All India News BSP

All India News BSP बसपा पार्टी से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर

मायावती जी ने सचमुच एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्...
29/06/2025

मायावती जी ने सचमुच एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कॉलेजों में पढ़ने वाले लगभग 3,500 एससी/एसटी वर्ग के छात्र‑छात्राओं की छात्रवृत्ति अभी तक जारी नहीं की गई है, और सरकारी स्तर पर समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है ।

🧭 समस्या का सारांश

दर्जनों कॉलेज कई जिलों में स्थित हैं और हजारों एससी/एसटी छात्र-छात्राओं इसका शिकार बने हुए हैं ।

विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन ने समय-समय पर पत्राचार भी किया, लेकिन सामाजिक कल्याण विभाग, लखनऊ द्वारा “असंवेदनशीलता और लापरवाही” बरती जा रही है ।

21 जून को छात्रों ने प्रदर्शन किया, बिजली काटी, कुलपति कार्यालय घेरा – और इसके कुछ दिन पहले कलेक्ट्रेट में भी प्रदर्शन हुआ था ।

🙋 क्या उम्मीद की जा सकती है?

पूर्व CM मायावती जी ने CM योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे इस समस्या का तेजी से समाधान निकालें क्योंकि विश्वविद्यालय उनकी विशेष पहल से स्थापित हुआ था ।

यूनिवर्सिटी अधिकारियों का कहना है कि छात्रवृत्ति पोर्टल खोलने के बाद प्रक्रिया फिर शुरू होगी !

---

📌 सुझाव — आप क्या कर सकते हैं?

1. कॉलेज स्तर पर अपनी यूनियन या एससी/एसटी सेल को भी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित करें।

2. डाक या ईमेल के जरिए विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन को याद दिलाएं कि पोर्टल खुलने व छात्रवृत्ति भेजने की समयसारिणी स्पष्ट करें।

3. राज्य स्तरीय अधिकारियों—जैसे समाज कल्याण विभाग व CM दफ्तर—को ज्ञापन भेजा जाए।

4. मीडिया व सोशल मीडिया (X/ट्विटर) पर मुद्दा दोबारा उठाएं — मायावती जी जैसी नेताओं की आवाज़ से स्थिति बदल सकती है।

---

यदि आप व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करना चाहें तो:

विश्वविद्यालय: RMPSSU की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क जानकारी उपलब्ध है ।

समाज कल्याण विभाग लखनऊ: ई-मेल/फोन/ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है।

आखिरकार, यह छात्रों का अधिकार और संवैधानिक व आरक्षित वर्गों की सुरक्षा की बात है। यदि आपके पास कॉलेज या विश्वविद्यालय का कोई प्रतिनिधि संपर्क होता है, तो उनके साथ इस खबर की जानकारी साझा करें और उन्हें भी कार्रवाई के लिए प्रेरित करें।





#शिक्षा_हर_हक_हर_हाथ
#छात्रवृत्ति_दो



#संविधान_की_आवाज़

देश का मुस्लिम समाज शांतिपूर्ण तरीक़े से बिना किसी विवाद में पड़े अपने पवित्र त्योहार को मना रहा था लेकिन इन कांग्रेसीयो...
08/06/2025

देश का मुस्लिम समाज शांतिपूर्ण तरीक़े से बिना किसी विवाद में पड़े अपने पवित्र त्योहार को मना रहा था लेकिन इन कांग्रेसीयों को कहाँ ये बात हज़म होने वाली थी. जब तक विवाद ना हो कांग्रेस बीजेपी की राजनीति नहीं चलती है. अब नफ़रत बोकर माफ़ी माँगने से क्या होगा ?

15/05/2025

कर्नल सोफीया कुरेसी जी पर बीजेपी नेता की धार्मिक टिप्पणी के बाद अब देश की गौरव व्योमिका सिंह जी पर समाजवादी सपा पार्टी के रामगोपाल यादव की जातिवादी जातंकवादी की मानसिकता पर इतनी चुप्पी क्यूं PDA के ठगबंधन

18/02/2025

कांग्रेस का पिल्ला बहनजी को 4 बार की भारतीय संवैधानिक मुख्यमंत्री का गला घोटकर मारने की आतंकी धमकी देता है कांग्रेस संवैधानिक पुस्तक का स्वांग रचके बहुजनों को मुर्ख बनाती है वहीं सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार उदित राज जैसे आतंकी को सरक्षण दे रही है जागो जागो बहुजनों

