Suno Samjho Bharat

Suno Samjho Bharat देश दुनिया की खबरें ताजा खबरें और नई घटनाएं और नई एक्टिविटी अन्य एक्टिविटी Thank You

18/06/2023

बेंगलुरु: हवाई अड्डे पर खंभे से टकराई एक शटल बस, 10 लोग घायल

14/06/2023

आखिर बच्चे आत्महत्या क्यों कर रहे हैं पढ़ाई के दौरान है क्या उनकी दिक्कत है क्या परेशानी है क्या सरकार इस चीज का निवारण कर सकेगी

26/04/2023

आखिर घरवाले चाहते क्या है 12वीं के बाद कहते हैं कि नौकरी कर लोग नौकरी करें तो 8000 की नौकरी में उनका गुजारा नहीं होता फिर 10000 की नौकरी की तो करें तो कहते हैं कि इसमें अपना खर्चा देखेगा कि बीवी बच्चों का आखिर चाहते क्या करना क्या चाहते करवाना क्या चाहते हैं??

21/04/2023

पहले लोगों को किस तरह से सजा दिया जाता था किसी भी गुनाह का...?

21/04/2023

देश में काफी सारी आज भी गैंग है योगी आदित्यनाथ उनका क्यों नहीं कुछ कर सक रहे हैं

19/04/2023

IIT में SC/ST स्टूडेंट की खुदकुशी रोकने के लिए क्या करें? आनंद कुमार और दर्शन सोलंकी के पिता की राय
दर्शन सोलंकी के पिता ने NDTV से कहा कि अगर भविष्य में इन वर्गों से आने वाले छात्रों को आत्महत्या करने से रोकना है तो सबसे पहले IIT में SC/ST और OBC वर्ग के छात्रों के लिए अलग से ही छात्रावास की व्यवस्था करनी चाहिए.

इस बार IIT काउंसिल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इन मुद्दों में खास तौर पर IIT की फीस, फैकल्टी के लिए रिजर्वेशन का मामला, IIT में हुए आत्महत्या और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य सहित कई मुद्दे शामिल थे. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब देश भर के अलग-अलग IIT के कैंपस में छात्रों द्वारा सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने लोकसभा को सूचित किया गया था कि 2018 से IIT में 33 छात्रों ने आत्महत्या की है. जिनमे से लगभग आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग से हैं. हाल ही में IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी और IIT मद्रास के दो छात्रों की आत्महत्या ने इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी बहस छेड़ दी है. देश के तमाम IIT में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों द्वारा अधिक संख्या में आत्महत्या करने के पीछे के कारणों को लेकर NDTV ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और दर्शन सोलंकी के पिता रमेश भाई सोलंकी से खास बात की. आइये जानते हैं उन्होंने इस मुद्दे पर क्या राय रखी...

18/04/2023

क्या मोदी जी 2024 का चुनाव जीत पाएंगे..?

16/04/2023

दिल्ली के शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी
दिल्ली के शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी है. सुबह करीब ग्यारह बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे केजरीवाल, जिसके बाद से शराब घोटाले में सीबीआई केजरीवाल से सवाल जवाब कर रही है. देखिए रिपोर्ट...

15/04/2023

अगला नंबर मेरा": सीबीआई द्वारा तलब किए जाने पर बोले CM केजरीवाल
दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई के ऑफिस में पेश होने से पहले ही मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिया है कि अगला नंबर उनका है. वह रविवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे.

नई दिल्‍ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है. केजरीवाल ने इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा. उन्‍होंने बताया कि कल वह सीबीआई ऑफिस जाएंगे केजरीवाल को सीबीआई जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले पर कहा कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप लगाया. उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली. सीबीआई, ईडी ने आबकारी नीति मामले में अदालत में झूठे हलफनामे दायर किए, वे मनीष सिसोदिया और मेरे खिलाफ गवाही देने के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं.

केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए. फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और सीबीआई कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए. इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है."

दिल्‍ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई के ऑफिस में पेश होने से पहले ही मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "क़रीब एक साल से भाजपा चिल्लाकर कह रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया और बड़ी एजेंसियां पूरा काम छोड़कर इसकी जांच में लगी हुई हैं. सिसोदिया पर सबसे बड़ा आरोप यही लगा कि चौदह फ़ोन तोड़ दिए, ईडी की चार्जशीट में उन फ़ोन का IMEI लिखा है. लेकिन सीजर मेमो में कह रहे हैं कि पांच फ़ोन हमारे पास हैं. बाक़ी नौ फ़ोन…? हमने पता कराया तो पता चला कि बाक़ी ज्‍यादातर फ़ोन ज़िंदा हैं. कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है, मनीष सिसोदिया के फ़ोन नहीं थे वे. ईडी ने कोर्ट को गुमराह किया, क्योंकि शराब घोटाला तो कुछ है ही नहीं."
केजरीवाल ने आगे कहा, "अब ये रोज़ किसी न किसी को पकड़ लेते हैं और उन्हें टॉर्चर करके उनसे केजरीवाल का नाम सिसोदिया का नाम ले लो यह दबाव बनाते हैं. चंदन रेड्डी को इतना मारा कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि मरीज़ ईडी की पिटाई से कान के दोनों पर्दे फट गए. उनसे ED क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी, उसे किस काग़ज़ पर दस्तख़त के लिए कहा जा रहा था. अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू सहित पांच नाम हमारे पास हैं, उन्हें धमकियां दी गईं, टॉर्चर करके बयान लिया गया. एक व्यक्ति के पिता और पत्नी को बैठाकर पूछताछ की गई धमकी देकर. मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि चल क्या रहा है?"
[4/15, 1:50 PM] Golu Roy: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज तक किसी एक पार्टी को इस तरह से टार्गेट नहीं किया गया, जैसा AAP को किया जा रहा है. पहले नंबर टू और थ्री को गिरफ़्तार किया गया, ताकि मेरी गर्दन तक पहुंच सकें. इसका कारण यह है कि AAP ने लोगों को उम्मीद दी है. AAP ने लोगों को जो उम्मीद दी है उसे प्रधानमंत्री कुचलना चाहते हैं. कल मैं जाऊंगा सीबीआई में. प्रधानमंत्री अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे, अगर उन्होंने आदेश दे दिए हैं, तो सीबीआई उसे नकार कैसे सकती है?

15/04/2023

कर्मचारियों की क्या दुर्दशा हो रही है

Address

Saboli Mandoli Delhi
Delhi
110093

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suno Samjho Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suno Samjho Bharat:

Share