपुर की सुप्रसिद्ध गायिका अंकिता शर्मा और निखिल शर्मा की जोड़ी ने भक्तो को दादी की भजनो से रिझाया। वहीं कलकत्ता के कलाकारों के द्वारा झांकी प्रस्तुत की गयी। आयोजन के दौरान पूरे समाज के लिए दादी की रसोई लगायी गयी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शाखा की ओर से कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोग, महिलाओं एवं बच्चों समेत शाखा के सभी सदस्य अपने अपने परिवारजन के साथ सम्मिलित हुए।

16/09/2023

मंच बुलेटिन में देखिए मंच की विभिन्न शाखाओं में आयोजित कार्यक्रमों के समाचार।

मारवाड़ी युवा मंच गांधीधाम जागृति शाखा द्वारा 15 सितंबर को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे इको फ्रेंडली गणेश बनाना सिखाया गया। इस वर्कशॉप में महिलाओं और बच्चों को मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बनाना सिखाया गया। आयोजन में आए अतिथियों को उपहार में पौधा दिया गया। वहीं अनु पटेल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान कार्यक्रम संयोजक सुधा साह, स्वीटी गोयल, शाखा अध्यक्ष रश्मि बागरेचा, सचिव मीना नाहटा, दीपिका भंसाली, राधा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर उड़ान शाखा द्वारा एक सरकारी विद्यालय की जरूरतमंद कन्या को साइकिल भेंट किया गया। शाखा अध्यक्ष प्रिय।अग्रवाल ने बताया कि कन्या को साधन न होने के कारण विद्यालय जाने में असुविधा होती थी। इसलिए शाखा ने उसे साइकिल उपलब्ध करवाई। इस मौके पर शाखा सचिव मोनिका जालान, कोषाध्यक्ष रुचि केडिया समेत कई सदस्य मौजूद रही।

मारवाड़ी युवा मंच खगड़िया शाखा द्वारा मंच के सदस्य संजय खंडेलिया को भाजपा द्वारा पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

16/09/2023

मारवाड़ी युवा मंच की देश भर की शाखाओं में भादो अमावस्या पर विशेष कार्यक्रम हुए आयोजित।

मारवाडी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा भादो अमावस्या के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित दादी मंगल पाठ में रानी सती दादी को 51 किलो के फूलों का गजरा चढ़ाया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, सचिव सरिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

मारवाडी युवा मंच सुल्तानगंज और सुल्तानगंज संस्कृति शाखा द्वारा स्थानीय दादी मंदिर में मंगल पाठ और प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने सम्मिलित होकर दादी जी का मंगल पाठ किया और प्रसाद ग्रहण कर दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मारवाड़ी युवा मंच दुमका प्रेरणा शाखा द्वारा स्थानीय मंदिर में भादो अमावस्या के मौके पर आयोजित मंगलपाठ में श्रद्धालुओं के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर अनिता महारिया, सोनू मोदी, नूतन भालोटिया समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

मारवाड़ी युवा मंच नोनीहाट प्रगति शाखा द्वारा भादो अमावस्या पर दादीजी जी का मंगल पाठ किया गया और चौदस की ज्योत जगाई गई। इस मौके पर शाखा की सदस्यों ने मैया को सिंदूर चढ़ाया साथ ही ज्योत के पश्चात कन्या और ब्राह्मण भोज कराया गया।

मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा की महिला सदस्यों द्वारा भादो अमावस्या के दिन अपने घरों में पूजा की गई। इस मौके पर सभी सदस्यों ने रानी सती दादी का जात पाटा पूजन किया।

मंच बुलेटिन में देखिए मंच के विभिन्न शाखाओं में आयोजित कार्यक्रमों के समाचार।मारवाड़ी युवा मंच मऊ चेतना शाखा द्वारा 13 स...
16/09/2023

मंच बुलेटिन में देखिए मंच के विभिन्न शाखाओं में आयोजित कार्यक्रमों के समाचार।

मारवाड़ी युवा मंच मऊ चेतना शाखा द्वारा 13 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों के आंख, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई।कैंप का आयोजन डॉ गुंजन गर्ग के क्लीनिक पर किया गया जिसमे लगभग 40 लोग लाभान्वित हुए। आए हुए मरीजों को बिस्किट और पानी का भी वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, मंत्री अंजना खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजा अग्रवाल मौजूद रही।