निर्देश सिंह को अरेस्ट कर लिया गया। वह पिछले कई साल से हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रही थीं। समाज द्वारा उन...
31/01/2025

निर्देश सिंह को अरेस्ट कर लिया गया। वह पिछले कई साल से हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रही थीं। समाज द्वारा उन्हें समझाया भी गया था लेकिन वह नहीं मानीं।

निर्देश सिंह आठ महीने की गर्भवती थी। अतः पुलिस ने मानवीय आधार पर उन्हें थाने से ही जमानत दे दी।

निर्देश सिंह को भड़काने में समाजवादी पार्टी, राजद व सामाजिक न्याय के तथाकथित चिंतकों का प्रमुख हाथ था। आज जब उन पर कार्रवाई हुई तो अखिलेश यादव से लेकर सपा, राजद का कोई कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा नहीं है। जबकि निर्देश सिंह ने तो सपा के लिए काम भी किया है, उनका खूब प्रचार-प्रसार भी किया है।

समाज इसीलिए आए दिन अपने लोगों को समझाते रहते हैं कि आप किसी भी धर्म अथवा उनकी आस्था पर अभद्र टिप्पणियां ना करें। आप अपने बौद्ध धर्म का मजबूती से प्रचार प्रसार करें। नास्तिकों के दंगाई नैरेटिव से दूर रहें। दरअसल ये इन नास्तिकों का काम दलित समुदाय के युवाओं को भड़काकर उन्हें बौद्ध धर्म से दूर रखना एवं उन पर कानूनी कार्रवाई करवाकर उनका करिअर खत्म करना है। इन्हें धम्म से कोई लगाव नहीं है।

ये सब केवल likes, views, subscribe और पॉपुलैरिटी पाने के लिए भगवान बुद्ध, बुद्धिज्म और बाबासाहेब का नाम लेते हैं। यह इनकी रोजी-रोटी का सवाल है। वास्तविकता में इन गालीबाज नास्तिकों का झुंड अंदर ही अंदर से धम्म को कमजोर करने का काम कर रहा है। सजग रहें, सतर्क रहें और बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे रहें। इनके भड़काऊ TRP के शिकार न बनें ये संविधान की आड़ में कानूनी रूप से आपको भड़का रहे हैं और आप इनके शिकार हो रहे हैं । सावधान चतुर बनें मुर्ख नहीं, नमो बुद्धाय, जय भीम।

आपके व्यस्थ जीवन में समय मिले समझ आए तो Share कर दीजिए बाकि नजरंदाज कीजिए कुछ नहीं रखा समझदार बनने में मुर्खता नजरंदाज ही एक समझ है..

संविधान विरोधी अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा. बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में सभी अम्बेडकरवादी मैदान में..
29/01/2025

संविधान विरोधी अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा. बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में सभी अम्बेडकरवादी मैदान में..

सामाजिक परिवर्तन की महान नायिका, गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों और उपेक्षितों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक, हमारी प्रे...
15/01/2025

सामाजिक परिवर्तन की महान नायिका, गरीबों, कमजोरों, पिछड़ों और उपेक्षितों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक, हमारी प्रेरणा स्रोत, अनुशासन की पहचान, हम सभी की मार्गदर्शक, उत्तर प्रदेश की चार बार की सफल मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी को उनके ६९वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

26 नवंबर 1949 को तैयार 1950 को लागू भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित भारत का संविधान देश की एकता और अखंडता को अपने में संज...
26/11/2024

26 नवंबर 1949 को तैयार 1950 को लागू भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित भारत का संविधान देश की एकता और अखंडता को अपने में संजोए हुए है।

आप सभी को भारतीय #संविधान_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने योगी सरकार के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें 27 हजार से भी ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद क...
03/11/2024

बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी ने योगी सरकार के उस फैसले की आलोचना की है जिसमें 27 हजार से भी ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

मायावती जी ने कहा है कि सरकारी स्कूल बंद करने पर गरीबों के बच्चे कहां पढ़ेंगे?

