Glocal Times

Glocal Times News & Media Center
Community communication
गांव से ग्लोबल तक

Happy Holi
14/03/2025

Happy Holi

होली के गीतों के साथ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मनाया होली मिलनGlocal Times न्यूज नेटवर्क मुजफ्फरपुर: जिला बार ए...
13/03/2025

होली के गीतों के साथ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मनाया होली मिलन
Glocal Times न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के तरफ से व्यवहार न्यायालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्वेता कुमारी सिंह दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में श्रीमति सिंह ने कहा कि बार और बैंच का समन्वय सदैव रहा है। एक-दूसरे के सहयोग के न्यायिक कार्य सम्पन्न करवाते है। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं के सतह साथ न्यायिक पदाधिकारियों को चंदन और गुलाल टिका लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह संबोधन करते हुए कहा कि प्रधान न्यायधीश को आभार प्रकट किया और होली का शुभकामनाएं दिया।
वहीं महासचिव रवि प्रताप ने भी सभी अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया।
बिहार प्रदेश बार एसोसिएशन के सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को होली की शुभकामनाएं दिया। एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर उर्फ राम बाबू ठाकुर ने कहा कि बार और बेंच एक ही सिक्के दो पहलू है। बार और बेंच के बीच समन्वय की कामनाएं करते हुए अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को होली की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर सतरंगी टोपियां लगाए अधिवक्ता और न्यायधीश एक अलग ही रूप में दिखे।
सोनू मुस्कान के होली के गीतों के साथ सभी ने पुआ का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर सोनू मुस्कान के अलावे सौरभ शर्मा टी सीरीज वाले, आचार्य विष्णु शर्मा,मनीष राज एवं कोमल चौधरी के होली के गीतों पर कुछ अधिवक्ता थिरकते हुए नजर आए। गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रधान न्यायधीश श्वेता कुमारी सिंह के अलावे कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश, कई न्यायालय के न्यायाधीशगण, साथ ही अधिवक्ताओं में जयमंगल प्रसाद नरेश कुमार वर्मा, राजू शुक्ल, सतेंद्र सिंह, श्यामसुंदर राय, बसंत कुमार, अरविंद कुमार, साधु शरण, संगीता शाही, अंजू रानी , श्वेता कुमारी,अभय वर्मा, राम विनय तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, मनोज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों वरीय अधिवक्ता उपस्थित थे।

देश में गूंजा मुजफ्फरपुर का नाम, खुशबू देवी ने रौशन किया नाम, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन से प्रोत्साहित किया ✍🏿ग्...
02/03/2025

देश में गूंजा मुजफ्फरपुर का नाम, खुशबू देवी ने रौशन किया नाम, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन से प्रोत्साहित किया
✍🏿ग्लोकल टाइम्स न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर: जिले के मड़वन प्रखंड के रूपवारा पंचायत के रसूलपुर गांव की रहने वाली अब लखपति दीदी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। साल 2009 से मच्छरदानी बनाने का काम करने वाली खुशबू को साल 2013 में जीविका के गँगा समूह से जुड़ने का मौका मिला और उसके बाद जीविका समूह जीविका द्वारा संचालित इनक्यूबेशन फंड के माध्यम से अपने व्यापार को एक नया आयाम दिया। पूरे बिहार में डेढ़ सौ लोगों को इस फंड का लाभ मिला है, जो अपने व्यापार को बढ़ाने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फंड के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिले में 10 लोगों को लाभ मिल रहा है। खुशबू को 267000 रुपये इस योजना के तहत दिया गया है। खुश्बू देवी प्रतिज्ञा मच्छरदानी महिला उत्पादन केंद्र के तहत 62 लोगों को रोजगार दे रही हैं और अब हर दिन सैकड़ो मच्छरदानी बनाकर अपना व्यापार कर रही हैं। खुशबू देवी की कहानी भले ही साधारण लगे लेकिन गर्व करने वाली बात यह है कि मुजफ्फरपुर जिले के छोटे से गांव से निकलकर वह अब पूरे भारत में अपनी पहचान बना रही हैं। शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ग्राम समृद्धि कार्यशाला में उनका चयन पैनलिस्ट के रूप में हुआ और पूरे भारत से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने सम्बोधन से इन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि लखपति दीदियाँ आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। खुशबू देवी आज अपने हुनर से लखपति बन गई है इसके साथ ही 62 लोगों को वह रोजगार दे रही है।

जय महादेव
26/02/2025

जय महादेव

महाशिवरात्रि विशेष शिवहर के ढेकुली धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल सका है✍🏿ग्लोकल टाइम्स न्यूज नेटवर्कशिवहर: बिहार ...
26/02/2025

महाशिवरात्रि विशेष

शिवहर के ढेकुली धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल सका है
✍🏿ग्लोकल टाइम्स न्यूज नेटवर्क

शिवहर: बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर का अपना पौराणिक और धार्मिक इतिहास है। यह स्थली पर भगवान शिव और हरि के मिलन की भूमि है तो रामायण और महाभारत काल से भी इसका सीधा संबंध रहा है। शिव और हरि के मिलन की वजह से इसका नाम शिवहर पड़ा। शिवहर में कई धार्मिक स्थल है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने है। हालांकि, अबतक शिवहर को पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिल सका है। शिवहर-सीतामढ़ी हाईवे के ठीक किनारे डुब्बघाट के पास है देकुली धाम। देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर लोक आस्था का केंद्र है। यहां प्रत्येक रविवार को जलाभिषेक के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ता है। यहां जलाभिषेक करने से मन्नत पूरी होती है। महाशिवरात्रि, विवाह पंचमी, बसंतपंचमी व रामनवमी पर भव्य मेला लगता है। यहां सालों भर शादी, विवाह, उपनयन व मुंडन आदि संस्कार होते रहते है। बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर अति प्राचीन है। इस मंदिर का निर्माण द्वापर काल में किया गया था। एक ही पत्थर को तराश कर बनाए गए इस मंदिर में शिल्पकला का अनूठा नमूना मिलता है। वर्ष 1956 में प्रकाशित अंग्रेजी गजट में भी इसका उल्‍लेख मिलता है। कोलकाता हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में भी इस मंदिर को अति प्राचीन बताया था।

24/02/2025

बिग ब्रेकिंग
मुजफ्फरपुर मेडिकल फ्लाईओवर के नीचे से शिवहर जिला निवासी कंपाउंडर का honda SP बाइक की हुई लूट

Address

Delhi
110096

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Glocal Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share