Express News Tv

Express News Tv Media/ News company

UDYAM REGISTRATION NUMBER - UDYAM-UP-09-0016788

18/11/2025

यूपी – प्रयागराज में सेना के जवान हर्षवर्धन सिंह ने 11वीं की छात्रा/गर्लफ्रेंड साक्षी यादव की गला दबाकर हत्या कर दी, लाश जमीन में गाढ़ दी। फौजी की 30 नवंबर को दूसरी जगह शादी होने वाली थी। साक्षी उसी से शादी करने पर अड़ी थी। पीछा छुड़ाने को फौजी उसे घुमाने ले गया, हत्या कर दी।

15/11/2025

यूपी – जिला झांसी में करोड़पति सर्राफा कारोबारी के बेटे अमन अग्रवाल ने शराब के नशे में होटल की बार रिसेप्शनिस्ट का हाथ पकड़ा, बाहों में लेकर Kiss किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अमन अग्रवाल गिरफ्तार है।

14/11/2025

मध्य प्रदेश- उज्जैन में शाहरुख अपनी फैमिली संग कार से जा रहे थे। रास्ते में कुछ साधु उनकी कार के सामने आ गए। आशीर्वाद देने का नाटक करके कार सवारों को लूटकर भाग निकले। पुलिस ने 7 बदमाश पकड़े। राकेश राजपूत, बिरजू नाथ, रूमाल नाथ, राजेश नाथ, अरुण नाथ, मगन नाथ और अलीनाथ जेल गए।

13/11/2025

यूपी– बुलंदशहर में गैंगरेप पीड़िता DIG के सामने तक न पहुंच जाए, इसके लिए लोकल पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी। खींचतान करते हुए पीड़ित युवती किसी तरह DIG की कार तक पहुंच गई। DIG को बताया कि गैंगरेप में 2 लड़के अभी भी फरार हैं। पुलिस अरेस्ट नहीं कर रही। DIG कलानिधि नैथानी ने अरेस्टिंग का भरोसा दिया है।

13/11/2025

यूपी– मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी आज बुलंदशहर जिले में खुर्जा कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। DIG के स्वागत में थानेदार ने थाने को मंडप की तरह सजा दिया। ये देख DIG नाराज हो गए। पहले टैंट उतरवाया, फिर निरीक्षण शुरू किया। पुलिसवाले खुद टैंट हटाते नजर आए।

13/11/2025

दिल्ली ब्लास्ट में आई ट्वेंटी कार चला रहा शख्स डॉक्टर उमर नबी ही निकला, वो भी इसमें मारा गया। कार में बॉडी के जो अवशेष मिले थे, उनका DNA उमर की फैमिली से मैच हुआ।
अब लगभग स्पष्ट हो गया है कि J&K में दहशतगर्दी के पर्चे चिपकाना, फरीदाबाद में विस्फोटक मिलना और दिल्ली ब्लास्ट का आपस में कनेक्शन है।

13/11/2025

दिल्ली के लालकिले के पास हुए ब्लास्ट का सबसे क्लियर CCTV सामने आ गया है। इसके अनुसार, तकरीबन 20 से ज्यादा गाड़ियां इस ब्लास्ट की चपेट में आई हैं।

12/11/2025

फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। धर्मेंद्र के परिवार के द्वारा जारी यह वीडियो टीवी मीडिया के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है, जिन्होंने TRP के चक्कर में उनकी मौत की झूठी खबर चला दी थी।

12/11/2025

दिल्ली ब्लास्ट में पुलिस को लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार की तलाश थी, वो कार फरीदाबाद (हरियाणा) पुलिस ने रिकवर कर ली है। कार की तलाशी जारी है।

12/11/2025

यूपी – IPL खिलाड़ी विपराज निगम पर महिला क्रिकेटर से शादी का झांसा देकर नोएडा के होटल में रेप करने का आरोप लगा है। पीड़िता खिलाड़ी हैदराबाद की रहने वाली है। स्नैपचैट के थ्रू दोनों की दोस्ती हुई थी। पीड़िता ने नोएडा पुलिस में शिकायत की है।

11/11/2025

Address

Delhi

Telephone

+917310590105

Website

http://expressnewstv.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express News Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Express News Tv:

Share