स्कूलों को ठीक करने की जरूरत है, उन्हें बंद करने की नहीं।

| | | Mayawati

14/10/2024

बसपा समर्थकों से अनुरोध है कि किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने से बचें।

राजेन्द्र कुमार टेलरिंग का कार्य करते है। 4 लड़के पढ़ रहे है। 1.पहला लड़का हमीरपुर से आईआईटी कर रहा है। 2.दूसरा लड़का खड...
30/09/2024

राजेन्द्र कुमार टेलरिंग का कार्य करते है। 4 लड़के पढ़ रहे है।

1.पहला लड़का हमीरपुर से आईआईटी कर रहा है।
2.दूसरा लड़का खड़कपुर से आईआईटी कर रहा है।
3.तीसरे लड़के का नम्बर आईआईटी धनबाद आया लेकिन 17 हजार फीस न होने की वजह से एडमिशन नही ले पाया। बाद में तारीख निकलने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 142 में अपनी शक्तियों का प्रयोग करके आईआईटी को आदेश दिया है कि इसका एडमिशन लिया जाए।

अब अगर;

"बाबा साहेब अम्बेडकर न होते इन तीनो में से एक भी एडमिशन न ले पाता क्योंकि जब 17 हजार के कारण एडमिशन नही हुआ तो लाखों फीस कैसे भर पाते वो भी एससी कोटे से। इसलिए हर स्तर डॉक्टर अम्बेडकर का ही योगदान है कि एक टेलरिंग करने वाले के तीन बच्चे एक साथ आईआईटी कर रहे है"

निर्णय स्वागत योग्य है लेकिन इसका ध्यान रखना चाहिए कि जिस एससी को अंतिम रूप से एससी कोटे से धनबाद में शीट मिली उसपर कोई प्रभाव न पड़े। कभी धनबाद आईआईटी अंतिम सेलेक्टिड एससी को बाहर कर दे। क्योंकि उसकी क्या गलती, उसने तय समय सीमा में शुल्क भरकर एडमिशन लिया था। इस केस को।विशेष मानना चाहिए।

मेरी शुभकामनाये तीनो के साथ है। बशर्ते सफल होने पर एक बार पीछे मुड़कर देख ले कि "आरक्षण व फीस में छूट" न होती तो क्या यह हो पाता। "आरक्षण व फीस छूट" किसके कारण हुई, यह एक बार जरूर सोचना।

अब असली मुद्दे पर आते है। इसमे तो 17 हजार जा रहे थे। लेकिन एससी के काफी व्यक्ति जो बहनजी हाय हाय करते रहते है वो 2007 से 2012 के मध्य यह 1 रुपया न देकर भी कोर्स कर लिए लेकिन फिर भी हाय हाय करते रहते है।

बहनजी ने पहली सरकार बनते ही सबसे पहली घोषणा यह करी की;

"बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीएड, से लेकर कोई भी कोर्स हो उसमे एससी के बच्चे की जीरो शुल्क पर एडमिशन देना है। एक रुपया नही लेना है। यह हालत हो गई थी कि प्राइवेट संस्थान दलित बस्तियो में खोजते हुए फिर रहे थे कोई बच्चा इंटर कर रहा है तो उसे फलाना कोर्स करवा दीजिएगा, सिर्फ नाम लिखवा लीजिये, फीस नही देनी है उल्टा बहनजी स्कोलरशिप भेजेगी"

यह 2007 से 2012 में मध्य हुआ। फिर अखिलेश आये। उन्होंने शुरू के 2 साल इसे नही छेडा, फिर कलाकारी शुरू कर दी।

अब यह हाल है कि;

"पहले लाखो फीस भरो। सरकार बाद में वापस करेगी और उसमे भी 50% से ऊपर की आ नही रही"

लेकिन फिर भी बहनजी पर हाय हाय करना है। मजेदार बात यह है कि वर्गीकरण समर्थक जातियो के लिए तब बहनजी का कार्यकाल बुरा था लेकिन अब पहले शुल्क न देने की वजह से कोर्स नही कर पा रहे बै तब भी " सत्ता पर बैठी सरकार" पर हाय हाय करने की जगह बहनजी पर हाय हाय करते हैं।

30/09/2024

बहुजन समाज पार्टी फरीदाबाद के जिला सचिव शिवलाल गौतम जी ने पृथला से ASP प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर भीम आर्मी और ASP के कार्यकर्ताओं को बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने की अपील की।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India News BSP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share