16/09/2023
मंच बुलेटिन में देखिए मंच के विभिन्न शाखाओं में आयोजित कार्यक्रमों के समाचार।
मारवाड़ी युवा मंच मऊ चेतना शाखा द्वारा 13 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों के आंख, शुगर, बीपी आदि की जांच की गई।कैंप का आयोजन डॉ गुंजन गर्ग के क्लीनिक पर किया गया जिसमे लगभग 40 लोग लाभान्वित हुए। आए हुए मरीजों को बिस्किट और पानी का भी वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, मंत्री अंजना खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष गुंजा अग्रवाल मौजूद रही।
मारवाड़ी युवा मंच गांधीधाम जागृति शाखा द्वारा 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय योगा प्राण विध्या का वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमे आरती अरविंद दुबे द्वारा स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों को यह बताया गया कि योग की मदद से शरीर की ऊर्जा को केंद्रित करके उसका किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता हैं जिससे स्मरण शक्ति भी बढ़ती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस वर्कशॉप में 400 बच्चों और 18 टीचर्स ने लाभ लिया। इस वर्कशॉप में शाखा की पूर्व अध्यक्ष सुधा शाह, सुमन भाटी, आरती दुबे, शाखा अध्यक्ष - रश्मि बागरेच, मंत्री - मीना नाहटा आदि उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच बाराबंकी संस्कृति शाखा द्वारा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में आयी भयावह बाढ़ को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच पूरी एवं सब्ज़ी के लगभग 400 से अधिक पैकेट्स बाँटे गए। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष - नूपुर अग्रवाल, सचिव - नंदिनी जैन, कोषाध्यक्ष - अंजना जैन के साथ साथ कई सदस्यगण मौजूद रहे।
मारवाड़ी युवा मंच बंगलोर और बंगलोर स्टार्स शाखा द्वारा फिट इंडिया के अंतर्गत साइक्लोथाॅन 3.0 का वृहद आयोजन किया गया। जिसमे मंच के सदस्यों, बच्चों और परिजनों सहित 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नितेश टिबरेवाल, प्रांतीय महामंत्री मोहित शर्मा, बंगलोर शाखा अध्यक्ष अंकित मोदी और सचिव स्नेह कुमार जाजू, स्टार्स शाखा अध्यक्ष संदीप चनानी एवं सचिव अमित अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच मऊ चेतना शाखा द्वारा 13 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों के ....