PUblic like

PUblic like NEWS ENTERAINMENT Public like News & Enterainment

16/10/2025

हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के विरुद्ध में Sirsa मे अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन

Brothers Group & Public Like News  ke Vice Chairman Ajay Kathpal aaj Reception party me Shamil hue Mla Gokal Setia Ke ch...
14/10/2025

Brothers Group & Public Like News ke Vice Chairman Ajay Kathpal aaj Reception party me Shamil hue Mla Gokal Setia Ke chote Bhi Vibhor Setia Ki Shadhi ki Hardik shubhkamnaen Di

11/10/2025

जय माता दी

पंजाबी गायक रजवीर जवादा नहीं रहे 10 दिन से उनका इलाज फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था 🙏🙏🙏🙏🙏
08/10/2025

पंजाबी गायक रजवीर जवादा नहीं रहे 10 दिन से उनका इलाज फॉर्टिस हॉस्पिटल में चल रहा था 🙏🙏🙏🙏🙏

07/10/2025

सिरसा में आर्य समाज रोड पूरी तरह से जाम आप वीडियो में देख सकते हैं

07/10/2025
ब्रेकिंग न्यूज़वरिष्ठ IPS अधिकारी श्री वाई पूरण कुमार की गोली लगने से दुखद मृत्यु की खबर आ रही है.. मामला हत्या का है ,आ...
07/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

वरिष्ठ IPS अधिकारी श्री वाई पूरण कुमार की गोली लगने से दुखद मृत्यु की खबर आ रही है.. मामला हत्या का है ,आत्महत्या का अथवा कोई दुर्घटना है, इसकी पुष्टि होना शेष है. परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को मुक्ति प्रदान करें और परिजनों को यह वेदना सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार*समाचार रपट      प्रस्तुति राजकुमार निजात* *बाल साहित्य पर चिंतन करने के लिए सिरसा में इकट्ठ...
07/10/2025

दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार

*समाचार रपट प्रस्तुति राजकुमार निजात*

*बाल साहित्य पर चिंतन करने के लिए सिरसा में इकट्ठे हुए देश भर के 45 से अधिक बाल साहित्यकार*

बाल साहित्य के लिए पूरी तरह से समर्पित मातेश्वरी विद्या देवी बाल साहित्य शोध एवं विकास संस्थान के निर्देशन में अखिल भारतीय बाल साहित्य सम्मेलन सिरसा में डॉक्टर जी डी चौधरी स्मृति सभागार में आयोजित किया गया जिसमें देश भर के आठ राज्यों के साहित्यकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पुस्तकों , पत्रिकाओं का विमोचन हुआ तथा देश विदेश के 45 से अधिक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर से पधारीं समाज तथा साहित्य का समर्पित भावों के साथ पोषित करने वाली श्रीमती चाँद वर्मा ने की । मुख्य अतिथि जन-जन के प्रिय प्रतिष्ठित भाजपा नेता सिरसा नगर परिषद के अध्यक्ष श्री शांति स्वरूप भट्टी थे ।

नगर के जाने-माने समाजसेवी तथा श्री जयदेव सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा के अध्यक्ष श्री ललित जैन के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री संदीप चौधरी एडवोकेट , डॉ. सुनील वर्मा तथा नगर पार्षद श्री सुरेश पवार उपस्थित थे । वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुखविंदर सिंह बराड़ , हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज सिरसा के अध्यक्ष श्री गुरदीप सैनी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रमेश जैन , प्रमुख समाज सेवी श्री रमेश साहू वाला , श्री मानक चंद जैन तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री बी के दिवाकर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

संस्था के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रतिष्ठित साहित्यकार राजकुमार निजात की सात बाल साहित्य की बाल पुस्तकों का विमोचन हुआ जिसमें *बक्कू और स्वीटी*, *गोलू बंदर का स्कूल* , *नटखट खरगोश की समझदारी* , *मेरे भारत तेरी जय हो* , *बाल पहेली लाया हूँ* , *म्हारो पापा बस्ता लायो* तथा *पानी पर उकेरे शब्द* पुस्तकों के विमोचन के अतिरिक्त महेंद्रगढ़ से कवि डॉक्टर त्रिलोकचंद फतेहपुरी , पंचकूला हरियाणा से श्री किशोर शर्मा सारस्वत , कानपुर से पधारे श्री कैलाश बाजपेई की किताबों व अन्य साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बाल पत्रिका *बाल किरण* का डॉ राजकुमार निजात के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित श्री लाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा संपादित विशेषांक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में आठ राज्यों से पधारे सम्मानित होने वाले साहित्यकार इस प्रकार हैं : ---

