
04/05/2025
सिटी हरिद्वार कोतवाली के आंगन में खड़ी की गई HR नंबर स्कॉर्पियो
💢 शराबी चालक और साथियों के कटे चालान
हरिद्वार पुलिस 🚔 का आगंतुकों को स्पष्ट संदेश-
शराब पीकर की नौटंकी तो सख्त लहजे में सिखाई जाएगी तहज़ीब
बीती रात भीमगौडा से जसवन्त घाट की तरफ बेहद तेजी और लापरवाही के साथ दौड़ रही SCORPIO को कांगडा घाट पर बैरियर लगा रुकवाकर चौकी हर की पैड़ी पुलिस ने जब चैक किया तो वाहन के अंदर बैठे चालक सहित तीनों युवक शराब के नशे में मिले।
मौके पर वाहन को सीज कर चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही दो लोगों के विरुद्व 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
♦️आरोपी चालक-
सोनू राजपुत पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी गुडगांव हरियाणा।
Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Chardham Police Control Room Haridwar Traffic Police #चारधाम #यात्रा