18/11/2025
यूपी – प्रयागराज में सेना के जवान हर्षवर्धन सिंह ने 11वीं की छात्रा/गर्लफ्रेंड साक्षी यादव की गला दबाकर हत्या कर दी, लाश जमीन में गाढ़ दी। फौजी की 30 नवंबर को दूसरी जगह शादी होने वाली थी। साक्षी उसी से शादी करने पर अड़ी थी। पीछा छुड़ाने को फौजी उसे घुमाने ले गया, हत्या कर दी।