NDN24 News Network

NDN24 News Network Mob. +91-9540850400
UDYAM-DL-03-0038550 This media news channel is running in the leadership of Very well experienced news reporters.

14/08/2025

फरीदाबाद नगर निगम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अवैध मीट की दुकान विधायक के ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर खुली हुई है....

आखिर नगर निगम इस दुकान पर कब करेगा कार्रवाई?

14/08/2025

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका कार्यक्रम पर जमकर बरसे आम आदमी पार्टी संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा जी

14/08/2025

बारिश में डूबा फरीदाबाद.. आज आ रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जलभराव देख प्रशासन के फूले हाथ पैर.

14/08/2025

विश्वास कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों के साथ मना रहा है 15 अगस्त और जन्माष्टमी का त्योहार

13/08/2025

Renault Triber का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्च

Renault Faridabad से लाइव

कांग्रेस के युवा नेता नितिन कुमार सिंगला जी को NDN24 News Network  की तरफ से  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए              ...
13/08/2025

कांग्रेस के युवा नेता नितिन कुमार सिंगला जी को NDN24 News Network की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए

पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी (पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार) के लाडले सुपुत्र पंडित मुनेश शर्मा जी को NDN24 News Network  की त...
13/08/2025

पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी (पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार) के लाडले सुपुत्र पंडित मुनेश शर्मा जी को NDN24 News Network की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

12/08/2025
बलजीत कौशिक बने फरीदाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष..हरियाणा कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी Baljeet Kaushik
12/08/2025

बलजीत कौशिक बने फरीदाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष..
हरियाणा कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी Baljeet Kaushik

झारखंड के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुरुजी शिबू सोरेन जी के निधन पर एनआईटी फरी...
12/08/2025

झारखंड के निर्माता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुरुजी शिबू सोरेन जी के निधन पर एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री नीरज शर्मा गाँव निम्रा, रामगढ़ (झारखंड) पहुँचे। उन्होंने गुरुजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

इस अवसर पर श्री नीरज शर्मा ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी वं बसंत भाई से भेंट कर दुःख की इस घड़ी में संवेदनाएँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि गुरुजी का पूरा जीवन झारखंड की अस्मिता, आदिवासी समाज के उत्थान और संघर्ष की प्रेरक मिसाल रहा है। उनका जाना देश और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व गुरुजी के पूर्व राजनीतिक सलाहकार श्री अजीत द्विवेदी जी मौजूद रहे।

NDN24 News Network परिवार की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, नागेंद्र भड़ाना जी! 🎉आपको खुशियों, सफलता और अच्छे स्व...
11/08/2025

NDN24 News Network परिवार की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, नागेंद्र भड़ाना जी! 🎉
आपको खुशियों, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य से भरा साल मुबारक हो। आपके सभी सपने पूरे हों और हर दिन आपके लिए उतना ही खास हो जितना आप हैं।
🌟 आने वाला साल शानदार हो! 🌟

गांव अनंगपुर की चौपाल पर मांगों को लेकर लोगों का धरना लगातार जारीएक महीना बीतने पर नहीं निकला कोई समाधानअगले सप्ताह संघर...
10/08/2025

