PUblic like

PUblic like NEWS ENTERAINMENT Public like News & Enterainment

बीजेपी के घोषणा पत्र में गोपाल कांडा और गोविंद कांडा की तस्वीर गायब बीजेपी कर रही है दोनों भाइयों का जमकर इस्तेमाल क्यों...
26/02/2025

बीजेपी के घोषणा पत्र में गोपाल कांडा और गोविंद कांडा की तस्वीर गायब बीजेपी कर रही है दोनों भाइयों का जमकर इस्तेमाल क्योंकि बीजेपी के पास कोई नहीं है कैंडिडेट ऐसा जो एमसी का चुनाव लड़ा सके अधिकतर कैंडिडेट गोपाल कांडा के समर्थक है बीजेपी के ही इक्का-दुक्का ही कैंडिडेट उतरे हैं यह तो आने वाले दिनों में पता लगेगा की बाजी किसके हाथ में है मुकाबला गोकुल और गोपाल के बीच में रह गया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन
26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का 92 साल की उम्र में हुआ निधन

26/08/2024

सिरसा मे धर्म के नाम पर हो रहा है लाखो रुपयो का गपला टैक्स चोरी नेता चुप प्रसान चुप क्यों की एलक्शन है

23/12/2023
सबसे तेज एलक्शन पोल
05/12/2022

सबसे तेज एलक्शन पोल

पहली बार सरपंच चुनाव मे एलक्शन पोल सर्वे Public like की पूरी टीम की मेहनत रग लाई 15 गांव का सर्वे किया और 15 गांव के सर्...
12/11/2022

पहली बार सरपंच चुनाव मे एलक्शन पोल सर्वे Public like की पूरी टीम की मेहनत रग लाई 15 गांव का सर्वे किया और 15 गांव के सर्वे की रिपोर्ट सही निकली

शवों हेतु एक डी-फ्रीज भेंट किया  श्री विष्णु क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटीसिरसा, 30 अक्तूबर : श्री विष्णु क्लब रामलीला एव...
30/10/2022

शवों हेतु एक डी-फ्रीज भेंट किया श्री विष्णु क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी

सिरसा, 30 अक्तूबर : श्री विष्णु क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी की ओर से रविवार को शिवपुरी में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया और इस कार्यक्रम के तहत कमेटी द्वारा शवों हेतु एक डी-फ्रीज भेंट किया गया। शिवपुरी प्रबंधन कमेटी की ओर दीनदयाल कंदोई व चेतन शर्मा ने श्री विष्णु क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी द्वारा दिए गए इस अतूलनीय सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि शिवपुरी में शहर की बहुत सी संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जाता है और इसी सहयोग के बूते ही शिवपुरी में अनेक सुविधाओं की उपलब्धता है।इस अवसर पर क्लब के प्रधान दीपक सेठी ने वहां मौजूद सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि असल में श्री विष्णु क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी एकमात्र ऐसी धाॢमक संस्था है जो रामलीला और दशहरे के आयोजन के साथ साथ सामाजिक कार्यांे में भी रुचि रखती है और इसी की ही बानगी है कि श्री विष्ण क्लब द्वारा शिवपुरी में आज डी-फ्रीज को भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कमेटी द्वारा मंचित प्रभु राम का नाटक मर्यादाओं में किया जाता है और प्रभु राम की ही सीख को आदर्श मानते हुए संस्था द्वारा हर जरुरतमंद की सहायता की जाती है। दीपक सेठी ने कहा कि ऐसे आयोजन से दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलती है और ऐसे कार्य करने से मन को भी शांति प्रदान होती है। सेठी ने शिवपुरी प्रबंधन कमेटी को भरोसा दिलाया कि भविष्य किसी अन्य सामान की जरूरत हुई तो उनकी संस्था भरपूर सहयोग करेगी। इस मौके पर कमेटी के महासचिव प्रेम शर्मा, मंच सचिव अरुण भारद्वाज, कोषाध्यक्ष आकाश साहनी, अरङ्क्षवद साहनी, सुमित कथूरिया, अशोक शर्मा, नरेंद्र बजाज नीरु नगर पाषर्द, विकास सेठी, लवली बजाज, राजा शर्मा, हैरी हमराज, विकास सुखीजा, सन्नी सहगल, दीपक ऐलावादी, अजय डोडा, साहिल शर्मा, अंकुश मेहता, शंटी मेहता, राजेश फुटेला, रिंकु शर्मा, रोहित मेहता, टींक ङ्क्षसह नागी, राहुल बजाज, अजय कायत, मोहित भाटिया, वीरेंद्र वधवा, महेश फुटेला, सुरेंद्र बब्बर, नरेंद्र चोपड़ा, मनोज कोचर, केवल सेठी, मनोज ग्रोवर, जतिन नागपाल सहित क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:
शिवपुरी में डी-फ्रीज भेंट करते हुए श्री विष्णु क्लब रामलीला एवं दशहरा कमेटी के सदस्य।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PUblic like posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PUblic like:

Share