मारवाड़ी युवा मंच गांधीधाम जागृति शाखा द्वारा 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय योगा प्राण विध्या का वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमे आरती अरविंद दुबे द्वारा स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों को यह बताया गया कि योग की मदद से शरीर की ऊर्जा को केंद्रित करके उसका किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता हैं जिससे स्मरण शक्ति भी बढ़ती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस वर्कशॉप में 400 बच्चों और 18 टीचर्स ने लाभ लिया। इस वर्कशॉप में शाखा की पूर्व अध्यक्ष सुधा शाह, सुमन भाटी, आरती दुबे, शाखा अध्यक्ष - रश्मि बागरेच, मंत्री - मीना नाहटा आदि उपस्थित रहे।

मारवाड़ी युवा मंच बाराबंकी संस्कृति शाखा द्वारा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में आयी भयावह बाढ़ को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच पूरी एवं सब्ज़ी के लगभग 400 से अधिक पैकेट्स बाँटे गए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष - नूपुर अग्रवाल, सचिव - नंदिनी जैन, कोषाध्यक्ष - अंजना जैन के साथ साथ कई सदस्यगण मौजूद रहे।

मारवाड़ी युवा मंच बंगलोर और बंगलोर स्टार्स शाखा द्वारा फिट इंडिया के अंतर्गत साइक्लोथाॅन 3.0 का वृहद आयोजन किया गया। जिसमे मंच के सदस्यों, बच्चों और परिजनों सहित 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नितेश टिबरेवाल, प्रांतीय महामंत्री मोहित शर्मा, बंगलोर शाखा अध्यक्ष अंकित मोदी और सचिव स्नेह कुमार जाजू, स्टार्स शाखा अध्यक्ष संदीप चनानी एवं सचिव अमित अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

मारवाड़ी युवा मंच मऊ चेतना शाखा द्वारा 13 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों के ....

मंच की विभिन्न शाखाओं में हिंदी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित। देखिए समाचार।मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वारा...
16/09/2023

मंच की विभिन्न शाखाओं में हिंदी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित। देखिए समाचार।

मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाने वाले "भारतेन्दु हरिश्चंद्र" के परिवार का सम्मान किया गया। सदस्यों को भारतेंदु जी के परिवारजनों से उनकी जीवनी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष जया बसिया, सचिव पूजा खेमका, कोषाध्यक्ष श्रुति जैन उपस्थित रहीं।

मारवाड़ी युवा मंच झारसुगुड़ा जागृति शाखा द्वारा स्थानीय विद्यालय में हिंदी दिवस के मौके पर कक्षा 8 से 10 के 200 से अधिक बच्चों के बीच एक सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे प्रथम चांदनी कुमारी, द्वितीय शिल्पा कुमारी दास, तृतीय सुभाश्री सोनम त्रिपाठी रही। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष वर्षा टिबरीवाल, सचिव बिंदिया जालान, कोषाध्यक्ष रेखा अग्रवाल उपस्थित रहे।

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर सिद्धि शाखा द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच हिंदी भाषा का संरक्षण विषय पर एक ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के विजेताओं को शाखा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाने वाल...

मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न शाखाओं में हुए धार्मिक आयोजन। देखिए विस्तृत समाचार।मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा एवं देवीपाट...
16/09/2023

मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न शाखाओं में हुए धार्मिक आयोजन। देखिए विस्तृत समाचार।

मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा एवं देवीपाटन महिला शाखा द्वारा 12 सितंबर को गोंडा पहुंचे कुलेदेवी॓ आध महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का स्वागत किया गया। शाखा सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत, आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं संध्या में महालक्ष्मी का फूलों से भव्य श्रृंगार करवा कर नगर भ्रमण करवाया गया।

मारवाड़ी युवा मंच बेतिया शाखा के सदस्यों द्वारा दो दिवसीय भादो अमावस्या उत्सव अंतर्गत दादी मंदिर में सहयोग किया गया। दादी मंदिर के उत्सव की व्यवस्था जैसे प्रसाद पैकिंग और पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया।

मारवाड़ी युवा मंच शाखा साहिबगंज शाखा द्वारा दिनांक 13 सितंबर को स्थानीय रानी सती दादी के मन्दिर के प्रांगण में मंगल पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे समाज की सैकड़ों महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया एवं गायकों द्वारा प्रस्तुत मीठे भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में लगभग 900 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा एवं देवीपाटन महिला शाखा द्वारा 12 सितंबर को गोंडा पहुंचे कुलेदेवी॓ आध महालक्ष्मी जन आ...

मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को हॉल में दिखाई फिल्म।
10/06/2023

मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को हॉल में दिखाई फिल्म।

Address

National Head Quarter: 3432/13
Delhi
110006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mayum Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mayum Times:

Share