गांव अनंगपुर की चौपाल पर मांगों को लेकर लोगों का धरना लगातार जारी
एक महीना बीतने पर नहीं निकला कोई समाधान
अगले सप्ताह संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल जनप्रतिनिधियों से मिले: विजय प्रताप
समाधान नहीं निकला तो शांतिपूर्ण तरीके से मजबूत आंदोलन करने की तैयारी रखें: विजय प्रताप
फरीदाबाद, । सूरजकुण्ड गोल चक्क र हुई महापंचायत के एक महीना पुरा होने के बाद निरंतर चल रहे धरने पर रविवार को गांव अनंगपुर की चौपाल पर बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया । पंचायत को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि एक महिना बीतने के बाद अभी तक कोई ठोस आशवासन नहीं मिला है। इस मसले को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल दोबारा जनप्रतिनिधियों से मिले और जानकारी ले अगर किसी कॉमन स्थान पर जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि मण्डल से मिलना है तो अगर समिति कहेगी तो वह भी इस मसले को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिल कर समस्या का समाधान निकालने के लिए तैयार है
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में लोगों की आबादी को उजाडऩे के लिए नहीं कहा गया है। अधिकारी अपने स्तर पर ही काम करते रहे , जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया । सुप्रीम कोर्ट का आर्डर तो 2022 में आ गया था लेकिन 2024 में आने वाल चुनावो के चलते मामले को लटका दिया गया था। सन 1900 में अंग्रेजो के समय में भूमि को सरंक्षण देने के लिए पीएलपीए बनाया गया उस समय ये जॉइंट पंजाब जिसका बड़ा हिस्सा अब पाकिस्तान में है पर लागू था और इसकी मियाद एक बार में केवल 30 साल के लिए तय की गई थी ताकि लोगो की भूमि का स्वामित्व वन विभाग ना हड़प ले इसी पीएलपीए के तहत अनंगपुर की १४६७ एकड़ भूमि पर १९९२ में ३० वर्षों के लिए लगाया गया था। जोकि २०२२ में समाप्त हो चुका हैं इसको रिन्यू करने का कोई मामला नहीं है। उन्होनें महापंचायत में रखी गई मांगों को लेकर कहा कि सरकार तोडफ़ोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाए। टूटे हुए निर्माणों का सरकार मुआवजा दे, 4500 एकड़ पहाड़ में से 2 हजार एकड़ पीएलपीए फोरस्ट में देकर 2500 एकड़ जोकि ग्रामीणों की है वह गांव के लोगों के इस्तमाल के लिए छोड़ी जाए। सरकार आर्डिनेस लाए और सुप्रीम कोर्ट से राहत दिलवाए। महापंचायत के बाद मुख्यमंत्री जी जनप्रतिनिधियों के साथ केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल जी मिले है उन्होंने आशवासन देते हुए तीन बार गरीब लोग बोल कर कहा था कि इन गरीबों के मकान ना तोड़े जाए ये सुप्रीम कोर्ट से आग्रह सी ई सी के माध्यम से हरियाणा सरकार करेगी इस बात से शंका होती है की हरियाणा के मुखिया जी को पुरी जानकारी नहीं दी गई थी कि तभी उन्होंने कहा कि गरीब लोग बसे हैं उन्हें उजाड़ा नहीं जाएगा। लेकिन 1960 से यहां फैक्ट्रियां लगी पड़ी हैं एतिहासिक गांव अनंगपुर ऐसा गांव है जिसने अपनी सैंकड़ों एकड़ी भूमि तो गुरूकुल को दान दे दी थी। उन्होनें लोगों से आहवान किया अगले हफ्ते एक प्रतिनिधि मण्डल अपने जनप्रतिनिधियों से मिले और पूछे की एक महिना बीत गया है । आपके आशवासन का क्या हुआ। अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो वह शंतिपूर्ण आंदोलन की तैयारी करे। पंचायत की अध्यक्षता अंनगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह नेता जी ने की। इस अवसर पर रणबीर चंदीला ,रजिंदर चपराना ,रघबर भड़ाना सरपंच पाली ,जयहिंद नंबरदार ,देवेन्द्र भड़ाना पूर्व मेयर ,प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ,जसबीर जस्सी सरपच ,पप्पू सरपंच ,ओम भड़ाना पाली ,हरिंदर भड़ाना पार्षद ,एडवोकेट कन्हैया,राजकुमार भड़ाना ,पदम भड़ाना ,अजयपाल सरपंच ,सरदार उपकार सिंह ,अनीशपाल ,रोहताश बिधुड़ी ,योगेश भड़ाना ,सुशील भड़ाना ,धरम भड़ाना ,प्रेम सिंह ठेकेदार ,तल्लू प्रधान,भगवत भड़ाना ,चमन भड़ाना ,महेंद्र भड़ाना ,बाबू भड़ाना ,हरि भड़ाना ,दयाराम प्रधान ,राजेन्द्र नंबरदार ,श्री चंद भड़ाना ,कालू तंवर अनेक मौजिज लोग उपस्थित थे।

Address

Sarita Vihar
Delhi
110076

Telephone

+919540850400

Website

http://www.ndn24.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NDN24 News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NDN24 News Network:

Share