डॉ नागेश पांडेय संजय शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश , श्रीलाल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव बस्ती उत्तर प्रदेश , डॉक्टर सतीश चंद्र शर्मा सुधांशु बदायूं उत्तर प्रदेश , डॉ. प्रीती खरे भोपाल मध्य प्रदेश , श्री राजकुमार सचान कानपुर उत्तर प्रदेश , श्री उदय नारायण उदय कानपुर उत्तर प्रदेश , डॉ. इंदु गुप्ता फरीदाबाद हरियाणा , श्री कैलाश बाजपेई कानपुर उत्तर प्रदेश , श्री महेश स्पर्श खेड़ा गुजरात ,श्री काली चरण राजपूत कोटा राजस्थान , श्री चक्रधर शुक्ल कानपुर उत्तर प्रदेश , श्री सत्येंद्र कुमार पाठक अरवल बिहार , डॉक्टर अल्पना वर्मा आजमगढ़ उत्तर प्रदेश , श्रीमती सुधा दुबे भोपाल मध्य प्रदेश , श्रीमती नीना छिब्बर जोधपुर राजस्थान , श्रीमती बसंती पवार जोधपुर राजस्थान , श्रीमती राजकुमारी चौकसे प्रेरणा भोपाल मध्य प्रदेश , डॉ. तृप्ति गोस्वामी काव्यांशी जोधपुर राजस्थान , श्री किशोर शर्मा सारस्वत पंचकूला हरियाणा , डॉक्टर सतीश चंद्र भगत दरभंगा बिहार , डॉक्टर महेश कुमार मधुकर एटा उत्तर प्रदेश , श्री नाथू सिंह इंदा जोधपुर राजस्थान , डॉक्टर उपेंद्रनाथ शुक्ल सरस कानपुर उत्तर प्रदेश , श्री गोविंद भारद्वाज अजमेर राजस्थान , श्री विजयकुमार शर्मा कोटा राजस्थान , श्रीमती उषा किरण श्रीवास्तव मुजफ्फरपुर बिहार , डा. महावीर प्रसाद गुप्ता कोटा राजस्थान , डॉ रमाकांता रोहतक हरियाणा , श्रीमती उषा सोनी भोपाल मध्य प्रदेश , श्री दलबीर सिंह फूल रेवाड़ी हरियाणा , श्रीमती रानी सुमिता भोपाल मध्य प्रदेश , डॉ. रावजीभाई नरशीभाई गाबानी भावनगर गुजरात , डॉक्टर अजीत सिंह राठौर कानपुर उत्तर प्रदेश , डॉक्टर त्रिलोक चंद फतेहपुरी महेंद्रगढ़ हरियाणा , आदि वरिष्ठ प्रतिष्ठित साहित्यकारों को विधिवत रूप से राशि देकर सम्मानित किया गया। बाहर से आए सभी सम्मानित साहित्यकारों तथा उनके साथ आए परिजनों के लिए ठहरने की चाय पानी तथा भोजन आदि की उचित व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में नगर के प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित थे जिन में सर्वश्री मदन वर्मा , भूप सिंह गहलोत ,विजयपाल सैनी , डॉक्टर धर्मवीर सिंह , हर्ष अग्रवाल , रविराज सिंह , हेजल , भूमिका , सुरेंद्र कुमार , माणकचंद जैन , दीपक कोशिक , प्रो रूप देवगुण , मेजर शक्ति राज कोशिक , डॉ. ज्ञान प्रकाश पीयूष , उदय कुमार सिंह , प्रोफेसर सुदेश कंबोज , मुकेश कुमार , डॉ. भगवान जइया , ललित चुघ , संजीव देवगुण , मास्टर सतीश कुमार , विकास यश कीर्ति , सुरेंद्र सागर , रश्मि श्री , सोनू संजीदा , परमजीत कौर , डॉ. कनिषा , सोनिया शर्मा , सुखविंदर सिंह बराड़ , राकेश कुमार जैनबंधु ,बलबीर वर्मा अध्यापक , रमेश साहूवाला , बी के दिवाकर , राजकुमार वर्मा , शंकर सिंह , महेश पारीक एडवोकेट , सुधाकर शर्मा , जनकराज शर्मा आदि प्रमुख जन गण मान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर लगभग 3:00 बजे तक निर्बाध रूप से चला । हाल आखिर तक भरा हुआ था और श्रोता बड़े एकाग्र होकर कार्यक्रम को देख और सुन रहे थे । अंत में संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजकुमार निजात ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन स्थल पर चाय पानी व भोजन की उचित व्यवस्था की गई थी।

06/10/2025

भाई अरुण भारद्वाज के द्वारा जो प्यार और आशीर्वाद अपना दिया बड़े भाई का तहे दिल से धन्यवाद

बीजेपी के घोषणा पत्र में गोपाल कांडा और गोविंद कांडा की तस्वीर गायब बीजेपी कर रही है दोनों भाइयों का जमकर इस्तेमाल क्यों...
26/02/2025

बीजेपी के घोषणा पत्र में गोपाल कांडा और गोविंद कांडा की तस्वीर गायब बीजेपी कर रही है दोनों भाइयों का जमकर इस्तेमाल क्योंकि बीजेपी के पास कोई नहीं है कैंडिडेट ऐसा जो एमसी का चुनाव लड़ा सके अधिकतर कैंडिडेट गोपाल कांडा के समर्थक है बीजेपी के ही इक्का-दुक्का ही कैंडिडेट उतरे हैं यह तो आने वाले दिनों में पता लगेगा की बाजी किसके हाथ में है मुकाबला गोकुल और गोपाल के बीच में रह गया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन

26/08/2024

सिरसा मे धर्म के नाम पर हो रहा है लाखो रुपयो का गपला टैक्स चोरी नेता चुप प्रसान चुप क्यों की एलक्शन है

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PUblic like posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PUblic like:

Share