13/03/2025
होली के गीतों के साथ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मनाया होली मिलन
Glocal Times न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के तरफ से व्यवहार न्यायालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्वेता कुमारी सिंह दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में श्रीमति सिंह ने कहा कि बार और बैंच का समन्वय सदैव रहा है। एक-दूसरे के सहयोग के न्यायिक कार्य सम्पन्न करवाते है। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं के सतह साथ न्यायिक पदाधिकारियों को चंदन और गुलाल टिका लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह संबोधन करते हुए कहा कि प्रधान न्यायधीश को आभार प्रकट किया और होली का शुभकामनाएं दिया।
वहीं महासचिव रवि प्रताप ने भी सभी अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया।
बिहार प्रदेश बार एसोसिएशन के सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को होली की शुभकामनाएं दिया। एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर उर्फ राम बाबू ठाकुर ने कहा कि बार और बेंच एक ही सिक्के दो पहलू है। बार और बेंच के बीच समन्वय की कामनाएं करते हुए अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को होली की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर सतरंगी टोपियां लगाए अधिवक्ता और न्यायधीश एक अलग ही रूप में दिखे।
सोनू मुस्कान के होली के गीतों के साथ सभी ने पुआ का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर सोनू मुस्कान के अलावे सौरभ शर्मा टी सीरीज वाले, आचार्य विष्णु शर्मा,मनीष राज एवं कोमल चौधरी के होली के गीतों पर कुछ अधिवक्ता थिरकते हुए नजर आए। गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रधान न्यायधीश श्वेता कुमारी सिंह के अलावे कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश, कई न्यायालय के न्यायाधीशगण, साथ ही अधिवक्ताओं में जयमंगल प्रसाद नरेश कुमार वर्मा, राजू शुक्ल, सतेंद्र सिंह, श्यामसुंदर राय, बसंत कुमार, अरविंद कुमार, साधु शरण, संगीता शाही, अंजू रानी , श्वेता कुमारी,अभय वर्मा, राम विनय तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, मनोज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे।